शिक्षा विभाग – CBEO बाल्दी को निदेशालय से नोटिस जारी , जबाव तलब

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

बीकानेर/भीलवाड़ा/ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से निदेशक भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है।

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा (CDEO) ने एक आदेश क्रमांक मुजिशिअभी/भील/22-23/213 दिनांक 01/08/2022 द्वारा भगवत सिंह चुंडावत शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडी (सुवाणा) के संपर्क पोर्टल पर अपना वाद दायर किया गया था।

जिसके फलस्वरूप मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी(CBEO) बनेडा रामेश्वर लाल बाल्दी को जांच अधिकारी नियुक्त किया जाकर प्राथमिक जांच प्रतिवेदन तैयार करने एवं दोषी कार्मिक पाए जाने पर अधिकारी/ कार्मिक के विरुद्ध आरोप पत्र आरोप विवरण पत्र प्रपत्र, अ,ब,स,द तैयार कर दो दिवसीय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा को भेजना था।

WhatsApp Image 2022 10 21 at 10.42.28 AM

लेकिन स्पष्ट निर्देश के बाद भी CBEO बनेडा रामेश्वर लाल बाल्दी ने आरोपी शिक्षक संजय दोसाया व स्टाफ में आपसी समझौता करवाया जिसके कारण शाला अर्थात स्कूल में पुनः सामान्य स्थिति उत्पन्न हुई है एवं नवीन जांच दल का गठन किया गया उक्त कृत्य उच्च अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं निर्देश एवं राज्य आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है जोकि आपके अर्थात CBEO बनेडा रामेश्वर लाल बाल्दी प्रबोधन में लापरवाही का घोतक है।

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस में बताया कि इस संबंध में इस आशय का एक कारण बताओ नोटिस (CBEO) बनेडा भीलवाडा रामेश्वर लाल बाल्दी को जारी करते हुए 25 अक्टूबर तक पदीय दायित्व में हुई लापरवाही का कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही इस नोटिस में चेतावनी दी गई है कि क्यों न (CBEO) बनेडा रामेश्वर लाल बाल्दी के खिलाफ इस लापरवाही एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना पर राजस्थान असैनिक सेवाएं( वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम–1958 के अंतर्गत आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की जाए ।

इसी मामले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झांतल बनेडा के प्रिंसिपल कमल किशोर अजमेरा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है क्योंकि वह भी इस जांच में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनेड़ा रामेश्वर बाल्दी के सहयोगी जांच अधिकारी थे । 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम