Blog

  • फस्र्ट इण्डिया न्यूज से जुडे जियाउद्दीन

    फस्र्ट इण्डिया न्यूज से जुडे जियाउद्दीन

    टोंक। जिले के युवा पत्रकार जियाउद्दीन उर्फ शेरू अब टोंक में फस्र्ट इण्डिया न्यूज का काम देखेगे। कम उम्र में टोंक जिले की पत्रकारिता में अपना नाम रोशन करने वाले जियाउद्दीन इससे पूर्व सहारा समय, इण्डिया न्यूज, समाचार प्लस, जैसे चैनलों में काम कर चुके है। जियाउद्दीन के फस्र्ट इण्डिया न्यूज से जुडने पर पिछले एक माह से जिले की पत्रकारिता जगत में चल रही गहमा गहमी को विराम मिल गया है।

  • संगठन के कार्यकर्त्ता अपना सम्पूर्ण दायित्व इमानदारी से निभाए ताकि पार्टी फिर से सत्तासीन हो सके-डॉ. अखिल शुक्ला

    संगठन के कार्यकर्त्ता अपना सम्पूर्ण दायित्व इमानदारी से निभाए ताकि पार्टी फिर से सत्तासीन हो सके-डॉ. अखिल शुक्ला

    टोडारायसिंह में हुई भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक

     

    टोडारायसिंह (लियाक़त अली )।भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में टोंक जिला प्रभारी डॉ. अखिल शुक्ला ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्त्ता की ताकत ही सत्ता तक पहुंचाने का काम करती है, साथ ही अनुभवी कार्यकत्र्ताओं के अनुभव पार्टी की जीत में सहयोग प्रदान करता है। जिला प्रभारी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्त्ता अपना सम्पूर्ण दायित्व इमानदारी से निभाए ताकि पार्टी फिर से सत्तासीन हो सके।

    उन्होंने कहा कि भाजपा देश को जोडऩे का कार्य करती है, वहीं विपक्षी पार्टियां देश को तोडऩे का काम कर रही है। देश की संसद में एक पार्टी के नेता गरिमा को तोडऩे का काम करते है जो कि उस पार्टी के अपरिपक्व नेता की निशानी है। यह सब देश की जनता देख रही है। भाजपा देश ही नहीं विश्व में सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके कार्यकत्र्ता अनुशासित व जिम्मेदार है। प्रभारी ने सलाह दी कि अनुभवीयों को मनाना चाहिए तथा उनका सम्मान होना चाहिए।

    पार्टी को प्रत्येक कार्यकत्र्ता अंतिम व्यक्ति की छोटी से छोटी बातों को ध्यान देने व अनके कार्य निपटाने पर जोर दिया। प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर बैठकें हो और कार्यवाही को आगे तक पहुंचाया जाए। बैठक में सबसे पहले जिला अध्यक्ष गणेश माहुर ने पार्टी के गतिविधियों की जानकारी दी तथा सरकारी योजनओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने व लाभ पहुंचाने का काम कार्यकत्र्ता को करना होगा। उन्होंने कहा कि फिर से सत्ता में आने के लिए प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना होगा। पंचायत से संसद तक वर्तमान में भी प्रतिनिधि भेजकर टोंक जिले का नाम किया है और अगले चुनाव में भी कार्यकर्ताओ के दम पर टोंक जिले का नाम करने पर जोर दिया।

    जनता के बीच जाकर योजनाओं की जानकारी देकर व्यक्ति का लाभ पहुचाने का कार्य करना होगा। बैठक में टोंक विधायक अजीतसिंह मेहता ने अपनी चिरपरिचित अंदाज में कहा कि जनता के बीच गर्व से जाऐ तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं में कराए गए कार्यो की जानकारी दे। उन्होंने सुराज गौरव यात्रा में अधिक से अधिक कार्यकत्र्ताओं व लोगो, संस्थाओं सहित अन्य को जोडऩे का काम करने पर जोर दिया।

    टोंक विधायक ने कहा कि अंहकार छोडना होगा जिससे पार्टी का हित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी के ८५ लाख सदस्य है, जिसमें ५२ लाख के करीब सत्यापित सदस्य है, और राजस्थान में चार करोड मतदाता है, ७० प्रतिशत से २ करोड ८० लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करते है, एक मतदाता अपने परिवार के तीन मत भी दिलावता है तो राज्य में फिर से अपनी सरकार बनती है। जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि पार्टी का कार्यकत्र्ता अनुशासित होने से भाजपा की सरकार बनेगी। गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में बिना भेदभाव के विकास कार्य किया है, जिससे भाजपा के पक्ष में वातावरण तैयार करने में मदद मिलेगी।

    स्थानीय विधायक ने कहा कि सरकार ने किसानों के ऋण माफी व नदियां को जोडऩे का कार्य की फिर सत्ता में आने जैसा कार्य है। प्रदेेश में फिर से भाजपा को जीतना निश्चित है। वहीं विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि समय व्यर्थ नहीं गंवाते हुए कार्यकत्र्ता अभी से ही चुनावी मैदान में उतर जाएं। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रतिदिन पार्टी के लिए कार्य करने की सलाह दी। निवाई विधायक हीरालाल रैगर ने सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने तथा कहा कि चुनाव कार्यकत्र्ता के दम पर ही जीता जाता है। कार्यकत्र्ता ही पार्टी रीढ़ की हड्डी होता है। बैठक में सफाई आयोग सदस्य दीपक संगत ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन अपने अंदाज में नेरश बंसल ने किया।

    बैठक में जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम डोई, टोंक से प्रधान जगदीश गुर्जर, पूव प्रधान खेमराज मीणा, उपजिलाप्रमुख अवधेश शर्मा, डीआर अजयसिंह बावडी, राजेंद्र पराणा, कमलेश चावला, धमेंद्र सिंह, विष्णु शर्मा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष विकार खान, मोहम्मद असलम, आसिफ नकवी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रवीरसिंह, सतीश चंदेल, मा. मदनलाल, रामअवतार घाटी, टोंक परिपद सभापति लक्ष्मी जैन, वैणी जैन, रमेश गढवाल, रमा चौधरी, यास्मीन, विनोद सांखला, देहात मण्डल अध्यक्ष गजराजसिंह, रामचंद्र गुर्जर, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष बीना छामुनिया, पालिका अध्यक्ष संतकुमार जैन, करूणा निधी शर्मा, दिनेश चौबे, प्रहलाद चांवला, माधो बराला, राजनारायण पारीक, सुनील भारत, किशन गुर्जर, आशिष विजय वर्गीय, नोरत मल नामा, इंदुशेखर शर्मा, मालपुरा सुभाष गालव, इस्लाम देशवाली, उस्मान देशवाली सहित सैकड़ों कार्यकत्र्ता जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी शामिल हुए।
    जिला अध्यक्ष स्वयं ने कार्यकत्र्ताओं को बुलाया।

    अनुशासित पार्टी के अनुशासन का नमूना बैठक में देखने का मिला जब बैठक के बीच ही कार्यकत्र्ता चाय पीने के लिए कुर्सियां छोड़ नीचे चले गए तो जिला अध्यक्ष गणेश माहुर ने कार्यकत्र्ताओं को बुलाते हुए कहा कि बैठक को मकौल बना रखा है। नीचे गए देवली, मालपुरा, टोंक आदि आए कार्यकर्ता वापिस उपर आए। वहीं कई कार्यकत्र्ता सोते हुए नजर आए।

  • समाजसेवी  ने थाना परिसर में लगायें छायादार पौधे

    समाजसेवी ने थाना परिसर में लगायें छायादार पौधे

     

    निवाई । (विनोद सांखला) शुभम केमिकल फैक्ट्री दतवास के संचालक व प्रमुख समाजसेवी घुणाराम यादव ने दत्तवास थाना परिसर में 51 पौधे थाना स्टाफ़ के साथ लगाये । बुधवार की सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही थी ।जितने समय पौधरोपण कार्यक्रम हुआ बारिश की बौछार पड़ती रही लेकिन उत्साह व उमंग कम नही हुआ । यादव का कहना था कि बारिश अपना काम कर रही है हम अपना काम करेंगे । इसी सकरात्मक सोच व भावना से थाना स्टाफ पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुआ ।

    समाजसेवी यादव की पहल की सराहना थाना अधिकारी दतवास उदयवीर सिंह ने की।

    समाजसेवी घुणाराम यादव ने कहा कि भारतीय समाज में वृक्षों का सामाजिक महत्व है। धार्मिक कामों में पेड़ों के फल, फूल, पत्तों तक का पूजन किया जाता है। जिसके पीछे पेड़-पौधों का मानव जीवन से सीधा संबंध स्थापित करता है। धरती पर जब तक पेड़ पौधे रहेंगे। मानव जीवन तभी तक कायम रहेगा। आने वाले समय के लिए हमें स्वच्छ, सुंदर, सुखद पर्यावरण की पहल करने के लिए सबको आगे आना होगा।

    हर व्यक्ति को कम से कम दस पेड़ लगाकर उन्हें तैयार करने का काम करना होगा। तभी हमारा प्रदूषित वातावरण शुद्ध होगा। इस मौके पर दतवास थाना से सहायक उप निरीक्षक बिहारीलाल शर्मा, हेडकॉस्टेबल बी. एम. राजोरिया, मालसिंह, सुरेश चौधरी, कॉन्स्टेबल मीठालाल मीणा, राधाकिशन यादव , मुकेश मीणा, नाहरसिंह गुर्जर, राधामोहन मीणा, रामबिलास शर्मा, धारासिंह मीणा, मुकेश सेन, सुभाष यादव, जीतराम, सुरेश जाट मौजूद रहे ।

  • रेलवे अंडरपास में भरे पानी में डूबे व्यक्ति की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण

    रेलवे अंडरपास में भरे पानी में डूबे व्यक्ति की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण

    कई घंटों से पानी में तैर रहा शव, ग्रामीणों ने रेलवे को बताया मौत का जिम्मेदार

    ✍🏻नवीन वैष्णव

    अजमेर। अजमेर जिले के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र स्थित रतनपुरा सरदारा गांव का रहने वाला 45 वर्षीय किशन काठात रेलवे के अंडरपास में भरे पानी में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक किशन का शव तैरता दिखने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही डीएसपी शिव सिंह सोढ़ा, ब्यावर सदर थानाधिकारी सहदेव सिंह चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने किशन की मौत का जिम्मेदार रेलवे को ठहराया।

    ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में यहां रेलवे फाटक होती थी और पुलिया थी। रेलवे ने अपने स्वार्थ के चलते फाटक को हटा दिया वहीं अंडरपास के गडढ़े को भी खुला छोड़ दिया जिससे हादसों का अंदेशा बना रहता था। आज इस गड़ढे ने एक व्यक्ति की जान ले ली। फाटक बंद होने के कारण भी ग्रामीणों को असुविधा हो रही है। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि जब तक रेलवे के अधिकारी आकर मुआवजे की घोषणा और रेलवे फाटक शुरू करने का आश्वासन नहीं देते तब तक शव को पानी से बाहर ही नहीं निकालने दिया जाएगा। पुलिस के अधिकारियों ने भी ग्रामीणों व परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े बैठे रहे।

    पेशे से ड्राईवर था मृतक

    मृतक किशन काठात इसी गांव का रहने वाला था और जहां हादसा हुआ उससे चंद कदमों की दुरी पर ही उसका मकान था। वह पेशे से ड्राईवर था। परिवार में एक ही कमाने वाला व्यक्ति था। इससे परिवार पर भी आर्थिक संकट गहरा जाएगा। किशन किन परिस्थितियां में अंडरपास में डूबा, फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।

  • बदहाल आंगनबाड़ी में पढने को मजबूर है मासूम

    बदहाल आंगनबाड़ी में पढने को मजबूर है मासूम

    छत टपकती है साहब, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

     

    निवाई । (विनोद सांखला) मासूमो को बचपन की शिक्षा देने राज्य सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन कर रही है मगर इन्ही आगनबाडीयो की बदहाल स्थिति को लेकर अधिकारियो से शिकायत किये जाने के बावजूद इसके सुधार को लेकर कार्यवाही नहीं किया जा रहा है ।

     

    टोंक जिले के निवाई विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़ागाँव के खाजपुरा गांव की आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बद से बदहाल हो चुकी है,बदहाली का आलम यह है कि बारिश के पानी से टपकते छत के नीचे बच्चे पढने को मजबूर है ।गांव खाजपुरा के देवराज गुर्जर व विक्रम गुर्जर ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार सरपंच व ग्राम पंचायत सचिव को अवगत करा दिया पर सरपंच व सचिव की अनदेखी से टपकते छत के निचे बच्चे पढ़ने को मजबूर है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने भी इस गंभीर मामले को लेकर कई बार महिला बाल विकास अधिकारी से शिकायत भी कर चुकी है । मगर इस क्षेत्र की महिला बाल विकास अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही आंगनबाड़ी कर्यकर्ताओ की शिकायत पर कार्यवाही किया जाएगा। प्रदेश में अधिकारियो का बोलबाला है जो जनप्रतिनिधियों की भी परवाह ना कर अपनी मनमानी करते आ रहे है जिसका सीधा-सीधा उदाहरण खाजपुरा की समस्या सर्वविदित होने के बावजूद सुधार के प्रयास नहीं किया जाना है

    आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल, कैसे स्वस्थ्य होंगे नौनिहाल

    नौनिहालों की सेहत को लेकर सरकार फिक्रमंद है। इसके लिए गांव-गांव आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए हैं। पर, हकीकत इसके विपरीत है। दरअसल जिले में संचालित अधिकतर केंद्रों के भवन जर्जर हैं। तमाम केंद्रों के पास तो अपना भवन ही नहीं है। बदहाल केंद्रों में गंदगी के बीच हर पल नौनिहालों की जिंदगी का खतरा बना रहता है। सैकड़ों केंद्र किराए के भवन या फिर परिषदीय स्कूलों में संचालित हो रहे रहे हैं। अव्यवस्थाओं के बावजूद विभाग इनकी सुध नहीं ले रहा है। कुछ केंद्र ऐसे भी हैं जहां भवन बनने के बावजूद केंद्र का संचालन नहीं हो रहा है। तमाम ऐसे भी हैं जहां बुनियादी सुविधाओं का टोटा है। बुधवार को दैनिक रिपोर्टर निवाई के संवाददाता विनोद सांखला ने ग्राम पंचायत बड़ागाँव की आंगनबाड़ी भवनों का जायजा लिया तो कुछ तस्वीर साफ हुई।

  • पाँच लाख परीक्षार्थी मे असमंजस की स्थिति, आरएएस-प्री की परीक्षा 5 अगस्त को करवाकर नए अध्यक्ष उप्रेती अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हैं

    पाँच लाख परीक्षार्थी मे असमंजस की स्थिति, आरएएस-प्री की परीक्षा 5 अगस्त को करवाकर नए अध्यक्ष उप्रेती अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हैं

    ✍🏻पुनीत पाठक
    अजमेर स्थित राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक उप्रेती आरएएस-प्री की परीक्षा 5 अगस्त को करवाकर अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हैं। राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रहे उप्रेती ने 23 जुलाई को अध्यक्ष का पद संभाला है। चूंकि अध्यक्ष का पद पिछले ढाई माह से खाली पड़ा था इसलिए आरएएस-प्री की परीक्षा के प्रश्न पत्र तक तैयार नहीं हुए, जबकि परीक्षा में अब मात्र 11 दिन बचे हैं।

    करीब 900 पदों के लिए पांच लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हालांकि इतनी बड़ी परीक्षा 11 दिन में करवाना चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन फिलहाल इस चुनौती को उप्रेती ने स्वीकार किया है। इसलिए उप्रेती 24 जुलाई को ही जयपुर पहुंच गए। सरकार के बड़े अधिकारियों से विचार विमर्श कर परीक्षा के बारे में निर्णय लेंगे। यदि कोई बड़ी अड़चन नहीं आई तो आरएएस-प्री की परीक्षा 5 अगस्त को ही होगी। परीक्षा के लिए उप्रेती को राज्य सरकार का सहयोग चाहिए। वहीं परीक्षा को लेकर प्रदेश के पांच लाख अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

    आयोग का कोई भी अधिकारी दावे से नहीं कह रहा कि परीक्षा 5 अगस्त को ही हो जाएगी। अभ्यर्थियों को अन्य परीक्षा भी देनी है, इसलिए ज्यादा परेशानी हो रही है। अभ्यर्थियों की निगाहे अब नए अध्यक्ष उप्रेती की काबिलियत पर टिकी हैं। अच्छा हो कि आयोग इस परीक्षा के बारे में जल्द से जल्द निर्णय ले।

  • अजमेर कारखाना दे रहा इंडिया-ब्रिटिश सहयोग की दृढ़ता का परिचय- ज्यौफ वैन

    अजमेर कारखाना दे रहा इंडिया-ब्रिटिश सहयोग की दृढ़ता का परिचय- ज्यौफ वैन

    ✍🏻नवीन वैष्णव,अजमेर

    ब्रिटिश हाई कमीशन के डिप्टी कमीश्नर वैन ने निरीक्षण कर सराही अजमेर कारखाने की कार्यप्रणाली
    ब्रिटिश हाई कमीशन के डिप्टी कमीश्नर ज्यौफ वैन एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अजमेर पहुंचे। उन्होंने अजमेर कारखाना समूह का निरीक्षण किया और यहां की कार्यप्रणाली व ऐतिहासिक महत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

    अजमेर कारखाना समूह के मुख्य कारखाना प्रबंधक आर के मूंदड़ा ने बताया कि डिप्टी कमीश्नर ज्यौफ वैन ने कारखाने का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कारखाने के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी ली और इसमें पूरी रूचि दिखाते हुए प्रसन्नता भी जाहिर की। उन्होंने लोको कारखाना स्थित हैरीटेज हॉल में संग्रहित फोटोग्राफ, दस्तावेज, कलात्मक वस्तुओं को भी बारिकी से देखा और उनके संबंध में जानकारी लेते हुए किए गए प्रयासों की सराहना भी की।

    वैन ने बताया कि दौरा उनके लिए बेहद आकर्षक रहा। उन्होंने हैरीटेज हॉल की पर्यटक बुक में लिखा कि ‘‘अजमेर कारखाना के पास अमूल्य सुविधाएं है, जो इण्डिया- ब्रिटिश सहयोग की दृढ़ता का परिचय कराता है। इस प्रकार की सुविधाओं को यू.के के समतुल्य संस्थान के साथ विकसित कराने के लिए अपना पूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।

  • कुख्यात ईनामी बदमाश वरूण चौधरी व उसके साथी रिमांड पर

    कुख्यात ईनामी बदमाश वरूण चौधरी व उसके साथी रिमांड पर

                          ✒नवीन वैष्णव, अजमेर

    अजमेर के चर्चित रामकेश हत्याकाण्ड का मास्टरमाईंड और कुख्यात ईनामी बदमाश वरूण चौधरी और उसके साथियों को भरतपुर की नदबई थाना पुलिस ने रिमाण्ड पर लिया है। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है।
    नदबई थानाप्रभारी अरूण चौधरी ने बताया कि कुख्यात बदमाश वरूण चौधरी का निगरानी में ईलाज कराने के बाद छुट्टी मिलते ही सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उसके साथी शॉर्प शूटर गौंडा निवासी रमेश चंद जाटव, मुकेश और सतीश को भी गिरफ्तार किया गया है। वरूण चौधरी को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वरूण ने पूछताछ के दौरान कबूला कि सरपंच दलीप हंतरा के कहने पर ही वह शॉर्प शूटर को लेकर हमला करने हंतरा गांव में पहुंचा था। चौधरी ने कहा कि हमले में घायल बिरजू उर्फ बृजेश के पर्चा बयान के आधार पर वरूण सहित सात जनों के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

    दूर का रिश्तेदार है सरपंच

    चौधरी ने कहा कि वरूण ने पूछताछ में यह भी कबूला कि सरपंच दलीप के दूर का रिश्तेदार वरूण है। दलीप पर रंजिश के चलते एक साल पहले अनूप पटवारी के बेटों ने हमला किया था जिससे वह अभी भी चलने फिरने में सक्षम नहीं है। ऐसे में दलीप उनसे बदले की भावना रखता था और इसके चलते उसने वरूण को अनूप पटवारी और उसके बेटां को मारने की सुपारी दी थी।

    मारने के ईरादे से आए थे

    चौधरी की मानें तो वरूण अपने साथ 5 शॉर्प शूटर को लाया था जो तीन उसके साथ कार में सवार थे जबकि दो बाईक पर थे। दोनों बाईक पर सवार शॉर्प शूटर मामला बिगड़ते देख भाग छूटे। वहीं अनूप पटवारी के बेटों ने वरूण व उसके साथियों पर भी जमकर वार किए इससे वह घायल हो गए। चौधरी ने कहा कि ब्रिजेश ने गोली लगने के बावजूद भी वरूण पर सरिए से हमला किया था जिससे वह घायल होकर गिर गया।

    यूपी में काटी फरारी

    थानाधिकारी अरूण चौधरी ने कहा कि रामकेश मीणा की हत्या के बाद से अधिकांश समय वरूण ने फरारी उत्तरप्रदेश में काटी और वहां के बदमाशों को अपने साथ जोड़कर खुद का वर्चस्व बनाया। राजस्थान में कई बार सुपारी लेकर वारदातें भी वरूण ने अंजाम दी।

    प्रोडक्शन वारंट से होगा
    गिरफ्तार

    वरूण चौधरी को नदबई थाना पुलिस के जेल भेजे जाने के बाद अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार करेगी और रामकेश हत्याकाण्ड के संबंध में पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि केवल मात्र वरूण ही इस मामले में अब तक फरार चल रहा है। अन्य एक दर्जन आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं और उनके कब्जे से भी भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

  • नकबजन गिरोह का पर्दाफाश,गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने धरा

    आधा दर्जन से अधिक वारदाते करना कबूली, नकबजनी के औजार बरामद

     

     

    जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने सूने मकानों के ताले तोड़ने वाले नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक वारदाते करना कबूली है और इनसे नकबजनी के औजार भी बरामद किए गए है।

    थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आरिफ उर्फ आसिफ (20) निवासी यूपी , सलमान (19) निवासी सीकर ,आसिफ उर्फ पन्या (19) निवासी सवाई माधोपुर व शोहेल (19 ) निवासी खण्डेला सीकर को गिरफ्तार किया गया है और सभी हाल भट्टा बस्ती इलाके के रहने वाले है। जिन्हे न्यू हॉजी कॉलोनी झोटवाडा में नकबजनी की वारदात करते रंगे हाथ पकड़ा है।

    सभी आरोपियों से इस्तेमाल किए जाने वाले ताला तोडने के औजार व शटर तोडने की रॉड मिले। सभी ने पूछताछ मे झोटवाडा, करधनी ,भट्टाबस्ती, विधाधर नगर सहित अन्य थाना इलाकों में आधा दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदात करना कबूली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, पूछताछ में अन्य वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।

  • चोरी की वारदात के खुलासा को लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठान रखे बंद

    चोरी की वारदात के खुलासा को लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठान रखे बंद

    विधायक के समक्ष कस्बावासियों ने पुलिस प्रणाली पर उठाये सवाल

     

     

    भरतपुर(राजेन्द्र जती )। उपखण्ड डीग के कस्बा जनूथर में रविवार की रात्रि को नदबई रोड पर स्थित गौतम कॉलोनी में दो मकान मालिकों के घर हुई चोरी की वारदात को लेकर जिसमें चोरों ने लाखों की नकदी के साथ जेवरात चुराये।वारदात के खुलासे के साथ चोरों की गिरफ्तारी को लेकर कस्बा के व्यापारिक प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रहे जिसे लेकर व्यापारिक वर्ग में काफी रोष देखने को मिला।व्यापारी वर्ग ने एकजुटता के साथ दुकानें बंद रख चोरी के खुलासे को लेकर लामबंद नजर आये।बंद का व्यापारिक वर्ग के साथ समाज के अन्य समुदायों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं निकटवर्ती गाँवों के लोगों ने भी साथ दिया।इस दौरान बाजार में वीरानी दिखने को मिली।तीन बजे बाद नगर विधायक अनीता सिंह गुर्जर ने पीडित के घर पहुँच परिजनों से मुलाकात की जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात के खुलासे को लेकर फोन के जरिये पुलिसकर्मियों से बात कर टीम गठित करते चोरों को शीघ्र पकडने के प्रति आगाह किया।विधायक के पहुँचते ही पीडितों का दर्द आँसुओं में छलक पडा जो वारदात को अंजाम देने वालों को शीघ्र पकड न्याय दिलाने की गुहार लगाते नजर आये।

    bharatpur

    जब विधायक ने घटना के बारे में पीडित की पत्नी से जानकारी ली तो वो विलख पडी और बर्बस ही उसकी जुबाँन से निकल पडा आखिर उन चोर उच्चकों ने किस कसूर की हमें सजा दी।विधायक ने मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज बद्री प्रसाद से पुलिस कार्यवाही की जानकारी ली जिस पर उन्होंने चोरों को शीघ्र पकडने के साथ वारदात का खुलासे होने की बात विधायक के समक्ष कही।वहीं वारदात को लेकर कस्बावासियों का रोष दिखने को मिला जिसमें उन्होंने पुलिस प्रणाली की निष्क्रीयता के साथ उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाये।कस्बा में नफरी बढाने के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा रात्रि गश्त करने की माँग की।

     

    पीडित के पुत्र ने प्राथमिकी के वक्त पुलिसकर्मियों के द्वारा किये व्यवहार का दु:खडा विधायक के समक्ष रखा जिसे लेकर विधायक ने उचित कार्यवाही करने की बात कही। उधर भ्रष्टाचारी विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता ने चोरों के शीघ्र गिरफ्तार न होने पर अनशन की चेतावनी दी

     

    ।देर शाम जिला परिषद सदस्य एवं किसान नेता नैम सिंह फौजदार भी कस्बा पहुँचे जिन्होंने क्षेत्र के साथ जिले में हो रहीं लूट,चोरी,नकब्जनी जैसे जघन्य अपराधों की भर्त्सना की।लोग घरों में भी सुरक्षित नहीं जिसे चिंन्तनीय करार देते वर्तमान भाजपा सरकार के कुशासन को कोसते वारदात पर दु:ख जताया।नैम सिंह फौजदार ने बुधवार को प्रतिनिधि मण्डल के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकत कर चोरी का शीघ्र खुलासे करने बात कहते ऐसा नहीं होने पर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी।

  • सदी का सबसे लंबा चन्द्रग्रहण, शुभाशुभ योग 27 को

    सदी का सबसे लंबा चन्द्रग्रहण, शुभाशुभ योग 27 को

    104 वर्ष बाद बना है यह संयोग

     

     

    टोंक । आषाढ़ शुक्ला पूर्णिमा शुक्रवार 27 जुलाई को रात्रि11.54 बजे से शुरू होने वाला खडग्रास चन्द्र ग्रहण सदी का सबसे लंबा चन्द्रग्रहण होगा। जिसका मोक्षकाल 28 जुलाई को सूर्य उदय पूर्व3.49 बजे होगा। ग्रहण का प्रारंभ रात्रि 1 बजे समाप्त रात्रि 2.44 बजे होगा। खगोल विद्वों के अनुसार यह योग 104 वर्ष के बाद बन रहा है। अधिकतर चन्द्रग्रहण 1 या डेढ़ घंटे का होता है।

    किन्तु इसकी अवधि 3 घंटा 55 मिनिट की होगी। इससे पूर्व 16जुलाई 2000 में भी ऐसा ही ग्रहण लगा था। यह ग्रहण सम्पूर्ण भारत के साथ-साथ एशिया, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, यूरोपीय देशों, उत्तरी दक्षिणी, अमेरिका, हिन्द महासागर, अटलान्टिक, महासागर में दिखाई देगा।

    ग्रहण का सूतक तीन प्रहर अर्थात नो धण्टे पूर्व दोपहर 2.54 बजे से प्रारम्भ होगा । भद्रा दिन में 12.33 बजे तक पाताल लोक की है जो शुभ है। इस दिन गुरू पूर्णिमा का उत्सव कथा, गूरू पूजन आदि सूतक से पूर्व ही कर लेना चाहिये। निर्णय दिपिका में लिखा है कि कम से कम एक प्रहर अर्थात तीन धण्टा तक तो सभी सूतक यम नियमादि का पालन करना चाहिए।

    मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान के निदेशक बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि 27 जुलाई की रात्रि 11.54 बजे शुरू होने वाले खडग्रास चन्द्रग्रहण के समय चन्द्रमा उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में स्वामी सूर्य अद्र्वरात्रि 12.33 बजे तक विचरण करेगा। उसके बाद अभिजीत एवं श्रवण नक्षत्र में स्वामी चन्द्रमा मकर राशि, स्वामी शनि में विचरण करेगा। उस अवधि में चन्द्रमा केतु मंगल के साथ मकर राशि में विचरण करेगा। जिन पर सूर्य बुध राहू की सप्तम दृष्टि पड़ रही हैं एवं गुरू के केन्द्रीय प्रभाव में है। जिनके योग से जलीय जीवों राजनीतिज्ञों निम्र वर्ग कर्मचारियों औषधी निर्माताओं को मध्यम है।

    धान्यादि के साथ-साथ चांदी, मोती, चावल, चीनी, सफेद वस्त्रों में तेजी रहेगी।
    ग्रहण का फल उत्तराषाढ़ा, श्रवण, नक्षत्र एवं मकर राशि वालों को अशुभ है। मेष, सिंह, वृश्चिक मीन राशि वालों को शुभाशुभ फल मिलेगें । वृष, कर्क, कन्या, धनु राशि वालों को मध्यम फल मिलेगें । मिथुन, तुला, मकर, कुंभ राशि वालों को न्यूनतम फल मिलेगें। सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान घर में ही रहना चाहिए। जिससे ग्रहण की छाया गर्भ पर नही पड़े।

    बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि ग्रहण प्रारम्भ से पूर्व वस्त्रों सहित स्नान करना मध्य में हवन पूजा पाठ करना, ग्रहण वेध समय में अन्न, वस्त्र, धन, स्वर्ण का दान करने का फल, सर्वभूमि दान के समान हजार गुना माना गया है ।

    सूतक अवधि में बच्चों एवं वृद्व रोगियों को छोडक़र ,अन्यों को भोजनादि, शयन शुभ कार्य आदि नहीं करने चाहिए । सूतक पश्चात सफेद व लाल वस्तुऐं हरा चारा दान आदि करना चाहिए जिससे अशुभ फलों में कमी, शान्ति व कष्ट निवारण हो ।

     

    babu lal shartri,tonk

    बाबूलाल शास्त्री,निदेशक , मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान

     

  • माहेश्वरी महिला मण्डल शहर टोंक द्वारा स्कूल ड्रेस वितरण

    माहेश्वरी महिला मण्डल शहर टोंक द्वारा स्कूल ड्रेस वितरण

    टोंक। माहेश्वरी महिला मण्डल शहर टोंक द्वारा आज पुरानी टोंक रतलाम वालो की कोठी स्थित कोहना स्कूल में गरीब परिवार के विधार्थियो को 35 स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया ।

    अध्यक्ष अलका भण्डारी ने बताया की कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे के समक्ष विशेष सहयोगी डॉ गीता माहेश्वरी एवं मीना तोषनीवाल द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। स्कूल की प्रिंसिपल एवं अध्यापिकाओ ने सभी सेवा भावी बहिनों का माला पहना कर अभिनन्दन किया।

    mahashwari 01

    स्कूल ड्रेस पाकर किशोर विद्यार्थियों के चेहरे चमक उठे इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल शहर टोंक की डॉ गीता महेश्वरी,मीना तोषनीवाल ,अध्यक्ष अलका भण्डारी,महामंत्री मोनिका अजमेरा , चन्द्रकान्ता कहालिया ,अनिता मूंदड़ा,संतोष जाजू,सरोज तोतला ,मधु तोषनीवाल,जानकी कहालिया,संतोष बाहेती,सोहिनी  मूंदड़ा ,मधु बाहेती आदि सेवा भावी महिलाओं ने 35 स्कूल ड्रेस का वितरण किया ।

    इस अवसर पर स्कूल में खराब पड़े वाटर कूलर की रिक्वेस्ट स्कूल प्रशासन द्वारा किये जाने पर महेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष अलका भण्डारी ने 2500₹ तुरंत इस वाटर कूलर की मरम्मत के लिए भेंट किये।

  • अन्तर्राज्यीय ऑनलाईन ठग गिरोह का पर्दाफाश, राशि दोगुनी करने का झांसा देकर करते थे ठगी

    अन्तर्राज्यीय ऑनलाईन ठग गिरोह का पर्दाफाश, राशि दोगुनी करने का झांसा देकर करते थे ठगी

     

    करोड़ो रूपयां का ऑनलाईन ठगी प्रकरण

     

     

    टोंक (फिरोज़ उस्मानी)टोडारायसिंह थाना निवासी बालूराम शर्मा के साथ हुई करोड़ो रूपयां ऑन लाईन ठगी प्रकरण में टोंक जिला पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। ठग गिरोह के सरगना सागर सहित छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपितों से पूछताछ जारी है, आरोपितों से पूरे देश में ठगी करने के कई और मामले खुलने की संभावना है। ये गिरोह लोगों को ऑन लाईन राशि दूगनी करने का झांसा देकर करोड़ रूपयां ठगते थे।

     

    जिला पुलिस अधीक्षक योगेश दाघीच ने बताया कि थाना टोडारायसिंह बाबूलाल शर्मा निवासी गोलेड़ा ने 15 जून को मामला दर्ज कराया कि बीमा पॉलिसी की राशि दोगुना करने के नाम पर एक कम्पनी ने 1 करोड़ 31 लाख रूपयां की राशि ऑनलाईन ठगी की गई है।

    मामले को आईटी एक्ट में दर्ज कर टोंक के साईबर अपराधों के अनुसंधान के लिए थाना सदर में जांच के लिए सोंपा। इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश दाघीच ने एक टीम का गठन किया। इसमें दयाराम चौधरी, सुरेश चावला, राजेन्द्र सिंह, अमर सिंह प्रेमचंद गुर्जर, राजेश, आशाराम चौधरी, अमन बैंसला आदि टीम में शामिल थे।
    दिल्ली व उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार

    पुलिस टीम ने दिल्ली व उत्तरप्रदेश में विभिन्न स्थानों पर निवास करने वाले गहनता से तलाश शुरू की गई। इसमें पुलिस को दिल्ली व उत्तरप्रदेश से ठगी के विकास कपूर उर्फ विशाल गोयल उर्फ सुहेल पुत्र सुरेन्द्र कपूर निवासी दिल्ली, सागर यादव पुत्र खामोश लाल यादव निवासी दिल्ली, अमित पुत्र हरशरण सिंह यूपी, अतुल कुमार पुत्र महेन्द्र चंद कश्यप निवासी दिल्ली, जिवेश कुमार झा पुत्र गोपीकांत झा निवासी यूपी, ललित कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ ने आरोपितों ने ऑनलाईन ठगी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों से फर्जी बंैक खाते खुलवाने सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए।

    एैसे करते थे ठगी

    ठगी के सरगना सागर ने इश्योंरेस पॉलिसी, लक्की ड्रा/लाटरी व बीमा पॉलिसी का दिल्ली में एक फर्जी ऑफिस खोला हुआ है। जहां से पूरे देश में अपना नेटवर्क चलाता था। इसके इस नेटवर्क में पांच और लोग शामिल थे। इसमें से विशाल नामक व्यक्ति फर्जी अंकाउट बनाने व डेटा प्रोवाईड कराने में मास्टर माईंड है, जो किसी भी इंशोयेरेस कम्पनी से डाटा खरीद लेता था। डाटा प्रोवाईड करने के काम में विशाल का साथ जिवेश देता था। नरेश, अमित, अतुल व जिवेश चारों लोगों का कार्य ऑनलाईन कॉलिगं करने का था। लोगों को कॉल करके राशि दोगुना करने की लालच देते थे। जो इनके झासें में फंस जाता था, उससे मोटी रकम अपने अन्य फर्जी खातों में डलवाकर ठग लेते थे।

  • पुलिस ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर से हुई लूट का खुलासा किया

    पुलिस ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर से हुई लूट का खुलासा किया

    जयपुर। शिप्रा पथ थाना इलाके में तीन माह पूर्व बिना पुलिस सत्यापन के घर के काम-काज के लिए रखी नौकरानी ने ही रिटायर्ड बैंक अधिकारी केके गुप्ता के परिवार को बंधक बना कर पन्द्रह लाख की लूट की थी।

    जिला पुलिस ने सोमवार को गाजियाबाद यूपी से सरगना रईस ,नौकरानी समेत तीन को गिरफ्तार कर कार व नकदी बरामद की है। तीन सौ ग्राम सोना व सात किलो चांदी लेकर उनका एक साथी अब भी फरार है।
    डीसीपी साउॅथ विकास पाठक ने बताया कि शिप्रापथ स्थित 10-बी निवासी केके गुप्ता के घर हुई लूटपाट मामले में मुख्य सूत्रधार उनकी नौकरानी, प्रिया साहू उर्फ परवीन खातून थी।

    उसने अपने साथी रईस व अन्य दो के साथ मिल कर पहले चार माह तक रैकी की। उसके बाद 19 जुलाई की रात नौकरानी की मदद से घर में दाखिल हुए और गुप्ता, उसकी पत्नी व पोती को बंधक बना कर पन्द्रह लाख के जेवरात व ढाई लाख रुपए समेट कर गुप्ता की कार से ही फरार हो गए थे।

    पुलिस जांच में कार के नंबर व लूट के ले जाए गए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस दल ने गाजियाबाद से तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी लूट का सोना व नकदी लेकर फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है।

    पुलिस ने बताया कि तलाकशुदा परवीन खातून कलकत्ता की रहने वाली है।

    एक पुराने मोबाइल खरीदने के बाद उसमें मिले नंबर से रईस से दोस्ती हुई। उसके बाद काम की तलाश में एजेंसी के मार्फत जयपुर गुप्ता के घर आ गई। यहां आने के बाद गुप्ता परिवार के पास संपति होने की आंशका में वृद्व दंपति को देख कर उसके दिमाक में लूट की योजना बनी। उसके बाद उसने रईस व उसके साथियों के साथ मिल कर वारदात कर दी।

    वारदात का तरीका:

    आरोपित परवीन खातून फर्जी आईडी बनाकर प्रिया साहू के नाम से घरो में नवजात शिशु की देखरेख का काम करती थी ।

    जिसको मकान मालिक द्वारा जयपुर सर्वेन्ट सेन्टर के प्रोपराईटर फईम खान के मार्फत घर पर काम के लिए रखा था। जिससे एक अन्य आरोपित युवक द्वारा मोबाइ ल से बातचीत के जरिए दोस्ती गांठी तथा अपने बारे में पूरा बताया और उससे शादी का वादा किया ।

    प्रिया से मिलने अपने साथियों के साथ जयपुरआया व उसको विश्वास दिलाने के लिए उसको अंगुठी पहनाकर गया व मकान की रेकी करके गया ।

    जानकारी के अनुसार आरोपित युवक अकेला घर में आया व बाकी साथियों ने बाहर से कॉलोनी की रैकी व आने जाने के रास्तों की जानकारी लेते रहे। आरोपितों ने वारदात से पूर्व घर मे ंकौन-कौन है व कितने बजे कंहा कंहा सोते है तक की सारी जानकारी ली।

    आरोपितों ने पूर्व नियोजित प्लानिंग के तहत रात्रि मेंकरीब 2 बजे प्रिया नियोजित प्लानिंग के अनुसार घर का मैनगेट खुला रखा।

    आरोपितो ने घर में घुसकर मकान मालिक व उनकी पत्नि के हाथ-पांव बांधे और 9 माह की पोती को चाकू से जान से मारने का भय दिखाकर वारदात को अंजाम दिया ।

  • एक ही पांडाल में 37 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

    एक ही पांडाल में 37 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

    130 कार्यकताओ व योगदान करताओ को किया सम्मानित

    निवाई, चाकसू । (विनोद सांखला) सर्वधर्म का सामूहिक विवाह न्यू जाग्रति सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से सीतला डूंगरी पर तृतीय विवाह में 37 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे ।

     

    संस्था के प्रवक्ता सुरेशकांस्या ने बताया कि बताया वर-वधुओ को घर आपूर्ति के सामान व 50 वर्ग गज का प्लाट कन्या के नाम का पट्टा व विवाह प्रमाण पत्र संस्था की ओर से नवदम्पतियो के आशिर्वाद समारोह के दौरान दिया गया ।

    संस्था के प्रवक्ता सुरेशकांस्या ने बताया कि जोड़े प्रदेश भर के – कोटा,भीलवाड़ा,उदयपुर, टोंक,सवाईमाधोपुर व कई जिलो से विभिन्न धर्मो के लोगो ने ही पांडाल में नवदम्पतियो के परिणय सूत्र में बंधने के अनूठे आयोजन की सराहना की।

     

    समारोह में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल बड़ोदिया, महामंत्री सियाराम स्वामी ने मंचासीन अथितियों का सम्मान माला व साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मान ।समारोह में प्रमुख रामनारायण मीणा, डॉ.अंबडेकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के महामंत्री अनिल गोठवाल, पार्षद रामनिवाश जोनवान,प.स.सदस्य कैलाश नागरवाल,पिंकी बुहाडिया, बैरवा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कजोड़मल बैरवा ,बाबूलाल महुआ ,कजोड़ मल बीची ,महिला हत्याचार निरोधक संस्था की महामंत्री रेखा शर्मा,व सुमन कुमावत,हरिराम नागरवाल, सहित कई गणमान्य नागरिकों ने सिरकत कर सामाजिक कार्यकर्ता,पप्पूसिंह खारवाल,राजूलाल बेनीवाल,सुनील चौधरी,मदन लाल टाटिवाल,पिंटू नागरवाल,कुमारी रानी,कुमारी पूजा,नीरू शर्मा ,हंसराज आवड़ा,आदि सहित 130 कार्यकताओ को किया सम्मानित ओर नव दाम्पत्य जीवन की कामना करते हुए आषीर्वाद दिया।

    सामरोह के दौरान कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया । मंच का संचालन एडवोकेट रामअवतार बैरवा ने किया।