फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में 02 वन परिक्षेत्र अधिकारी हटाये गये

Dr. CHETAN THATHERA

दंतेवाड़ा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले में त्वरित कार्यवाही करते वन विभाग ने गीदम वन परिक्षेत्र अधिकारी सुकदास नाग व बारसूर वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहनदास मानिकपुरी को  वर्तमान पद से 17 नवम्बर को जारी आदेश के तहत हटा दिया है।

मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने आदेश क्रमांक 2020/907 के तहत कार्यवाही करते हुये वन परिक्षेत्र अधिकारी गीदम सुकदास नाग को उनके पद परिक्षेत्र अधिकारी से हटाते हुये उन्हें प्रशासनिक दृष्टि से विशेष कर्तव्य दंतेवाड़ावनमंडल दंतेवाड़ा में पदस्थ किया है।

उल्लेखनीय  है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी 267 जाति प्रमाणपत्र छानबीन समिति केजांच के बाद फर्जी पाये गये और इसे सामान्य प्रशासन विभाग ने गंभीर मानते विभागप्रमुखों को निर्देशित किया था कि इन सरकारी सेवकों पर सेवामुक्त करने कीकार्यवाही करे। साथ ही न्यायालय द्वारा जिन लोगों ने स्थगन प्राप्त किया है उन्हें किसी भी महत्वपूर्ण दायित्व में न रखा जाये।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम