Blog

  • पैदल यात्रियों के लिए भंडारा शुरू, चाय, पानी , भोजन की निशुल्क व्यवस्था

    पैदल यात्रियों के लिए भंडारा शुरू, चाय, पानी , भोजन की निशुल्क व्यवस्था

     

     

    निवाई  (विनोद सांखला)। हर वर्ष की भांति बाबा रामदेव जी भंड़ारा पदयात्रियों के लिए उपतहसील दतवास के बन्सीपुरा गांव वासियों की ओर से लालसोट हाइवे इंडियन पेट्रोल पंप के पास भंडार का शुभारंभ सोमवार को किया गया। दूसरे दिन मंगलवार को भंडारे में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किग जनर्लिस्ट (ifwj पत्रकार संघ) उपतहसील दतवास अध्यक्ष विनोद सांखला बड़ागाँव एवं दतवास क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी बद्री गुर्जर मोठूका ने रामदेव महाराज की पूजा अर्चना की ।

    बंशीपुरा ग्रामवासियों ने भंडारा के शुभारंभ के दूसरे दिन आये हुए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । रोशन मीना ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से समस्त ग्रामवासियों की ओर से रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन, नाश्ता, आवास की व्यवस्था के लिए भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी भंडारा शुरू किया गया है। भंडारे का शुभारंभ कन्याओं को भोजन कराकर किया गया भंडारे में गांव के रोशनलाल मीना,वार्ड पंच रामअवतार मीना, कैलाश मीणा, शंकर मीना, रमेश मीणा, गणेश मीणा , सीताराम मीना, मनराज मीना, जयराम मीना सहित कई लोग उपस्थित थे।

  • ट्रेन की टक्कर से एक की दर्दनाक मौत और  तीन घायल

    ट्रेन की टक्कर से एक की दर्दनाक मौत और तीन घायल

     

     

    भरतपुर (राजेन्द्र जती)।भरतपुर जिले के  डीग थाना क्षेत्र के गाँव बहज में एक ट्रेक्टर ट्राली वहां से गुजरती ट्रैन से टकरा गई  जिसमे एक महिला व् एक व्यक्ति की मौत हो गयी व् तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

    बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस  ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और गंभीर घायलों को डीग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है ।

    हादसा उस समय हुआ जब बहज गाँव निवासी एक परिवार के कुछ लोग व् महिला ट्रेक्टर ट्राली में पशुओं के लिए अपने खेतों से चारा काटकर ला रहे थे । तभी जब मानव रहित रेलवे क्रासिंग को ट्रेक्टर ट्राली पार कर रहा था तभी वहां से आ रही ट्रैन उससे जा टकराई ।

    हादसा इतना भयानक था की ट्रेक्टर ट्राली ट्रैन की टक्कर से काफी दूर जाकर टुकड़ों में जा गिरा और मृतकों के शव क्षत विक्षत अवस्था में जा गिरे जिनको इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है ।

    जानकारी के मुताविक मृतक गुड्डी देवी और बनवारी एक ही परिवार के सदस्य है जो अपने ट्रेक्टर ट्राली में खेतों से चारा भरकर ला रहे थे । घटना के बादपूरे गाँव में शोक का माहौल व्याप्त है । मथुरा-अलवर रेलवे मार्ग जो डीगके बहज गाँव से होकर गुजरता है ।

  • Raje  की राजस्थान गौरव यात्रा का दूसरा चरण  16 अगस्त से भरतपुर संभाग  शुरु होगा

    Raje की राजस्थान गौरव यात्रा का दूसरा चरण 16 अगस्त से भरतपुर संभाग शुरु होगा

     

     

    भरतपुर।  प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का
    दूसरा चरण आगामी 16 अगस्त से भरतपुर संभाग मुख्यालय के सवाई माधोपुर जिले के गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगी और उसी की तैयारियों  को लेकर भरतपुर संभाग मुख्यालय के सभी जिलों में प्रदेश के मंत्री डेरा डाले हुए हैं और  गौरव यात्रा के संबंध में पार्टी के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से समनवय  बनाते हुए सभास्थल रैली रोड शो आदि के लिए जगह और सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श में लगे हुए हैं।

    इसी व्यवस्था को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा  भरतपुर पहुंचे जहां उन्होंने भुसावर नगर डीग कुम्हेर कामा आदि जगह पर यात्रा के संबंध में कार्यकर्ताओं से बातचीत की और सर्किट हाउस में  मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि 17 अगस्त को राजस्थान गौरव यात्रा महुआ के रास्ते भरतपुर जिले के भुसावर कस्बे में प्रवेश करेगी चुनावी रथ का भुसावर छोकरवाड़ा हलेना सहित नदबई में भव्य स्वागत होगा और उसी दिन रात्रि को गौरव यात्रा भरतपुर शहर में प्रवेश करेगाी 17 अगस्त की रात्रि में मुख्यमंत्री सहित पूरा लवाजमा भरतपुर में ही विश्राम करेगा।

    पार्टी सूत्रों की अगर मानें तो 18 अगस्त को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के चलते चुनावी रथ 18 अगस्त को भी भरतपुर में ही रहेगा 19 अगस्त को सुबह भरतपुर जिले के आराध्य देव बिहारी जी के दर्शन करने के बाद रथ यात्रा भरतपुर शहर में मुख्यमंत्री का  रोड शो होगा और उसके बाद रथ यात्रा कुम्हेर, डीग , नगर, कामा ,में आम सभा होगी और रात्रि को भरतपुर लौट कर विश्राम करेंगी 20 अगस्त को यह गौरव यात्रा बयाना के रास्ते धौलपुर जिले के बसेड़ी में प्रवेश करेगी इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री भगवान दास  शर्मा मुकेश सिंघल, अशोक सिंघल एडवोकेट सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • पुलिस ने प्रोपट्री कारोबारी को अपहणकर्ता से छुड़वाया और बदमाशों को दबोचा

    पुलिस ने प्रोपट्री कारोबारी को अपहणकर्ता से छुड़वाया और बदमाशों को दबोचा

    पुलिस ने किया पीछा तो की फायरिंग कर भागने का प्रयास

    प्रोपट्री कारोबारी राजेंद्र सिंघल

    जयपुर। सोमवार शाम को टोंक रोड स्थित जय जवान कॉलोनी से कार सवार हथियार बंद बदमाशों ने प्रोपट्री कारोबारी का अपहरण कर लिया। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी के दौरान बदमाशों ने जमवारामगढ़ थाना पुलिस पर फायरिंग भी की। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को दबोच कर प्रोपट्री कारोबारी को उनकी चंगुल से सकुशल मुक्त करवा लिया। पुलिस के अनुसार जय जवान कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंघल शाम करीब सात बजे घर के पास से कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया।

    बदमाश उसे अगवा कर आगरा रोड पर ले गए और वहां से राजेंद्र के फोन से कॉल कर उसके परिजनों से तीस लाख रुपए की फिरौती मांगी।
    परिजन फिरौती लेकर आगरा रोड पर पहुंचे तो बदमाश उन्हें देखकर भाग निकले। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस में खलबली मच गई।आनन-फानन में पुलिस ने जयपुर शहर में नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी के दौरान रामगढ़ बांध के पास रात करीब एक बजे जमवारामगढ़ थाना पुलिस को बदमाशों की कार नजर आई।

    इस पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। फायरिंग करने के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया, लेकिन बदमाश राजेंद्र को लेकर भाग निकले। इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया और तीन घंटे के प्रयास के बाद रामगढ बांध के पास से ही घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच कर राजेंद्र को चंगुल मुक्त करवाया लिया। फिलहाल इस मामले में हंसराज के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

    एसपी ग्रामीण अजयपाल लांबा ने बताया कि बदमाशों ने प्रोपट्री कारोबारी को फोन कर मिलने बुलाया था। अपहरण मामले में कुख्यात बदमाश हंसराज व उसकी गैंग के सदस्यों को दबोच लिया गया है। बदमाशों के पास से कुछ हथियार भी जब्त कर लिए गए है।

    बदमाश प्रोपट्री कारोबारी को लेकर घूमते रहे और शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर ले गए। कारोबारी का घर के पास से अपहरण करने के बाद बदमाशों ने बजाज नगर, मालवीय नगर, खोहनागोरियान, कानोता, बस्सी, ट्रांसपोर्ट नगर, सहित करीब सात थानों की सुरक्षा घेरा को तोड़ दिया।

  • चोरों ने नहीं बख़्शा अब प्रदेश महामंत्री को ले गए कार का शीशा नकदी व सामान

    चोरों ने नहीं बख़्शा अब प्रदेश महामंत्री को ले गए कार का शीशा नकदी व सामान

     

    जयपुर। जयपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर खड़ी प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों द्वारा सूटकेश चुराने ले गए । वारदात के दौरान सूटकेश में 10 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल सहित आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    जांच अधिकारी एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि जगदीश प्रसाद यादव निवासी मुरलीपुरा हाल प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान ने मामला दर्ज करवाया कि 13 अगस्त की दोपहर को उसने भाजपा कार्यालय के बाहर अपनी कार खड़ी की और अन्दर काम से चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो देखा कि उसकी कार का शीश टूटा हुआ था और कार में रखा एक सूटकेश गायब मिला। जिसमें 10 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

    उधर जवाहर सर्किल थाना इलाके में भी बदमाशों ने एक कार का शीशा तोड़ा और कीमती सामान चुरा कर ले गए।

    हैड कास्टेबल प्रेम सिंह ने बताया कि मुरारी शर्मा मुक्तानंद नगर बाजार नगर के रहने वाले ने मामला दर्ज करवाया कि वह 12 अगस्त को थाना इलाके में स्थित गौरव टॉवर गया था। जहां उसने अपनी कार खड़ी की और गौरव टॉवर चला गया। वापस लौटा तो देखा कि किसी ने उसकी कार का शीशा तोड़ा और किमती सामान चुरा कर ले गए।

  • आमेर में सतीश पूनिया का भारी विरोध भाजपा कार्यालय में हंगामा

    आमेर में सतीश पूनिया का भारी विरोध भाजपा कार्यालय में हंगामा

     

    पिछली बार चुनाव हारे भाजपा के प्रवक्ता सतीश पूनिया की दावेदारी को लेकर अब विरोध के स्वर उठने लगे हैं

     

    जयपुर । विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही भाजपा में टिकट की मारामारी भी सामने आने लगी है आमेर विधानसभा क्षेत्र से पिछली बार चुनाव हारे भाजपा के प्रवक्ता सतीश पूनिया की दावेदारी को लेकर अब विरोध के स्वर उठने लगे हैं इसको लेकर सोमवार को भाजपा मुख्यालय में भारी हंगामा हो गया। सतीश पूनिया के विरोध में क्षेत्र से आए लोगों मैं अपनी बात प्रदेश पदाधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की तो इसकी सूचना पर उनके समर्थक वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गई हालांकि बाद में उच्च पदाधिकारियों की दखल के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए।

    गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनाव में सतीश पूनिया की हार के बाद अचरोल में हुई पार्टी की बैठक के मतभेदों के चलते भाजपा कार्यालय में यह हंगामा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2013 में चुनाव हारने के बाद हुई बैठक में सतीश पूनिया ने कहा था कि आमेर से दावेदारी करनेवाले किसी भी प्रत्याशी को टिकट नहीं लेने देंगे। इसके बाद क्षेत्र में पुनिया के विरोध में भाजपा नेता लामबंद हो गए और पूनिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

    इधर आमेर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे नेताओं की सूची लगातार लंबी होती जा रही है। यहां अब तक सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे नीलम कुंतल के साथ ही अब बलराम धुत मधु शर्मा राजेंद्र यादव व अन्य नाम भी सामने आ रहे हैं हालांकि इनमें अभी भी नीलम कुंतल का नाम सबसे आगे चल रहा है। सोमवार को भाजपा कार्यालय में हुए हंगामे के पीछे आमेर के असंतुष्ट नेता माने जा रहे हैं जिनका नेतृत्व बलराम दूत ने किया।

    सूत्रों का मानना है कि सतीश पूनिया की गिरती साख के चलते पार्टी आलाकमान को अन्य नामों पर भी विचार करना पड़ सकता है। मुनिया की विरोध में हाल ही में Facebook पर वार भी छिड़ गया है वह भी बड़ा अब सोशल मीडिया के माध्यम से सतीश पूनिया का विरोध जता रहा है।

  • 125 बालिकाओ को मिला निशुल्क साइकिलो का उपहार

     

     

    मालपुरा। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज निशुल्क साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया।समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष सपना जैन, उपाध्यक्ष पुरुषोंतम सेनी, बीजेपी अध्य्क्ष दिनेश विजय, गोविन्द नारायण विजय, प्रधानाध्यापक वीना वेदी ने स्कूल की कक्षा नो की 125 छात्राओ को साइकिल वितरण किया।बालिकाओ की खुशी का कोई ठीकाना नहीं रहा। अतिथियो ने सरकार की साइकिल व इसकुटी योजना को बालिकाओ के लिए वरदान व मील का पत्थर बताया।

  • शिक्षा एंव व्यवसाय

    शिक्षा एंव व्यवसाय

     

    बाबूलाल शास्त्री

    किसी भी व्यक्ति की जन्मपत्रिका में जन्मांग, चंद्र चक्र, नवमांश आदि षोडशवर्ग, विभिन्न दंशाए, गोचरग्रह आदि मिलकर उसके भाग्य को सूचित करते है, लेकिन स्थूल रूप से जन्मंाग एंव नवमांश को लेकर ही हम शिक्षा एंव कैरियर पर विचार करते है । दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होते ही विषय निर्धारण समस्या बन जाती है । पंचम भाव को विधा का स्थान माना जाता है , लेकिन द्वितीय, पंचम, नवम, दशम, एकादश के साथ ही चतुर्थ एंव द्वादश भाव भी विधा एंव ज्ञान के कारक भाव होते है ।

    शिक्षा की दृष्टि से विज्ञान संकाय के लिए सूर्य, शुक्र, चंद्र एंव मंगल कारक होते है । इसी संकाय में तकतीकी या गणित के लिए बुध महत्वपूर्ण है । अतः इन ग्रहों और भावों बे बलवान होने कपर जातक को विज्ञान दिलाना उचित है । जन्मंाग चक्र में बुध, शनि एंव केतु प्रबल हो तो वाणिज्य दिलाना लाभदायक है । चंद्र, शनि, गुरू, सूर्य एंव राहु कला संकाय में लाभदायी है ।

    ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली, चंद्र कुंडली या सूर्य कुंडली में दसंवा एंव तीसरा भाव रोजगार व पराक्रम का माना जाता है । दसवें भाव का स्वामी नवमांश कुंडली में जिस ग्रह को राशि में बैठा हो, जातक उस ग्रह के अनुरूप कैरियर अपनाता है ।
    जैसे – सूर्य होने पर चिकित्सक बहुमूल्य धातु एंव रत्नों का काम, कृषि कर्म, अनाज का व्यापार ।

    चंद्रमा के होने पर जल के नजदीक का व्यवसाय, मोती-मंूगा का व्यापार, समुद्री जहाज, नौसेना, स्त्रियों से सम्बन्धित कार्यो से लाभ, खेती, दलाली, कमीशन एंजेट ।
    मंगल होने पर भूमि-भवन, रियल एस्टेट, उधोग-धंधे, बिजलीघर के उत्पाद केंद्र, शल्य चिकित्सा, प्रशासनिक पद, सेना, पुलिस ।
    बुध होने पर इंजीनियर, लेखक, कवि, गीतकार, कम्प्यूटर आॅपरेटर, मूर्तिकला, आर्किटेक्ट, लेखाकार ।

    गुरू होने पर अध्यापक, प्रोफेसर, प्रवचनकर्ता समाजसेवा के बडे प्रतिष्ठान, मंत्री एंव समकक्ष पद, स्कूल कालेज विवि कोचिग इंस्टिटयूट प्रतिष्ठा के पद।
    शुक्र होने परकला, संगीत, फिल्म नाटक, किमती धातू एंव रत्नो का काम पशुओ पर आधारित व्यापार, मिष्ठान भंडार, होटल राजदूत विदेश सेवा रिर्सोट वैभव विलासिता की वस्तुओ का क्रय विक्रय।

    शनि होने पर नौकरी मजदूरी, वकालत, राजनेता, परिश्रम के कार्य, लोहे का व्यापार काले अनाजो का व्यापार, तेल दवा न्यायलय मे लिपिक इंजिनियर आदि बनता है।
    इनके अतिरिक्त यदि षष्ठेश, अष्टमेश, द्वितीयेयश, व्ययेश, अपने स्थान पर बैठे हो तो विदेशी मुद्रा या विदेश व्यापार से लाभ होता है।

     

    babu lal shartri,tonk

    मनु ज्योतिष एंव वास्तु शोद्य संस्थान
    बडवाली हवेली के सामने सुभाष बाजार टोक (राज.) 304001
    मो. 9413129502, 9261384170

  • कलक्ट्रेट में शव रखकर किया प्रदर्शन

     नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे मृतक के परिजन

    पूर्व प्रधान टोंक खेमराज मीणा के नेतृत्व में कई घटों परिजनों ने शव को रखकर प्रदर्शन किया

    टोंक (फ़िरोज उस्मानी )। डिग्गी थाना के जयसिंहपुरा क्षेत्र में बाबूलाल मीणा की लाश एक पेड़ से लटकी मिलने के बाद आज परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक का शव टोंक जिला कलक्ट्रेट में रखकर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पूर्व प्रधान टोंक खेमराज मीणा के नेतृत्व में कई घटों परिजनों ने शव को रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस समझाईश के बाद ग्रामीण शव को वापस लेकर गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    जानकारी के अनुसार बाबूलाल मीणा निवासी कुरेड़ा का शव कल डिग्गी थाना के जयसिंहपुरा क्षेत्र में एक पेड़ पर लटका मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाएं। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव लेकर डिग्गी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचें। लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। काफी समझाईश के बाद शव का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सोंपा। मामले को लेकर परिजनों ने कुछ नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

    जान से मारने की दी थी धमकी

    मृतक के भाई रामावतार मीणा ने मामला दर्ज कराया कि उसका भाई मृतक बाबूलाल मीणा निवाई तहसील के राहोली निवासी मुकेश चौधरी के साथ पिछले कई माह से रह रहा था। तीन अगस्त को तीन गाडिय़ों में 25 से &0 व्यक्ति मेरे घर पहुचें थे। उन्होंने मुझे धमकी कि तेरा भाई बाबूलाल मीणा हमारी लडक़ी को भगाकर ले गया है। जिस दिन हमारे हाथ लग गया उसे जिन्दा नही छोड़ेगें। उन्होंने गाली -गलौच कर के परिजनों को धमकियां देकर चले गए। इसके बाद उसके भाई का शव पेड़ से लटका मिला है।

  • पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

     

     

    फागी ( राजेन्द्र कुमार गोठवाल)। ग्राम पंचायत रेनवाल मांजी के तत्वाधान में पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत स्तर के सभी राजकीय एवं निजी विधालयों की टीमो ने भाग लिया। क्रीडा प्रतियोगिता में अध्यक्ष हरिनारायण माण्ड्या सरपंच ग्राम पंचायत रेनवाल मांजी, मुख्य अतिथि ब्लॉक विकास अधिकारी भूरा राम बलाई, विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षा प्रसार संस्थान फागी अध्यक्ष मांगूसिंह धाभाई रहे।

    क्रीडा प्रतियोगिता में कबड्डी के छात्र समूह प्रथम स्थान पर श्री कल्याण इन्टरनेशनल स्कुल तथा दूसरे स्थान पर शक्ति विध्या मंदिर स्कुल की टीमे विजयी रही। तथा छात्रा समूह में प्रथम स्थान पर श्री कल्याण इन्टरनेशनल स्कुल तथा दूसरे स्थान पर रेनवाल विध्यापीठ सीनियर सैकण्डरी स्कुल की टीमे विजयी रही। विधालयी,कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त टीम तथा दूसरे स्थान पर वृन्दना कम्प्यूटर टीम विजय रही। कार्यक्रम में पंचायत सचिव रामबाबू पारीक, नाथूलाल जांगिड उपाध्यक्ष राजस्थान शिक्षा प्रसार संस्थान फागी, सह-सचिव हनुमान तोगडा, सुरेश जाखड व व्याख्याता भंवर लाल जांगिड सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • हत्या के मामले एक को आजीवन कारावास और एक को संदेह का देते हुए बरी किया

    हत्या के मामले एक को आजीवन कारावास और एक को संदेह का देते हुए बरी किया

     

     

    भरतपुर(राजेन्द्र जती)। अपर सेशन न्यायाधीश संख्या 3 की न्यायाधीश मीना अवस्थी ने हत्या के मामले में सुनाये अहम फैसले में रोशन नामक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है जबकि इसमें छगन को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया गया है।

     

    अपर लोक अभियोजक गोविन्दसिंह डागुर ने बताया कि 9 सितम्बर 2015 को होती पुत्र सोना कोली निवासी सुनारी ने चिकसाना थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नि बेटे के साथ ठंडी सडक भरतपुर में रहती है। 8 सितम्बर 15 को 5 बजे सुनारी गांव में सूचना मिली कि मेरा पुत्र कृष्णा खत्म हो गया है जिस पर सरकारी आरबीएम हाॅस्पीटल पहुंचने पर उसका पुत्र मृत मिला जिसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी।

    उसके पुत्र कृष्णा की हत्या उसकी पत्नि के भतीजे विजय, चरन, रोशन, छगन कोली निवासी ठंडी सडक ने सम्पत्ति के विवादको लेकर दरांत से हत्या कर दी है जिस पर पुलिस ने जांच करने के बाद न्यायालय में रोशन व छगन के विरुद्ध चार्जशीट पेश की। कोर्ट में सुनवाई में अभियोजन की ओर से 11 गवाह कराये गये एवं 21 दस्तावेज प्रदर्शित किये।

    इस मामले में न्यायाधीक्ष ने मुलजिम रोशन को आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया है और 5 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। अर्थदण्डन करने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

  • सावन माह में भगवान भोले की पूजा अर्चना की

    महिलाओं ने की बारिश व खुशहाली की कामना

    अलीगढ़, (शिवराज मीना)। सावन माह में गांव-गांव, शहर-शहर में शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। कस्बे में भी सावन माह के तहत रविवार को महिलाओं ने डाक बंगला अलीगढ़ स्थित भगवान शिव मन्दिर में शिवजी की विशेष पूजा अर्चना कर बारिश की कामना कर भजनों के माध्यम से भगवान भोले को मनाया।

    इस दौरान कविता शर्मा, रतन शर्मा, रूकमणी, मीरा, बिलासी, संतरा, द्रोपदी, प्रेम, विमला, पदमा, कजोड़ी, मनभर, सोहन देवी सहित कई महिलाओं ने डाक बंगले में स्थित भगवान शिव के मंदिर में सावन माह में कीर्तन कर पूजा अर्चना की और बारिश की कामना की।

    महिलाओं का कहना है कि सावन माह भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष महीना माना जाता है। सावन माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से सारे संकट दूर होकर मनोकामनाएं पूरी होती है, साथ ही पारिवारिक समस्याओं से निजात भी मिलती है। इस दौरान महिला भक्तों ने बताया कि भगवान शिव के पंचामृत से अभिषेक कर आंकड़े और बिल्वपत्र अर्पित किए जाते है।

  • आपके रक्तदान से किसी की जिन्दगी बच जाये उससे पुनित कार्य क्या होगा-मेहता

    आपके रक्तदान से किसी की जिन्दगी बच जाये उससे पुनित कार्य क्या होगा-मेहता

    मीरा जयन्ति समारोहपूर्वक मनाया

    31 युवाओं ने रक्तदान किया

    टोंक  (अनिल विजय)। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा स्थानीय शाखा टोंक एवं युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मीरा जयन्ती समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अजीत सिंह मेहता रहे।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जगदीश ने की। इस मौके पर समाज के 31 युवाओं ने रक्तदान किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक अजीत सिंह मेहता ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है। उन्होने कहा कि आपके रक्तदान से किसी की जिन्दगी बच जाये उससे पुनित कार्य क्या होगा।

    उन्होने इस मौके पर मीनाक्षी फाउण्डेशन संस्था, विजयवर्गीय स्थानीय सभा एवं युवा समिति के युवाओं की सराहना की। उन्होने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमने टोंक का विकास कराया है जो पैसा टोंक में लग रहा है वो किसी व्यक्ति विशेष का ना होकर सरकार का है और कहा कि टोंक शहर में गंगा यमुना सरस्वती की तर्ज पर भाईचारा बढ़ाया है । आज हमारे शासन काल में टोंक में हमारी बहन बेटिया आधी रात को भी कही आ जा सकती है।

    इस पर मनोनीत पार्षद पंकज महावर, मण्डल अध्यक्ष चौथमल विजय मेहंदवास, सुरेश विजय प्रदेश अध्यक्ष विजयवर्गीय समाज, डॉ. सीताराम विजय अध्यक्ष स्थानीय सभा, आशाराम विजय महामंत्री स्थानीय सभा, राजकुमार विजय युवा संयोंजक, सरीता विजय, अवधेश विजयवर्गीय मीरा जयंती संयोंजक, बाबू लाल विजय, बद्रीलाल विजय प्रदेशाध्यक्ष, रामअवतार हरीपुरा, द्वारका प्रसाद विजय, घनश्याम विजय, आशाराम विजय, कमलेश लवादर, कैलाश डारडा, सीताराम मेहन्दवास आदि मौजूद रहे।

  • अवैध निर्माण रोक की मांग

     

    टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी )। बिना वक्फ़ बोर्ड की स्वीकृति के टोंक वक्फ़ बोर्ड कमेटी दुवारा अवैध रूप से वक्फ़ जायदाद को खुर्द बुर्द करने के विरोध में आज लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सूचित किया। और निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वाले आमिर फारूकी ने बताया कि टोंक के काफला बाजार में बख्शी जी के घेर में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

    निर्माण के विरोध में आस पास के निवासी पूर्व में नगर परिषद टोंक को इस पर आपत्ति दर्ज करा चुके है, बावजूद इसके कोई करवाई अमल में नही लाई गई है। जिस स्थान पर निर्माण किया जा रहा है उसके पीछे कई मकान बने हुए है,इन परिवारों के आने जाने के लिए मात्र 8 फीट का रास्ता दिया जा रहा है, जो कि नियम विरुद्ध है। इस भूमि पर एक परिवाद टोंक न्यायालय में पहले से ही विचाराधीन है। उक्त स्थान के निवासियों ने इस अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।

  • युवासेना ने लगाए गौरीदेवी महिला महाविद्यालय में कचरापात्र

     

    अलवर । शिवसेना की युवा इकाई युवासेना के तत्वाधान में आज गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में कचरापात्र लगवाए गये व स्वच्छता को बढ़ावा देने की सभी छात्राओं से विनम्र अपील भी की गयी । युवासेना की जिला सहसंयोजक साक्षी बावलिया ने बताया कि युवासेना द्वारा जिले भर में स्वच्छता अभियान के तहत संगठन की और से कचरापात्र लगवाए जायँगे जिससे स्वच्छता की सीख सारा समाज व जिले के सभी नागरिक ले सके ।

    युवा सेना की इकाई अध्यक्ष मनीषा सैनी ने कहा कि अलवर जिले को स्वच्छ बनाने के लिए हम युवाओं व छात्र-छात्राओं को आगे आना होगा व शुरुआत हमारे घर,गली, मोहल्ले व शिक्षा के संस्थानों से करनी होगी तभी हम स्वच्छ अलवर व स्वच्छ भारत देख पायंगे । कॉलेज प्रधानाचार्य ने भी इस कार्य की प्रशंसा की व छात्राओं का मनोबल बढ़ाया ।

    इस अवसर पर महासचिव रजनी वर्मा, टीना शर्मा, विमला,भारती बंसल, सीमा, सुमन, एकता, सोनाली, प्रिया, सुमन महावर,तेजा, मनीषा मीणा, दीपिका सैनी, अंकिता वर्मा, भावना, नंदनी राजपूत, राजबाला, सरिता, मोनिका, मधु बांई, आँचल आदि अनेक छात्राएं उपस्थित रही ।