पुलिस ने प्रोपट्री कारोबारी को अपहणकर्ता से छुड़वाया और बदमाशों को दबोचा

पुलिस ने किया पीछा तो की फायरिंग कर भागने का प्रयास

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रोपट्री कारोबारी राजेंद्र सिंघल

जयपुर। सोमवार शाम को टोंक रोड स्थित जय जवान कॉलोनी से कार सवार हथियार बंद बदमाशों ने प्रोपट्री कारोबारी का अपहरण कर लिया। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी के दौरान बदमाशों ने जमवारामगढ़ थाना पुलिस पर फायरिंग भी की। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को दबोच कर प्रोपट्री कारोबारी को उनकी चंगुल से सकुशल मुक्त करवा लिया। पुलिस के अनुसार जय जवान कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंघल शाम करीब सात बजे घर के पास से कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया।

बदमाश उसे अगवा कर आगरा रोड पर ले गए और वहां से राजेंद्र के फोन से कॉल कर उसके परिजनों से तीस लाख रुपए की फिरौती मांगी।
परिजन फिरौती लेकर आगरा रोड पर पहुंचे तो बदमाश उन्हें देखकर भाग निकले। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस में खलबली मच गई।आनन-फानन में पुलिस ने जयपुर शहर में नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी के दौरान रामगढ़ बांध के पास रात करीब एक बजे जमवारामगढ़ थाना पुलिस को बदमाशों की कार नजर आई।

इस पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। फायरिंग करने के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया, लेकिन बदमाश राजेंद्र को लेकर भाग निकले। इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया और तीन घंटे के प्रयास के बाद रामगढ बांध के पास से ही घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच कर राजेंद्र को चंगुल मुक्त करवाया लिया। फिलहाल इस मामले में हंसराज के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

एसपी ग्रामीण अजयपाल लांबा ने बताया कि बदमाशों ने प्रोपट्री कारोबारी को फोन कर मिलने बुलाया था। अपहरण मामले में कुख्यात बदमाश हंसराज व उसकी गैंग के सदस्यों को दबोच लिया गया है। बदमाशों के पास से कुछ हथियार भी जब्त कर लिए गए है।

बदमाश प्रोपट्री कारोबारी को लेकर घूमते रहे और शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर ले गए। कारोबारी का घर के पास से अपहरण करने के बाद बदमाशों ने बजाज नगर, मालवीय नगर, खोहनागोरियान, कानोता, बस्सी, ट्रांसपोर्ट नगर, सहित करीब सात थानों की सुरक्षा घेरा को तोड़ दिया।