पैदल यात्रियों के लिए भंडारा शुरू, चाय, पानी , भोजन की निशुल्क व्यवस्था

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

निवाई  (विनोद सांखला)। हर वर्ष की भांति बाबा रामदेव जी भंड़ारा पदयात्रियों के लिए उपतहसील दतवास के बन्सीपुरा गांव वासियों की ओर से लालसोट हाइवे इंडियन पेट्रोल पंप के पास भंडार का शुभारंभ सोमवार को किया गया। दूसरे दिन मंगलवार को भंडारे में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किग जनर्लिस्ट (ifwj पत्रकार संघ) उपतहसील दतवास अध्यक्ष विनोद सांखला बड़ागाँव एवं दतवास क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी बद्री गुर्जर मोठूका ने रामदेव महाराज की पूजा अर्चना की ।

बंशीपुरा ग्रामवासियों ने भंडारा के शुभारंभ के दूसरे दिन आये हुए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । रोशन मीना ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से समस्त ग्रामवासियों की ओर से रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन, नाश्ता, आवास की व्यवस्था के लिए भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी भंडारा शुरू किया गया है। भंडारे का शुभारंभ कन्याओं को भोजन कराकर किया गया भंडारे में गांव के रोशनलाल मीना,वार्ड पंच रामअवतार मीना, कैलाश मीणा, शंकर मीना, रमेश मीणा, गणेश मीणा , सीताराम मीना, मनराज मीना, जयराम मीना सहित कई लोग उपस्थित थे।