कलक्ट्रेट में शव रखकर किया प्रदर्शन

 नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे मृतक के परिजन

पूर्व प्रधान टोंक खेमराज मीणा के नेतृत्व में कई घटों परिजनों ने शव को रखकर प्रदर्शन किया

टोंक (फ़िरोज उस्मानी )। डिग्गी थाना के जयसिंहपुरा क्षेत्र में बाबूलाल मीणा की लाश एक पेड़ से लटकी मिलने के बाद आज परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक का शव टोंक जिला कलक्ट्रेट में रखकर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पूर्व प्रधान टोंक खेमराज मीणा के नेतृत्व में कई घटों परिजनों ने शव को रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस समझाईश के बाद ग्रामीण शव को वापस लेकर गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार बाबूलाल मीणा निवासी कुरेड़ा का शव कल डिग्गी थाना के जयसिंहपुरा क्षेत्र में एक पेड़ पर लटका मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाएं। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव लेकर डिग्गी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचें। लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। काफी समझाईश के बाद शव का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सोंपा। मामले को लेकर परिजनों ने कुछ नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

जान से मारने की दी थी धमकी

मृतक के भाई रामावतार मीणा ने मामला दर्ज कराया कि उसका भाई मृतक बाबूलाल मीणा निवाई तहसील के राहोली निवासी मुकेश चौधरी के साथ पिछले कई माह से रह रहा था। तीन अगस्त को तीन गाडिय़ों में 25 से &0 व्यक्ति मेरे घर पहुचें थे। उन्होंने मुझे धमकी कि तेरा भाई बाबूलाल मीणा हमारी लडक़ी को भगाकर ले गया है। जिस दिन हमारे हाथ लग गया उसे जिन्दा नही छोड़ेगें। उन्होंने गाली -गलौच कर के परिजनों को धमकियां देकर चले गए। इसके बाद उसके भाई का शव पेड़ से लटका मिला है।