पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

 

 

फागी ( राजेन्द्र कुमार गोठवाल)। ग्राम पंचायत रेनवाल मांजी के तत्वाधान में पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत स्तर के सभी राजकीय एवं निजी विधालयों की टीमो ने भाग लिया। क्रीडा प्रतियोगिता में अध्यक्ष हरिनारायण माण्ड्या सरपंच ग्राम पंचायत रेनवाल मांजी, मुख्य अतिथि ब्लॉक विकास अधिकारी भूरा राम बलाई, विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षा प्रसार संस्थान फागी अध्यक्ष मांगूसिंह धाभाई रहे।

पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

क्रीडा प्रतियोगिता में कबड्डी के छात्र समूह प्रथम स्थान पर श्री कल्याण इन्टरनेशनल स्कुल तथा दूसरे स्थान पर शक्ति विध्या मंदिर स्कुल की टीमे विजयी रही। तथा छात्रा समूह में प्रथम स्थान पर श्री कल्याण इन्टरनेशनल स्कुल तथा दूसरे स्थान पर रेनवाल विध्यापीठ सीनियर सैकण्डरी स्कुल की टीमे विजयी रही। विधालयी,कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त टीम तथा दूसरे स्थान पर वृन्दना कम्प्यूटर टीम विजय रही। कार्यक्रम में पंचायत सचिव रामबाबू पारीक, नाथूलाल जांगिड उपाध्यक्ष राजस्थान शिक्षा प्रसार संस्थान फागी, सह-सचिव हनुमान तोगडा, सुरेश जाखड व व्याख्याता भंवर लाल जांगिड सहित अन्य लोग मौजूद रहे।