Blog

  • अवैध बजरी भण्डारण को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

     

    पीपलू (ओपी शर्मा) । अवैध बजरी भण्डारण को लेकर बगडवा पचायत के ग्रामीणों ने टोक जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन द्वारा बताया कि बजरी माफियाओं द्वारा मासी नदी से अवैध बजरी खन्नन कर पचायत के ग्राम गुढारामदास के चरागाह व राजकीय भूमि ,कृषि भूमि पर बजरी माफियाओं द्वारा स्टाक कर टेकटरो द्वारा जयपुर व अन्य शहरों में भेजा जा रहा है।

     

    जिसके चलते ग्राम पंचायत द्वारा बनवाये गये रोड क्षतिग्रस्त हो रहे है ।अवैध बजरी खनन करनेवाले ने प्रशासन से मिली भगत कर गाडियां निकालीं जा रही हैं। जिससे रोड पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों की जान पर बन रही हैं। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अवैध बजरी खनन कर भण्डारण करनेवालो पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

  • ठन गई , मौत से मेरी ठन गई….

    ठन गई , मौत से मेरी ठन गई….

     

     

     

    देश के पूर्व प्रधानमंत्री कवि, अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया.

     

    जयपुर। जुझने का मेरा इरादा नहीं था… मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था. रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई , यों लगा मौत जिंदगी से बड़ी हो गई… अटल जी की ये कविता जो उन्होंने सालों पहले लिखी थी आज उन पर सटीक बैठ रही है… जब वे जिंदगी की जंग हार गए और मौत उनसे बड़ी हो गई…. देश के पूर्व प्रधानमंत्री कवि, अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया… भले ही उनका निधन हो गया लेकिन उनके प्रधानमंत्री रहते किए गए कार्यों के लिए वे देशवासियों को सदैव याद आएंगे। उनकी कविताओं को लोग सदैव गुनगुनाते रहेंगे….. उन्हीं के कार्यकाल और जीवन पर डालते हैं एक नजर आखिर कैसे थे अटल जो अटल ही रहे…..

    वाजपेयी का राजनीतिक जीवन
    वाजपेयी का जन्‍म 25 दिसंबर 1924 को हुआ
    1942 में राजनीति में आए,

    भारत छोड़ो आंदोलन मे उनके भाई 23 दिनों के लिए जेल गए.
    1951 में आरएसएस के सहयोग से भारतीय जनसंघ पार्टी का गठन हुआ
    1952 में अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार लखनऊ से लड़ा लेकिन हारे.
    . 1957 में बलरामपुर से पहला चुनाव जीता.
    लखनऊ और मथुरा से हारे.़

    1968 में वाजपेयी राष्‍ट्रीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष बने.
    आपातकाल के बाद 1977 और 1980 में जीते.
    1996 से लेकर 2004 तक 3 बार प्रधानमंत्री बने.

    1996 में वाजपेयी पहली बार प्रधानमंत्री बने.
    उनकी सरकार 13 दिन चली..

    1999 में वाजपेयी फिर पीएम बने

    5 साल सरकार चलाई…

    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेयी को उनके कार्यकाल में 5 उपलब्धियों के लिेए हमेशा याद किया जाता रहेगा…..हालांकि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव सरकार के आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाया… इसी लिए हमारी अर्थव्यवस्था काफी मजबूत रही….. अटल बिहारी वाजपेयी के वे 5 कदम, जिन्होंने नये भारत की तस्वीर गढ़ने में अहम भूमिका निभाई है. इनमें सड़कों को देश से जोड़ने , सर्व शिक्षा अभियान, संचार क्रांति को बढ़ावा देने, निजीकरण को बढ़ावा देने, राजकोषीय घाटा कम करने के लिए नीति बनाना प्रमुख है……

    वाजपेयी सरकार के बड़े काम
    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
    स्वर्ण‍िम चतुर्भुज योजना
    चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई को हाइवे बने
    वाजपेयी वित्तीय उत्तरदायित्व का अधिनियम लाए थे
    राजकोषीय घाटा कम किया
    संचार क्रांति को लाने का श्रेय
    निजीकरण को बढावा
    सर्व शिक्षा अभियान

    1-सड़कों से जोड़ा देश

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ही सोच का परिणाम है कि उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना से पूरे देश को जोड़ने का काम किया…… इसके लिए उन्होंने देश के मेट्रो शहरों को ही नहीं, बल्क‍ि दूर-दराज के गांवों को भी सड़कों से जोड़ने के लिए योजनाएं शुरू कीं…… इसमें स्वर्ण‍िम चतुर्भुज योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अहम है….. स्वर्ण‍िम चतुर्भुज योजना ने चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई को हाइवे के नेटवर्क से जोड़ने में मदद की….. वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने देश के दूर-दराज इलाकों में बसे गांवों तक सड़क पहुंचाने का काम किया….. इससे इन गांवों के लिए शहरों से जुड़ना आसान हुआ.

    2-संचार क्रांति

    वाजपेयी सरकार ने देश में संचार क्रांति लाने में भी अहम भूमिका निभाई है……. ये वाजपेयी सरकार ही थी, जिसने टेलीकॉम फर्म्स के लिए फिस्क्ड लाइसेंस फीस को हटा कर रेवेन्यू-शेयर‍िंग की व्यवस्था लागू की थी… इस दौरान भारत संचार निगम लिमिटेड का गठन भी किया गया…… इसके जरिये नीति निर्धारण और सेवाओं के प्रावधान को अलग-अलग किया गया…..इसके साथ ही टेलीकॉम ड‍िस्प्यूट सेटलमेंट अपीलेट ट्रिब्यूनल का गठन भी वाजपेयी सरकार ने किया. इस ट्रिब्यूनल ने इस क्षेत्र की शिकायतों का निवारण समय रहते करने की व्यवस्था तैयार की थी…..

    3- निजीकरण

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके कार्यकाल के दौरान सरकार का दखल कम करने के लिए निजीकरण को अहमियत दी….. . इसी का परिणाम था कि उनकी सरकार ने एक अलग विन‍िवेश मंत्रालय का गठन किया……. मौजदूा वित्त मंत्री अरुण जेटली पहले विन‍िवेश मंत्री बनाए गए थे…… इस दौरान भारत एल्युमीन‍ियम कंपनी (BALCO), हिंदुस्तान जिंक, इंडिया पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड और वीएसएनएल फेमस विन‍िवेश थे….. ये सब वाजपेयी जी के निजीकरण को बढ़ावा देने का ही परिणाम था… .

    4-सर्व शिक्षा अभियान:

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल का एक और सफल अभियान था….. सर्व श‍िक्षा अभ‍ियान…… इसके जरिये वाजपेयी सरकार ने 6 से 14 साल की उम्र के बच्चों को मुफ्त प्राथमिक श‍िक्षा देने का प्रावधान किया था….. इसी योजना का परिणाम था कि 2001 में लॉन्च हुई इस योजना के महज 4 साल के भीतर स्कूलों से दूर रहने वाले बच्चों की संख्या में 60 फीसदी की कमी आई…..

    5- राजकोषीय घाटा कम करने का लक्ष्य-

    प्रधानमंत्री रहने के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी वित्तीय उत्तरदाय‍ित्व अध‍िनियम लाए थे…. इस अध‍िनियम के जरिये देश का राजकोषीय घाटा कम करने का लक्ष्य रखा गया. वाजपेयी सरकार के इस कदम ने पब्ल‍िक सेक्टर सेविंग्स को बढ़ावा दिया……. इसके चलते 2000 में जो सेविंग्स जीडीपी का 0.8 फीसदी थी. वह 2005 में बढ़ कर 2.3 फीसदी हो गई थी……. और देश को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ा…..

    तो ऐसे थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जिन्होंने देश का प्रधानमंत्री रहते वैसे तो कई कार्य किए लेकिन उन्हें सड़कों के माध्यम से जोड़नेे, संचार सुविधाओं को बढ़ावा देने वाला, सर्व शिक्षा अभियान को बढ़ावा देने वाले, सरकारीकरण का एकाधिकार खत्म कर निजीकरण को बढ़ावा देने वाले, राजीव गांधी की संचार क्रांति को पंख लगाने वाले , राजकोषीय़ घाटा कम करने का लक्ष्य़ तय करने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर सदैव याद किए जाते रहेंगें। अटल जी को परमाणु परीक्षण कर दुनियां में अपनी ताकत का अहसास कराने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर जाना जाएगा……

    भारतीय राजनीति के दो दिग्गज पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी गहरे मित्र थे

    भारतीय राजनीति के दो दिग्गज पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी गहरे मित्र थे। दोनों ने मिलकर भाजपा को एक मजबूत राजनीतिक दल के रूप में स्थापित किया और अपने व्यक्तित्व से अलग पहचान बनाई। दोनों की गहरी दोस्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शेखावत की बेटी का कन्यादान वाजपेयी ने किया था।

    अटल का मिलनसार व्यक्तित्व उन्हें औरों से अलग करता नजर आता है । अटल और शेखावत के बीच राजनीति से अलग दोस्ती का अध्याय राजस्थान से ही शुरू हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी का राजस्थान से सियासी ही नहीं, बल्कि भावनाओं का रिश्ता भी था। पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, वाजपेयी और शेखावत के बीच दोस्ती की शुरुआत राजस्थान हुई।

    अटल आडवाणी भाजपा को राजस्थान में खडा करना चाहते थे और शेखावत प्रदेश में भाजपा का चेहरा बनकर उभरे। शेखावत ने प्रदेश में भाजपा को खडा किया। शेखावत की बेटी मूमल का 1982 में सरदार पटेल मार्ग स्थित बंगला नम्बर 51 में विवाह हुआ था। शेखावत विपक्ष के नेता थे। बंगला नम्बर 51 शेखावत को अलॉट किया गया था। वर्तमान में इस बंगले पर भाजपा का प्रदेश मुख्यालय है। शेखावत ने वाजपेयी को बेटी के विवाह का निमंत्रण भेजा था। वाजपेयी विवाह मेे आए। वाजपेयी दो दिन तक जयपुर में ठहरे थे। शेखावत और वाजेपेयी गले मिले। वाजपेयी ने विवाह की सभी रस्म  में भाग लिया और शेखावत की बेटी का कन्यादान किया था। विवाह समारोह में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिव चरण माथुर ने वाजपेयी का वेलकम किया था।

    वाजपेयी के राजस्थान से भाजपा के कई नेताओं के गहरे संबंध रहे हैं। वह अक्सर पार्टी की बैठकों में जयपुर आते रहे कई बार भाजपा के वरिष्ठ नेता रामदास अग्रवाल के परकोटे स्थित आवास पर रुके। शेखावत जब तक जीवित रहे, तब अपने दिल्ली प्रवास के दौरान रोजाना अटल बिहारी वाजपेयी के आवास जाते थे और उनकी कुशलक्षेम पूछते थे। इतना ही नहीं राजस्थान के आर एस एस से जुड़े व्यक्तियों से भी उनका लगाव हमेशा रहा। आर एस एस के क्षेत्रीय मुखपत्र पाथेय कण के सम्पादक कन्हैया लाल चतुर्वेदी के परिवार से भी वाजपेयी के गहरे रिश्ते रहे।

  • भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा

    भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा

     

    टोंक। भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भारतीय जनता पार्टी टोंक द्वारा शुक्रवार 17 अगस्त 2018 को अपरान्ह 12 से 1 बजे तक स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में शोक सभा का आयोजन रखा गया है।

    यह जानकारी जिला महामंत्री दीपक संगत ने दी बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है ऐसी महान विभूति को जिले की भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभा के अंतर्गत भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिसमें सभी कार्यकर्ता एवं आमजन सादर आमंत्रित हैं।

  • पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

    पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

     

    जयपुर। जयपुर पुलिस ने लोगों से लूटपाट करने वाले लूट गिरोह के पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने बताया कि पूछताछ में दोनों बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला है।

     

    थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप लांबा (19) निवासी सरदारपुरा हरमाड़ा और सोनू बैरवा (21)निवासी मूलत: टोक हाल मुरलीपुरा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने आधा दर्जन से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

     

    पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मुरलीपुरा झोटवाड़ा और विश्वकर्मा इलाके में लूट की वारदातों को अंजाम देना बताया है। इस गिरोह में एक बाल अपचारी भी शामिल है जिसकी तलाश की जा रही है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि पकड़े गए दोनों आरोपी बैनाड़ रोड इलाके में सुनसान जगह रेल की पटरी पर बैठकर गांजा भांग नशीली दवाओं का सेवन करते है और नशे की लत को पूरा करने के लिए ये राहगीरों से बाइक,पर्स सहित अन्य सामान छीन कर फरार हो जाते हैं। आरोपियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है पूछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

  • 21 समाज सेवियों को डॉ. बी आर अंबडेकर रत्न से अलंकृत किया

    21 समाज सेवियों को डॉ. बी आर अंबडेकर रत्न से अलंकृत किया

    गोनेर के समीप ग्राम रलावता में हुआ सम्मान समारोह

     

     

    जयपुर । डॉ अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रन्ट इंडिया जयपुर राजस्थान एवं जय भीम फाउंडेशन की ओर से ग्राम रलावता गोनेर जिला जयपुर में अम्बेडकर विचारधारा संगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 21 समाज सेवियों को डॉ. बी आर अंबडेकर रत्न से अलंकृत किया एवं14 विशेष प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को प्रतीक चिन्ह ,प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

    https://youtu.be/6QQupT_Q7gQ

    सामरोह में दिव्यतरंग तरंग संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश काँस्या फागी, धर्मराज बैरवा निवाई जय भीम कोचिंग संस्थान ,सामुहिक विवाह सम्मेलन के रामदयाल बड़ोदिया, राजूलाल बैनीवाल चाकसू ,ज्योति विकास संस्थान केकडी के अध्यक्ष श्यामलालबैरवा केकडी ,

    रामेश्वर प्रशाद गोठवाल सरंक्षक अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी बस्सी,प्रकाश बैरवा हरध्यानपुरा,हीरालाल बैरवा बस्सी, कजोड मल बैरवा रलावता Rly एवं अन्य को मुख्य अतिथि घनश्याम गौतम स्टेट ऑर्गनाइज़र अम्बस एवम प्रदेश अध्य्क्ष राजेश तंवर ने अध्य्क्षता की सामरोह में विशिष्ट अतिथि मोहम्मद अंसार खान वाईस प्रेसिडेंट एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट जयपुर

    ,मोहम्मद अजहर सचिव गुड लक ग्रुप ऑफ एजुकेशन जयपुर राजस्थान ओर संस्थान के जिला अध्यक्ष विजय बंसीवाल महासचिव पूरण मल बैरवा सालिगरामपुरा भीम फाउंडेशन अध्यक्ष छोटू बंशीवाल प्रबंधक विनोद बंसीवाल सहित कई गणमान्य मंचासीन अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के द्वारा प्रतिभाओं एवं समाज सेवकों को सम्मानित किया ।

    जिसमें रामधन नागरवाल बास्को,मुन्ना जी बैरवा घाटा ,हेमन्त मीणा बस्सी,सलामुद्दीन खान बस्सी,गायक कलाकार वेदराज भटेरी भीम सहित 21विभूतिओं को समाज सेवा में विशेष योगदान के लिए डॉ. बी. आर. अंबडेकर रत्न से अलंकृत किया गया ।समारोह में समाज शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए बालिका शिक्षा पर बल दिया गया।

    स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न हिस्सों जयपुर अलवर करौली, टोंक , फागी दूदू बगरु चाकसू अजमेर केकड़ी सहित जगहों गणमान्य नागरिक ने समोराह में शिरकत अवसर पर डॉ राजवीर कुलदीप ,गजानन्द सरावता अजमेर , माधोगंज मालपुरा, नाथू लाल बैरवा,सीताराम राजपुरा,भागचंद धोलपुरया केकडी,मदनलाल टांक, रामजीलाल बैरवा को संमानित किया।

    कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व अतिथियों ने ध्वजारोहण किया ।कार्यक्रम का संचालन संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार बंशीवाल ने किया ।सामरोह में सैकड़ों महिला पुरुषों, युवाओं ने भाग लिया।

  • शिवसेना ने निकाली कावड़ यात्रा व भगवा रैली

     

    टोंक ( रवि सैनी ) । शिवसेना ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर कावड़ यात्रा व विशाल भगवा रैली निकली । कावड़ यात्रा व भगवा रैली राधा कृष्ण मन्दिर छावनी चौराहा से प्रारम्भ हुई । कावड़ यात्रा को प्रारम्भ करने से पूर्व कावड़ो का विधिवत पूजन किया गया। उसके बाद कावड़ यात्रा व भगवा रैली शिव शंकर भोले नाथ के जयकरो से प्रारम्भ हुई जो पुलिस लाईन घंटाघर सुभाष बाजार सवाई माधोपुर चौराहा होती हुई भूतेश्वर महादेव मन्दिर टोंक पहुची कावड़ यात्रा में 101 कावड़ियों ने भाग लिया ।

    Shiv Sena's Kawad Yatra and Saffron Rally

    इस अवसर पर कावड़ यात्रा व भगवा रैली में समाज सेवी मनीष तोषनीवाल, शिवसेना नेता व प्रदेश प्रभारी राजस्थान भारतीय कामगार सेना रमेश चन्द सैनी रहमानदिया , शिवसेना जिला प्रमुख पांचू लाल सैनी ,उप जिला प्रमुख बद्री लाल जाट , मोहन लाल बागड़ी , जिला सचिव राजाराम गुर्जर, युवासेना उप प्रमुख शिवंशु दुबे , टोंक शहर प्रमुख राजेन्द्र गुप्ता ,टोंक शहर उप प्रमुख नमन दुबे,

     

    टोंक शहर प्रवक्ता नरेश सोनी, टोंक शहर युवासेना प्रमुख लोकेश जैन , हेमराज गुजर , टोंक शहर प्रभारी लोकेश नामा , टोंक शहर मिडिया प्रभारी भविष्य गुप्ता ,शहर सचिव किशन खंडेलवाल, युवा जिला संगठन सचिव हेमराज गुर्जर,पूर्व टोंक शहर युवा प्रमुख निखिल गुप्ता ,छात्र नेता सुरेश बेनीवाल,देवली तहसील प्रमुख जितेंद्र भट्ट, देवली तहसील उप प्रमुख राजेश कुमार व्यास,जिला उप संगठन मंत्री राजेश प्रजापत , वार्ड प्रमुख अजय सैनी,कार्यालय प्रभारी शंकर लाल सैनी ,मुकेश कश्यप,वार्ड प्रमुख संजय नागरा, सहित कई शिवसेना के पदाधिकारी व शिवसैनिक मौजूद रहे।

  • महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में

     

     

    टोंक । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बीना जैन छामुनिया, भाजपा जिला मंत्री पुष्पा मीणा के साथ व अपनी महिला मोर्चा टीम के साथ टोंक में वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर 2 मैं घर-घर जाकर आने वाले समय में होने वाले महिला सम्मेलन व राजस्थान गौरव यात्रा के लिये महिलाओं से संपर्क किया और महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी ।

    Women's Front in honor of women

     

    लाभार्थी महिलाओं और वरिष्ठ महिलाओं से मिलकर संवाद किया व जन सम्पर्क किया लाभार्थियों से मिलकर बड़ी प्रसन्नता हुई उन्होने हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की खुब प्रशंसा की। हमारे देश का विकास हो रहा।

    इस कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित हेमलता शर्मा, सुशीला सैनी, मन्जू श्रीमाल, आशा शर्मा मनोहर सैनी को बूथ अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा कार्यकम में महिला मोर्चा की महामंत्री राधा साहू, जिला मन्त्री प्रियंका गौतम, मंडल अध्यक्ष मन्जू शर्मा, चन्द्रकान्ता, नाथी देवी, जानकी, कैलाशी, गोकुल देवी, सुधा गुप्ता, उर्मिला शर्मा, मथुरा गुर्जर आदी कई महिलायें उपस्थित थी।

  • विश्व प्रसिद्ध डिग्गी कल्याण जी के मेले का विधायक ने दीप प्रज्वलित कर किया मेले का शुभारंभ

     

    मालपुरा, डिग्गी। डिग्गी मे आज पांच दिवसीय लक्खी मेले का शुभारंभ हुआ ।जिसका शुभारंभ मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने दीप प्रचलित कर किया। लोगों की आस्था का केंद्र माने जाने वाले श्री कल्याण जी महाराज के यहां लाखों पदयात्री इस मेले में देश विदेश से डिग्गीपुरी पहुंचेंगे। धार्मिक नगरी डिग्गी में लक्की पदयात्रा मेले का आगाज आज से शुरू होगा यह 20 अगस्त तक चलेगा।

    जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ताडकेश्वर मंदिर से आज (गुरुवार )को पदयात्रा रवाना होगी| मेले की शुरुआत पुराने बस स्टैंड के पास बने कंट्रोल रूम में सुबह 11:00 बजे विधायक कन्हैया लाल चौधरी, उपखंड अधिकारी अजय आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल तहसीलदार मोखम सिंह सीओ बेनीवाल CI नवनीत , थानाधिकारी नियाज मोहम्मद, सरपंच प्रेम कुमार डांगी, उपसरपंच मुंशी खां, सचिव सांवरलाल चौधरी, एडवोकेट रवि जैन , लाला जी मास्टर , दिनेश विजय , मदन सिंह ने की। लक्खी मेले में लोग कल्याण जी के दर्शनों के लिए काफी बड़ी संख्या में आते हैं

    । इस मेले में श्रद्धालु नाचते गाते, दंडवत लगाते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ कल्याण जी के दर्शनों के लिए कल्याण जी के यहां पहुंचते हैं । हर वर्ष यहां सावन माह में लाखों श्रद्धालु कल्याण जी के दर्शन कर अपनी अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

    यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ना तो पैरों में छालों की परवाह होती है नहीं कुछ और , जुबान पर बस एक ही नाम होता है जय श्री कल्याण जय श्री कल्याण। पुरा डिग्गी कस्बा इन जय श्री कल्याण के जयकारों से इन 5 दिनों में गूंज उठता है।

    वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने भी डिग्गी में आने वाले यात्रियों के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए हुए हैं। ताकि किसी भी पदयात्री को कोई भी परेशानी नहीं हो।

  • जयपुर के तारकेश्वर मंदिर से श्री कल्याण डिग्गी पुरी के लिए लाखों पदयात्रियों के साथ 53वीं लक्खी पदयात्रा को किया रवाना

     

     

    जयपुर। जयपुर के चौड़ा रास्ता ताड़केश्वर मंदिर से 53 वीं लक्की पदयात्रा आज विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डिग्गी के लिए हुई रवाना। सुबह 9:00 बजे शाही निशान ध्वज की पूजा अर्चना कर पदयात्रा को गलता पीठाधीश्वर अवधेशानंद जी महाराज ,देवी वैभवी श्रीजी , सांसद रामचरण बोहरा ,विधायक मोहनलाल गुप्ता ,विधायक सुरेंद्र पारीक, जयपुर उपमहापौर मनोज भारद्वाज ,देवी वैभवी श्रीजी , नवल सिंह जी झराणा , ठाकुर रामप्रताप सिंह (डिग्गी) , एडवोकेट नवीन टांक जयपुर (डिग्गी) जुलूस के साथ लाखों पदयात्रियों को किया रवाना।

    Sri Kalyan Diggi Puri, from the Tarakeswara Temple in Jaipur, with the participation of lakhs of pedestrians, took the 53rd Langkhya Yatra

    पद यात्रियों के लिए जयपुर से डिग्गी तक जगह जगह भंडारे लगाए गए। आज जयपुर शहर में पदयात्रियों का स्वागत कर समाजसेवियों द्वारा भोजन , अल्पाहार, नींबू शिकंजी पदयात्रियों तक पहुंचाने में जी-जान से जुटे हुए हैं ।

    Sri Kalyan Diggi Puri, from the Tarakeswara Temple in Jaipur, with the participation of lakhs of pedestrians, took the 53rd Langkhya Yatra

    यात्री नाचते-गाते ढोल नगाड़ों के साथ डिग्गी के लिए रवाना हो गए हैं। जयपुर शहर को श्री कल्याण के जयकारों से श्रद्धालुओं ने गुंजायमान कर दिया हर और केवल एक ही नाम सुनाई दे रहा है जय श्री कल्याण जय श्री कल्याण।

  • पुलिस मुख्यालय एडीजी बना गांव का बेटा – डीसी जैन

     

    राष्ट्रपति पुलिस पदक से हुए सम्मानित बधाई देने पहुंचे गांव के लोग

    निवाई (विनोद सांखला)। निवाई तहसील की ग्राम पंचायत बड़ागाँव निवासी पुलिस मुख्यालय उप महानिदेशक धर्मचन्द जैन (डीसी जैन) का जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह स्वतंत्रता दिवस-2018 के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

    सम्मानित होने पर जैन के गांव बड़ागाँव के लोगों ने जयपुर लालकोठी पुलिस मुख्यालय पहुँचकर जैन को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। धर्मचन्द जैन राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित से अपने माता पिता व परिवार सहित टोंक जिले का नाम रोशन किया

    बुधवार को उनके पैतृक गांव निवाई तहसील की ग्राम पंचायत बड़ागाँव से पत्रकार संघ अध्यक्ष विनोद सांखला बड़ागाँव , समाज सेवी बद्री गुर्जर मोठूका,सुरेन्द्र बागडी बडागाव, पिंटू मीना , मस्तराम कुटका जयपुर पुलिस मुख्यालय पहुचकर डी. सी. जैन को फूल माला पहनाकर एवं मिठाइयां खिलाकर बधाइयां व शुभकामनाएं दी ।
    धर्मचन्द जैन के इस उपलब्धि से पूरा परिवार ही नहीं पूरा गांव और क्षेत्र गदगद है।

  • स्वतंत्रता को सकारात्मक अर्थों में अंगीकार करें – विधानसभा अध्यक्ष

     

    विधानसभा में ध्वजारोहण

    जयपुर  । विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने आज प्रात: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा प्रांगण में ध्व्जारोहण किया । विधानसभा में स्वााधीनता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

    विधानसभा अध्यक्ष ने 72वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आम जन स्व्तंत्रता को सकारात्म्क अर्थों में अंगीकार करे । उन्होंंने कहा कि सभी सरकारें अपना अपना दृष्टिकोण और सोच रखती है । सभी को समन्वय के साथ इस बात पर जोर देना होगा कि देश आगे बढने में किस तरह सक्षम हो । उन्होंने कहा कि देश को आगे बढाने का मतलब नागरिक स्वाधीनता पूर्वक अपना जीवन यापन कर सके । देश में चुनौतियॉं कई है और इन चुनौतियों का सामना सबको मिलकर करना होगा ।

    इस अवसर पर सरकारी उप मुख्य सचेतक  मदन राठौड ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आजादी के दीवानों का स्मरण हमें प्रेरित करता है कि हम अपनी संस्कृति और संस्कारों को नहीं भूलें और देश को सर्वोपरि माने ।

    इससे पूर्व विधानसभा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियॉं दी । सर्वप्रथम गणेश वन्दना की प्रस्तुति  दीपाली गोयल ने दी ।

    विधानसभा के पूर्व उप सचिव सत्यपनारायण सोनी ने कविता प्यारा मुकुट महान, 8 वर्ष के अथर्व शर्मा ने हरिवंश राय बच्चन की सुप्रसिद्ध कविता कोशिश करनेवालों की हार नहीं होती, रघुवीर भूषण दाधीच ने ”कर चले हम फिदा”,  धृति त्रिपाठी द्वारा जयपुर घराने का कथक ,  नरेन्द्र शर्मा ने कविता ”मैं बच्चा हूँ ”  कैलाश आचार्य ने गीत ”सूता मत रीज्योस रे ” एवं समूह नृत्य ” ए मेरे प्यारे वतन आबाद रहे तू” जिसे दीक्षा गोयल, अपेक्षा शर्मा, अजरा रहमान, आकांक्षा दाधीच, पूजा मीणा, हिमांशु बंसल, भीमसिंह मीणा, पवन सामरिया, रामावतार बागडा एवं उज्जलवल श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधा । सौरभ जैन द्वारा स्वतंत्रता पर मोटीवेशनल स्पीच दी गई ।

    विधानसभा सचिव  दिनेश कुमार जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आजादी के दीवानों का स्मरण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा कि हम देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभायें ।

    इस अवसर पर विधायक, पूर्व विधायक, पत्रकार एवं विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन  दुर्गादास मूलचन्दानी ने किया ।
    इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सिविल लाइन्स स्थित सरकारी निवास पर ध्वजारोहण किया ।

  • 72 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लैमन टी अकादमी में झंडारोहण भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष  शीला सिंह ने किया

     

     

    भरतपुर।  भरतपुर में 72 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लैमन टी अकादमी में झंडारोहण भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष  शीला सिंह ने किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चो ने देश भक्ति से जुड़े मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सभी नन्हें नन्हें छात्र व छात्राओं को पेड पौधें उपहार मे दिये गए। तथा अभिभावको से अपील की, कि जैसे वे अपने बच्चे की परवरिश करते हैं उसी तरह हर एक एक पेड पौधो को अपने बच्चों की तरह देखभाल कर बडा करे । अभिभावको ने भी बडा उतसाह दिखाया और इस काम की सराहना भी की। हमारा उद्देश्य है कि बच्चे देश का भविष्य है और अपने इसी देश के भविष्य के लिए हमे अपनी धरती को हरा भरा रखना होगा ।और इस तरह हमने देश के भविष्य के निर्माता के हाथ में देश की हरियाली का संकल्प लिया। और हमारा ये प्रयास भविष्य मे प्रत्येक आजादी दिवस पर रहेगा। और यदि हमारे इस प्रयास में प्रत्येक विधालय भी शामिल हों जाये तो हरियाली का संकल्प पूरा हो सकता है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह रहे। शशिपाल सिंह अकादमी संचालक, शीला सिंह, चंचल राजपूत, पुष्पलता गुप्ता, बबीता सिंगल, डौली आदि सदस्य उपस्थित रहे।

  • स्वाधीनता दिवस पर सेवारत चिकित्सक संघ जिलाध्यक्ष ने किया पौधारोपण

    उनियारा। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आव्हान पर टोंक जिलाध्यक्ष डॉ रविन्द्र खिंची ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उनियारा पर पोधारोपण किया। कार्यक्रम मे डॉ सरदार मल जाट काउन्सलर सुरेन्द्र बागडी,मेल नर्स मनोज मीना,पुरनमल साहु,राजेन्द्र चौधरी,मोनु पालीवाल,इकबाल अहमद,जाहीर अहमद, फार्मासिस्ट मुकेश जाट,दिलीप सोनी आदि मौजुद थे।

  • धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस

    धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस

     

    दूनी (हरि शंकर माली)। देवली उपखण्ड के दूनी तहसील क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दूनी थाने में थाना अधिकारी घीसा लाल राव , घाड़ थाने में पूरण मल , राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय में महावीर शर्मा, आदर्श बाल विद्या मन्दिर में राम निवास शर्मा और आंवा के श्री सुधा सागर पब्लिक स्कूल में उत्तरप्रदेश से पधारे मुख्य अतिथि सुशील मोदी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

     


    स्वतंत्रता दिवस पर आंवा के श्री सुधा सागर पब्लिक स्कूल में देशभक्ति की भव्य प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर मुनि श्री ने छात्र छात्राओं को गुलामी ओर आजादी पर कई प्रसंग सुनाए।

     

    मुनि श्री ने अपने प्रवचनों में कहा कि दुनिया मे एक भारत ही ऐसा देश है जो कभी किसी को गुलाम नही बनाया और न ही किसी देश पर आक्रमण किया। मुनि श्री ने अपने प्रवचनों में कहा कि जितने भी भगवानो का जन्म हुआ वो स्थल भारत भूमि है। भारत देश मे माटी को भी मा का दर्जा दिया गया है।

  • जमीनी धरातल पर काम करने वाले संगठन की आज सैनी समाज को बहुत आवश्यकता है- सुभाष सैनी

     

     

    समाज को संगठित करने के लिये बुजर्गो के मार्ग दर्शन में समाज सेवियों व युवा वर्ग को जमीनी धरातल पर काम करने की अति आवश्यकता

    जयपुर(रवि सैनी ) । सैनी वर्ल्ड इॅकोनोमिक फोरम की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश कार्यालय जयपुर में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भंवर लाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक का शुभारम्भ महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यापर्ण कर किया गया। इसके पश्चात राजस्थान के विभिन्न जिलों से आये संगठन के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं का परिचय हुआ । इस अवसर पर पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं को सैनी वर्ल्ड इॅकोनोमिक फोरम के संस्थापक सुभाष सैनी ने सम्बोधिंत करते हुए कहा कि समाज को संगठित करने के लिये बुजर्गो का मार्ग दर्शन लेकर समाज सेवियों व युवा वर्ग को काम करना होगा ।

    उन्होंने कहा की जमीनी धरातल पर काम करने वाले संगठन की आज सैनी समाज को बहुत आवश्यकता है। उसी उद्देश्य को लेकर सैनी वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम संगठन का विगत 6 वर्षो पूर्व सत्र 2012-13 में गठन किया गया है। उन्होंने कहा की सैनी वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम समाज को संख्या के अनुपात में सामाजिक ,आर्थिक , राजनीतिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में सहभागिता मिले इसके लिए प्रयासरत एक गैर राजनीतिक , सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन है ।

    संगठन का जो मुख्य उद्धेश्य है उसको पूरा करने के लिए समाज सेवी लोगो व समाज के युवा वर्ग को संगठन के साथ जोड़कर समाज के बुजर्गो का मार्ग दर्शन व अनुभवो का लाभ लेते हुये समाज के युवा वर्ग को संगठन से जोड़ते हुये जमीनी धरातल पर कार्य करते हुये समाज को सभी क्षेत्रो में आगे बढ़ाने के लिये प्रयास करना होगा ।

    जिससे सैनी समाज भी अन्य समाजो की तरह आगे बढ़ते हुये अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागेदारी सुनिशिचित कर सके । सुभाष सैनी ने बैठक में उपस्थित समाज के लोगों को संगठन का अर्थ , शक्ति, महत्व,व्यवहार, विशेषता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि जो व्यक्ति परिवार ,संस्था एवं समाज समय के अनुसार अपने आप में परिवर्तन करते रहते है वे ही शिखर पर होते हैं।

    आज हमारे समाज को भी प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिये अकेले चलने के बजाय समूह में चलने की बहुत आवश्यकता है। समाज का कोई समूह या संगठन छोटा हो तो बड़ा बनाये ओर बड़ा हो तो ओर अधिक बडा कैसे बने इस विषय पर समाज को सामूहिक चिंतन की बहुत आवश्यकता है। स्वेप समाज को आगे बढ़ाने के लिये सामाजिक, आर्थिक ,राजनीतिक एवं प्रशासन क्षेत्र में संख्या के अनुपात में समाज को सहभागिता मिले इसके लिये ये संगठन काम कर रहा है।

    उन्होंने अपने सम्बोधन को पुनः दोराते हुये कहा कि ये संगठन गैर राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन है इस संगठन से समाज का जो व्यक्ति चाहे किसी भी राजनैतिक पार्टी से सम्बंध रखता हो वो समाजहित में कार्य करने के लिये निस्वार्थ भाव से राजनैतिक पार्टी की विचारधारा का चोला उताकर संगठन में जुडकर कार्य कर सकता है। संगठन द्वारा समाजहित में आयोजित होने वाली सभाओं कार्यक्रमों में राजनैतिक विचारधारा को अलग रखते हुये समाज के विकास की बात करनी होगी।

    उन्होंने बैठक में प्रदेश के सभी जिलो से आये पदाधिकारियो व समाज सेवियों को संगठन के विस्तार करने की बात कही साथ ही आगमी महा सितम्बर में संगठन का स्थापना सप्ताह मनाये जाने का विचार सभी पदाधिकारियो के समक्ष रखा इस पर आपसी विचार विमर्श के पश्च्यात सप्ताह मनाने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया साथ ही इस सप्ताह के दौरान संगठन का विस्तार गांव -गांव ,ढाणी -ढाणी तक किया जावे एवं समाज को संगठित करने व जागरूकता का कार्य किया जावे आदि निर्णय भी पारित किये गये |इस अवसर पर बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय संयोजक भभूत राम सोलंकी ने कहा कि सैनी वर्ल्ड इॅकोनोमिक फोरम संगठन वो संगठन है जो विश्वभर में सैनी समाज के विकास ओर उन्नति के लिये कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि माली समाज का गौरन्वित इतिहास रहा है।

    समाज में संत महात्मा गौत्तम बुद्व, संत सांवता माली, संत लिखमीदास, समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले, सम्राट महाराजा शूरसैनी, चन्द्रगुप्ता मोर्य, अशोक सम्राट जैसे महापुरूषों ने जन्म लिया है।उन्होंने कहा कि माली समाज वट वृक्ष की तरह है जिसकी सैकडों शाखाएं फेली है जैसे फूल माली, कुशवाहा, मोर्य, सुमन आदि है जिसे संगठित करने का कार्य यह संगठन प्रदेश, देश के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय पर भी कर रहा है।

    संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष भंवर लाल सैनी ने संगठन का महत्व समझाते हुये कहा कि जब दो या दो से अधिक व्यक्ति मिलकर किसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिये कार्यशील होते हुये तो संगठन की आवश्यकता पड़ती है इसलिये सही मायने में समाज व भगवान की सेवा तभी संभव है जब प्रत्येक समाज बंधु एक दूसरे के भाव को समझते हुये प्रत्येक जिला, उपखण्ड , गांव ओर ढाणी में संगठन को कड़ी से कड़ी जोडकर निस्वार्थ भाव से समाज के लोगों की सेवा करेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के संगठित प्रयासों के द्वारा ही ये संगठन समाज को एकता के सूत्र में बांधते हुये एक मजबूत एवं संगठित समाज का निर्माण किया जा सकता है।

    झुंझनू उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी ने कहा कि समाज को अन्य विकसित समाजों की पंक्ति में खडा करने के लिये समाज के लोगों का राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ना बहुत आवश्यक है, राजनीति क्षेत्र में आगे बढे़ बिना समाज का विकास संभव नहीं है आज जिन समाजों का राजनीति में वर्चस्व है वो समाज विकसित समाजों की श्रेणी में है ओर वो हर स्तर पर अपनी बात रखने में सक्षम होते है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन को मजबूत करने के लिये लोगों में त्याग, सेवा, समर्पण, सहयोग ओर समयदान की विशेष आवश्यकता पड़ती हैए समाज के लोगो को स्वयं से अहम् की भावना का त्याग करना होगा। जिस किसी भी व्यक्ति को समाज का नेतृत्व करने के लिये समाज के लोगों द्वारा अवसर दिया जाता है सभी समाज के लोगों को उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग की भावना से कार्य करना होगा जब ही समाज ओर ये संगठन आगे बढ सकेगा।

    संगठन के राष्ट्रीय कौर कमेठी सदस्य व टोंक माली समाज जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया ने कहा कि हमे गर्व है कि हमने जिस समाज में जन्म लिया है उसका इतिहास गौरान्वित रहा है माली समाज को अपना इतिहास याद रखते हुये हर परिस्थितियों का सामना करते हुये आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति समुदाय या संगठन में रहता है तब तक उसका अस्तित्व है संगठन से बाहर होने पर व्यक्ति का पतन निश्चित है। संगठन से बड़ी कोई शक्ति नहीं है।

    बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र सैनी चुरू , भारतेंदु सैनी हनुमानगढ , प्रदेश मंत्री रमेश चन्द सैनी रहमानदिया टोंक , महेन्द्र सैनी सीकर , फूलचन्द सैनी झुन्झुनू , भगवान माली सवाई माधोपुर , महिला प्रदेशाध्यक्ष हेमलता सैनी जयपुर , महिला प्रदेश मंत्री अन्जू सैनी श्रीगंगानगर , स्वेफ सर्विसेज प्रकोष्ठ सुनील सैनी अलवर , प्रदेश सहप्रमुख रामस्वरूप सैनी जयपुर , भॅवर लाल सैनी चुरू , नवरत्न सैनी चाकसु , राकेश सैनी कोटखावदा जयपुर , अनिल सैनी चुरू , चन्द्रमोहन सैनी चुरू , शंकर सैनी सीकर , परमानन्द सैनी सीकर , अक्षय कुमार सैनी सीकर , जितेन्द्र सैनी सीकर , महेन्द्र सैनी झुन्झुनू , मुकेश कुमार माली सवाईमाधोपुर , रामचन्द्र सैनी जयपुर , राकेश कुमार सैनी जयपुर , राजेन्द्र कुमार सैनी उर्फ बबलू टेंकर टोंक , लालाराम भाटी जेतारण पाली , हंसराज माली पोकरण जैसलमेर , एस. आर. सैनी जयपुर , दिनेश सैनी बगड झुन्झुनू , चैलाराम सोलंकी जालौर , दिलिप सोलंकी जालौर , चन्द्रप्रकाश सुमन कोटा , प्रतिक सुमन कोटा , सुनिल गहलोत कोटा , लक्ष्मी चन्द सुमन कोटा , हरिराम सैनी कोटा , प्रदीप सैनी कोटा , विष्णु कुमार सैनी कोटा , कंचन सैनी जयपुर , मूलचन्द सैनी जयपुर , अनिल सैनी जयपुर , कृष्ण कुमार सैनी जयपुर , मंजू सैनी अलवर , ज्योति सैनी जयपुर , राहुल सैनी जयपुर , ओमप्रकाश सैनी जयपुर , रामानन्द सैनी मानसरोवर जयपुर , विजेन्द्र कुमार सैनी , एडवोकेट रामनिवास सैनी उदयपुरवाटी , हरिराम सैनी खंडेला , कैलाश चन्द सैनी जयपुर , अभिजीत सैनी जयपुर , नान्नुराम सैनी उदयपुरवाटी , मधुशेखर चैहान जयपुर , मदन लाल सैनी जयपुर , कंचन टाॅक जयपुर , ओमप्रकाश सैनी जयपुर सहित सैनी समाज के प्रदेशभर से सभी जिलो से संगठन के पदाधिकारी ,समाज सेवी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।