जयपुर के तारकेश्वर मंदिर से श्री कल्याण डिग्गी पुरी के लिए लाखों पदयात्रियों के साथ 53वीं लक्खी पदयात्रा को किया रवाना

liyaquat Ali
1 Min Read

 

 

जयपुर। जयपुर के चौड़ा रास्ता ताड़केश्वर मंदिर से 53 वीं लक्की पदयात्रा आज विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डिग्गी के लिए हुई रवाना। सुबह 9:00 बजे शाही निशान ध्वज की पूजा अर्चना कर पदयात्रा को गलता पीठाधीश्वर अवधेशानंद जी महाराज ,देवी वैभवी श्रीजी , सांसद रामचरण बोहरा ,विधायक मोहनलाल गुप्ता ,विधायक सुरेंद्र पारीक, जयपुर उपमहापौर मनोज भारद्वाज ,देवी वैभवी श्रीजी , नवल सिंह जी झराणा , ठाकुर रामप्रताप सिंह (डिग्गी) , एडवोकेट नवीन टांक जयपुर (डिग्गी) जुलूस के साथ लाखों पदयात्रियों को किया रवाना।

Sri Kalyan Diggi Puri, from the Tarakeswara Temple in Jaipur, with the participation of lakhs of pedestrians, took the 53rd Langkhya Yatra

पद यात्रियों के लिए जयपुर से डिग्गी तक जगह जगह भंडारे लगाए गए। आज जयपुर शहर में पदयात्रियों का स्वागत कर समाजसेवियों द्वारा भोजन , अल्पाहार, नींबू शिकंजी पदयात्रियों तक पहुंचाने में जी-जान से जुटे हुए हैं ।

Sri Kalyan Diggi Puri, from the Tarakeswara Temple in Jaipur, with the participation of lakhs of pedestrians, took the 53rd Langkhya Yatra

यात्री नाचते-गाते ढोल नगाड़ों के साथ डिग्गी के लिए रवाना हो गए हैं। जयपुर शहर को श्री कल्याण के जयकारों से श्रद्धालुओं ने गुंजायमान कर दिया हर और केवल एक ही नाम सुनाई दे रहा है जय श्री कल्याण जय श्री कल्याण।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *