21 समाज सेवियों को डॉ. बी आर अंबडेकर रत्न से अलंकृत किया

21 Social workers decorated with Dr. BR Ambedkar Ratna

गोनेर के समीप ग्राम रलावता में हुआ सम्मान समारोह

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

जयपुर । डॉ अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रन्ट इंडिया जयपुर राजस्थान एवं जय भीम फाउंडेशन की ओर से ग्राम रलावता गोनेर जिला जयपुर में अम्बेडकर विचारधारा संगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 21 समाज सेवियों को डॉ. बी आर अंबडेकर रत्न से अलंकृत किया एवं14 विशेष प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को प्रतीक चिन्ह ,प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

https://youtu.be/6QQupT_Q7gQ

सामरोह में दिव्यतरंग तरंग संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश काँस्या फागी, धर्मराज बैरवा निवाई जय भीम कोचिंग संस्थान ,सामुहिक विवाह सम्मेलन के रामदयाल बड़ोदिया, राजूलाल बैनीवाल चाकसू ,ज्योति विकास संस्थान केकडी के अध्यक्ष श्यामलालबैरवा केकडी ,

रामेश्वर प्रशाद गोठवाल सरंक्षक अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी बस्सी,प्रकाश बैरवा हरध्यानपुरा,हीरालाल बैरवा बस्सी, कजोड मल बैरवा रलावता Rly एवं अन्य को मुख्य अतिथि घनश्याम गौतम स्टेट ऑर्गनाइज़र अम्बस एवम प्रदेश अध्य्क्ष राजेश तंवर ने अध्य्क्षता की सामरोह में विशिष्ट अतिथि मोहम्मद अंसार खान वाईस प्रेसिडेंट एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट जयपुर

,मोहम्मद अजहर सचिव गुड लक ग्रुप ऑफ एजुकेशन जयपुर राजस्थान ओर संस्थान के जिला अध्यक्ष विजय बंसीवाल महासचिव पूरण मल बैरवा सालिगरामपुरा भीम फाउंडेशन अध्यक्ष छोटू बंशीवाल प्रबंधक विनोद बंसीवाल सहित कई गणमान्य मंचासीन अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के द्वारा प्रतिभाओं एवं समाज सेवकों को सम्मानित किया ।

जिसमें रामधन नागरवाल बास्को,मुन्ना जी बैरवा घाटा ,हेमन्त मीणा बस्सी,सलामुद्दीन खान बस्सी,गायक कलाकार वेदराज भटेरी भीम सहित 21विभूतिओं को समाज सेवा में विशेष योगदान के लिए डॉ. बी. आर. अंबडेकर रत्न से अलंकृत किया गया ।समारोह में समाज शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए बालिका शिक्षा पर बल दिया गया।

स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न हिस्सों जयपुर अलवर करौली, टोंक , फागी दूदू बगरु चाकसू अजमेर केकड़ी सहित जगहों गणमान्य नागरिक ने समोराह में शिरकत अवसर पर डॉ राजवीर कुलदीप ,गजानन्द सरावता अजमेर , माधोगंज मालपुरा, नाथू लाल बैरवा,सीताराम राजपुरा,भागचंद धोलपुरया केकडी,मदनलाल टांक, रामजीलाल बैरवा को संमानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व अतिथियों ने ध्वजारोहण किया ।कार्यक्रम का संचालन संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार बंशीवाल ने किया ।सामरोह में सैकड़ों महिला पुरुषों, युवाओं ने भाग लिया।