राजस्थान गौरव यात्रा को सफल बनाने में जुटी भाजपा, लड़ने में कांग्रेस!

liyaquat Ali

नवीन वैष्णव अजमेर

 

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव की तरह इस चुनाव से पहले भी जनता को अपने पक्ष में करने के लिए गौरव यात्रा का आयोजन कर रही है। इस यात्रा का आगाज जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा और समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा करवाने की योजना बनाई जा रही है। यात्रा दो दिन बाद यानि की 4 अगस्त को राजसमंद के चारभुजा जी से शुरू होगी।

इसकी तैयारियों को लेकर अजमेर की जयपुर रोड़ स्थित होटल एम्बैसी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मंत्री हेम सिंह भडाणा, सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं से बैठक में आह्वान किया गया कि बड़ी संख्या में लोगों को यात्रा में लाएं जिससे कि यात्रा सफल हो सके और आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा परचम लहरा सके। हालांकि पार्टी क्या सोचती है यह ओर बात है लेकिन जनता का मानस भाजपा के खिलाफ प्रतीत हो रहा है ।

लेकिन कांग्रेस के पीसीसी चीफ सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुख्यमंत्री पद को लेकर जो जुबानी जंग चल रही है, वह कहीं ना कहीं भाजपा को फायदा पहुंचा सकती है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment