अजमेर। अजमेर रेलवे जंक्शन स्टेशन से करीब 7 किलोमीटर दूर मदार पर रविवार की मध्य रात्रि को खादी मॉल गाड़ी से सांबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन को चार यात्री डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारण मार्गो पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है और इस कारण कुछ यात्री ट्रेनो को रद्द किया गया है ।
अजमेर रेल मंडल के अनुसार गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट का अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। लिंक रेक की कमी के कारण निम्नलिखित रेल सेवाओं को रद्द किया गया है
रद्द रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 19605, मदार जंक्शन-उदयपुर दिनांक 19.03.24 को रद्द।
2. गाड़ी संख्या 09611, उदयपुर-बड़ी सादड़ी दिनांक 19.03.24 को रद्द।
3. गाड़ी संख्या 09612, बड़ी सादड़ी-उदयपुर दिनांक 20.03.24 को रद्द।
4. गाड़ी संख्या 09613, उदयपुर-बड़ी सादड़ी दिनांक 20.03.24 को रद्द।
5. गाड़ी संख्या 09614, बड़ी सादड़ी-उदयपुर दिनांक 20.03.24 को रद्द।
6. गाड़ी संख्या 09601, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ दिनांक 20.03.24 को रद्द।
7. गाड़ी संख्या 09602, चित्तौड़गढ़-उदयपुर दिनांक 21.03.24 को रद्द।
8. गाड़ी संख्या 19606, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ दिनांक 21.03.24 को रद्द।
9. गाड़ी संख्या 09639, मदार जंक्शन-रेवाड़ी दिनांक 19.03.24 को रद्द।
10. गाड़ी संख्या 09640, रेवाड़ी-मदार जंक्शन दिनांक 19.03.24 को रद्द।