Tag: Dainik reporters

  • शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का एक और नवाचार

    शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का एक और नवाचार

    जयपुर/ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक माध्यमिक के शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक और नवाचार करते हुए अब प्रदेश के विभाग के सभी कार्मिकों को राहत प्रदान करने की पहल की है और समय पर कार्य नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जवाबदेही निर्धारित की है ।

    शिक्षा निदेशक के पद पर पदभार ग्रहण करने के बाद आशीष मोदी ने विभाग के कार्मिकों को राहत प्रदान करने के लिए निदेशालय में एकल खिड़की की व्यवस्था शुरू की थी और अब इसी कड़ी में एक और नवाचार शुरू किया है। इस नवाचार के तहत निदेशालय में ई फाइलिंग की प्रणाली शुरू की है।

    इससे अब कोई भी फाइल भाई भतीजाबाद या लालफीताशाही में नहीं उलझेगी और केंद्रीय कृत मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया गया है जिसमें हर सीट की मॉनिटरिंग होगी और 10 दिन के अंदर सभी परिवादों का निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    निर्धारित अवधि में निस्तारण नहीं होने पर संबंधित शाखा के अधिकारियों की जवाबदेही निश्चित होगी और इसका जवाब उनका देना होगा संतोषप्रद जवाब नहीं हो देने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तक भी अमल में लाई जा सकती है तथा हर सोमवार को निदेशालय की सभी शाखाओं की फाइलों का फीडबैक लिया जाएगा ।

  • शिक्षा मंत्री दिलावर जी यह क्या हो गया,तबादले नही होंगे और बोर्ड परीक्षा के मुखिया का ही तबादला..अब परीक्षाएं प्रभावित नही..

    शिक्षा मंत्री दिलावर जी यह क्या हो गया,तबादले नही होंगे और बोर्ड परीक्षा के मुखिया का ही तबादला..अब परीक्षाएं प्रभावित नही..

    जयपुर । राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी यह क्या हो गया आपने तो कहा था की बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग में तबादले नहीं होंगे चाहे सरकार तबादलों से बेन हटा ले लेकिन शिक्षा विभाग में किसी भी सूरत में तबादले नहीं करेंगे परंतु यह क्या हो गया मंत्री जी बोर्ड के मुखिया का ही तबादला हो गया और तो और डूंगरपुर में एक प्रिंसिपल का तबादला कर दिया क्या अब परीक्षाएं प्रभावित नहीं होगी ?

    जी हां ऐसे ही कुछ जुलमे में खुसर फसर काना- फुंसी और कटाक्ष तथा विरोध प्रदेश में शिक्षा विभाग के नेताओं अधिकारियों कर्मचारी और यहां तक की सत्ता पक्ष के मंत्री विधायक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंध रखने वाले कार्मिकों में चल रहा है।

    राजस्थान में सरकार ने 10 फरवरी से 22 फरवरी तक तबादलों से रोक हटाई थी। उस समय प्रदेश के शिक्षा मंत्री और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट कहा और अपने घर के बाहर एक नोटिस चस्पा करा दिया कि शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी और कार्मिक अभी बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तबादले नहीं किए जाएंगे।

    तबादलो से रोक हटने के बाद प्रदेश में सभी विभागों में यहां तक मंत्री दिलावर के पंचायती राज विभाग में भी जमकर तबादले हुए लेकिन शिक्षा विभाग इससे अछूता रहा और मंत्री दिलावर ने बोर्ड की परीक्षाओं का हवाला दिया था।

    लेकिन आश्चर्य की बात है कि बोर्ड की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हो रही है और बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित कराने वाले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव जो की सर्वोच्च पद और मुखिया माना जाता है और वर्तमान में इस पद पर मेघना चौधरी नियुक्त थी उनको सरकार ने बीती रात को निकाली आरएएस अधिकारियों की जंबो जेट सूची में बोर्ड सचिव मेघना चौधरी का तबादला कर दिया ।

    आज से ठीक छठे दिन बाद शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में प्रदेश से करीब 20 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे और यह परीक्षाएं बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। इस बोर्ड परीक्षा में सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

    प्रश्न पत्र बनाने, छपवाने, परीक्षा केदो तक पहुंचाने, परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड कार्यालय मंगवाने और परिणाम जारी करने में बोर्ड सचिव ही केंद्र बिंदु होता है और उसकी प्रमुख भूमिका होती है और वर्तमान में तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मैं स्थाई अध्यक्ष का पद भी खाली होने से बोर्ड के सचिव की जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व बहुत अधिक है।

    ऐसे हालत में बोर्ड सचिव मेघना चौधरी का तबादला किया गया है। इसी को लेकर आज दिन भर से प्रदेश में शिक्षा विभाग सहित विधायक , मंत्रियों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंध रखने वाले शिक्षा विभाग के कार्मिकों में यह कुसूर कुसूर और चर्चा चल रही है कि क्या अब बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित नहीं होगी?

    चर्चा तो यह भी है कि पिछले वसुंधरा राजे के शासनकाल में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के समय में भी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान तबादले हुए थे तब भी परीक्षाएं प्रभावित नहीं हुई थी आखिर अब क्यों ? चर्चा तो यह भी है कि मंत्री दिलावर का यह निर्णय से भाजपा को लोकसभा चुनाव में कहीं नुकसान ना उठाना पड़ जाए ? क्योंकि अब शिक्षा विभाग में तबादले मई जून से पहले नहीं होंगे और तब तक लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

  • प्रदेश के प्रमुख दस पशु मेलों में शुमार करौली के मेले की तैयारियों से ना खुश पशुपालक

    प्रदेश के प्रमुख दस पशु मेलों में शुमार करौली के मेले की तैयारियों से ना खुश पशुपालक

    करौली । प्रदेश के प्रमुख दस पशु मेलों में शुमार करौली का प्रसिद्ध शिवरात्रि पशु मेला इस बार 24 फरवरी से शुरू होगा।

    हालांकि मेला उद्घाटन से पहले ही पशु मेले को लेकर यहां मेला दरवाजे बाहर मेला मैदान पर पशुओं की आवक भी शुरू हो गई। इनमें विशेष रूप से अभी ऊंट लेकर पशुपालक मेले में पहुंचे हैं, लेकिन मेला मैदान पर अभी गंदगी की समस्या बनी हुई है,।

    जिससे पशुपालकों को परेशानी होती है। वहीं मैदान के इर्द-गिर्द बबलू के पेड़ भी लगे हैं। पशुपालन विभाग के सूत्रों के अनुसार सफाई कार्मिक ही मेला मैदान पर कचरा डाल जाते हैं।

    हालांकि मेले के मद्देनजर सफाई तो कराई गई है, लेकिन यह सफाई अभी आधी-अधूरी ही हुई है, जिससे अभी भी मैदान पर कचरा बिखरा पड़ा है, जबकि आगामी दिनों में अभी पशुपालकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो अपने पशुओं को लेकर मेले में आएंगे। लेकिन कचरा पड़ा होने से उन्हें परेशानी होगी।

    गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर रियासतकाल से ही शिवरात्रि पशु मेले का आयोजन होता रहा है। इसके बाद वर्ष 1964 से इस मेले का आयोजन पशुपालन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष कराया जा रहा है।

    मेला गेट बाहर स्थित मेला मैदान पर पशु मेला आयोजित होता है। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से विभिन्न वंश के हजारों पशु आते रहे हैं। इनमें गौवंश, भैंसवंश, उष्ट्रवंश, अश्ववंश, बकरा-बकरी आदि शामिल हैं। हालांकि मेले में पशुओं की संख्या में पिछले वर्षों में कमी आई। अब मेले में विशेष रूप से उष्ट्रवंश व भैंसवंश ही आता है।

    कलक्टर करेंगे उद्घाटन

    पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गंगासहाय मीना ने बताया कि इस बार 24 फरवरी से शिवरात्रि पशु मेले का आयोजन होगा। मेले को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन 24 फरवरी को सुबह 11 बजे पशु मेला मैदान पर जिला कलक्टर निलाफ सक्सेना करें, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन विभाग भरतपुर के अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) डॉ. नगेश कुमार द्वारा की जाएगी।

    चार चेक पोस्ट स्थापित

    मेले के मद्देनजर विभाग की ओर से 4 चेक पोस्ट भी शुरू कर दी गई हैं। इन चेक पोस्ट के जरिए पशुओं के आवक-जावक की जानकारी रखी जाएगी। विभाग ने गणेश गेट, पावर हाउस, नदी गेट तथा अम्बेडकर सर्किल के समीप चेक पोस्ट स्थापित हैं।

    इनका कहना है……….

    इस बार शिवरात्रि पशु मेले का उद्घाटन 24 फरवरी को होगा। मेले को लेकर चार चेक पोस्ट स्थापित करते हुए अन्य तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि पशुपालकों का आना शुरू हो गया है। मेला मैदान पर सफाई कार्मिक ही कचरा डाल देते हैं। वैसे मेले के मद्देनजर सफाई कराई गई है।

    डॉ. गंगासहाय मीना, संयुक्त निदेशक, पशुपालक विभाग, करौली

  • यूनानी चिकित्सक फार्माकोविजिलेंस के महत्व को समझ कर औषधियों का उपयोग करना सुनिश्चित करें- डॉ. शर्मा

    यूनानी चिकित्सक फार्माकोविजिलेंस के महत्व को समझ कर औषधियों का उपयोग करना सुनिश्चित करें- डॉ. शर्मा

    टोंक । शहर के समीप ग्राम चराई में स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूनानी फार्माकोविजिलेंस विषय पर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में औषधियों का उचित कल्टीवेशन, क्वालिटी मैन्युफैक्चरिंग और उनका सही प्रयोग एवं चिकित्सा में भ्रामक विज्ञापनों के बारे में जानकारी दी गई।

    कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद इरशाद खान ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आए चिकित्सकों ने सेमिनार में भाग लेकर औषधियों के सुरक्षित उपयोग एवं दुष्प्रभाव को रोकने पर चर्चा की।

    सेमिनार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनानी कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमें फार्माकोविजिलेंस के महत्व को समझना होगा ताकि हम रोगियों एवं आमजन में औषधियों का सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित कर सके।

    मुख्य वक्ता फार्माकोविजिलेंस की जेआरएफ डॉ. ज्योति जोशी ने रिपोर्टिंग डाटा कलेक्शन एवं पब्लिशिंग पर जोर देते हुए कहा कि औषधियों का सही से कल्टीवेशन न करने, सही मैन्युफैक्चरिंग ना होना, गलत डोज देने या गलत तरीके से प्रयोग करने से उनके दुष्प्रभाव प्रभाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह भ्रांति है कि हर्बल औषधि नुकसान नहीं करती अगर उनके प्रयोग की प्रक्रिया का सही पालन नहीं किया गया तो इसके भी नुकसान भी हो सकते हैं।

    कॉलेज के मीडिया प्रभारी प्रो. डॉ. सरफराज ने बताया कि कार्यक्रम में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रो. डॉ. जावेद ने कहा कि फार्माकोविजिलेंस का कॉन्सेप्ट हमेशा से ही रहा है।

    यूनानी चिकित्सा के हकीम इसके प्रति जागरूक थे और उन्होंने औषधियों के प्रॉपर कल्टीवेशन और औषधि में पाये जाने वाले साइड इफेक्ट्स को दूर करके कैसे उनकी मैन्युफैक्चरिंग की जाए एवं मौसम और रोगी के कुव्वत व मौसम के अनुसार किस तरह औषधि का इस्तेमाल किया जाए ताकि मरीजों पर उनके दुष्प्रभाव न आये यह प्राचीनकाल से ही उन्होंने बताया है। उन्होंने चिकित्सकों को फर्माकोबिजलेस के प्रति जागरूक होने एवं औषधि के एडवर्स इफ़ेक्ट की रिपोर्टिंग पर जोर दिया।

    यूनानी कॉलेज टोंक में फार्माकोविजिलेंस का पेरीफेरल सेंटर स्थापित डॉ. फिरोज खान

    सेमिनार में फर्माकोबिजलेस केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ. फिरोज खान ने कहा ने कहा कि फार्माकोविजिलेंस का पेरीफेरल सेंटर यूनानी कॉलेज टोंक में स्थापित हो चुका है अगर किसी भी औषधि के किसी भी तरह के दुष्प्रभाव आते हैं तो उनको उनकी रिपोर्टिंग इस केंद्र में करना चाहिए। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सरफराज अहमद ने बताया की सेमिनार में उपस्थित आमजन ने भाग लेकर फार्माकोविजिलेंस के महत्व को समझा।

    चिकित्सालय प्रभारी एवं उप प्राचार्य डॉ. नाजिया ने अतिथियों का जताया आभार

    यूनानी चिकित्सालय बग्गी खाना की प्रभारी एवं उप प्राचार्य डॉ. नाजिया शमशाद एवं डॉ. एमन सिद्दीकी ने प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए अतिथियों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, बग्गी खाना चिकित्सालय के समस्त कार्मिकों एवं आमजन का आभार जताया। मीडिया प्रभारी सरफराज ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. आसिफ, डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. सैयद अब्दुल मुजीब, डॉ. शाहिद अली खान, डॉ. खालिद अली खान, डॉ. राशिद अली खान, डॉ. हिना जफर, डॉ. फातिमा अंजुम, डॉ. सुमबुल एवं बग्गी खाना चिकित्सालय के समस्त कार्मिकों ने भाग लिया।

  • दौसा में सेवा भारती के सेवाधाम छात्रावास का शिलान्यास

    दौसा में सेवा भारती के सेवाधाम छात्रावास का शिलान्यास

    दौसा । सेवा भारती द्वारा दौसा के मंडी रोड स्थित संगम विहार कॉलोनी में जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं के शैक्षिक उन्नयन के लिए छात्रावास बनाया जाएगा। सेवा धाम के नाम से बनने वाले छात्रावास का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम गुरुवार को सम्पन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत प्रचारक बाबूलाल व पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा रहे। अतिथियों ने मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया व नींव रखी।

    शिलान्यास पट्टी का अनावरण के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक ने कहा सनातन धर्म में मानव सेवा को सर्वोच्च बताया गया है।

    क्योंकि श्मशान में जाकर कोई किसी से कुछ मांगता नहीं है, यदि किसी के पास देने के लिए कुछ है तो ही मांगा जाता है और समाज के जरूरतमंद बन्धुओं की सेवा के लिए बिना मांगे भी देने का स्वभाव हम सभी का होना चाहिए। उन्होंने कहा जब तक समाज का जरूरतमंद तबका सेवित होकर अन्य समाज बंधुओ के समक्ष नहीं हो जाता, हमें सेवा कार्य अनवरत जारी रखने होंगे।

    कार्यक्रम के दौरान छात्रावास के लिए भूमि दान करने वाले सुरेश बोहरा व धर्मपत्नी कैलाशी देवी तथा अन्य दानदाताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान श्रीराम मंदिर के संत अमरदास, संत रामदास, प्रांत संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद, विभाग प्रचारक मुकेश कुमार, विभाग कार्यवाह गिरिराज प्रसाद,

    जिला संघचालक भगवान सहाय सैनी, जिला प्रचारक विमल कुमार, सेवा भारती के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य कैलाश गोठड़ा, जिलाध्यक्ष अजय बटवाल, सेवा भारती स्थानीय समिति के मोहनलाल शर्मा, केदार प्रसाद, ममता खंडेलवाल, मोहनदास गुप्ता, रामनिवास शर्मा, परमानंद शर्मा, वृद्धि

  • बनेठा थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना से फैली सनसनी, थानाधिकारी ने जताई संभावना फायरिंग को लेकर

    बनेठा थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना से फैली सनसनी, थानाधिकारी ने जताई संभावना फायरिंग को लेकर

    चौरू / सुरेंद्र शर्मा ।टोंक जिले के उनियारा वृत के बनेठा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई फायरिंग की घटना से सनसनी फैली वही पुलिस ने कारतूस जप्त कर मामले की जांच शुरू की

    बनेठा पुलिस एवं आमजन से मिले जानकारी के अनुसार बनेठा थाना क्षेत्र के चितानी गांव में 20 फरवरी को दो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना हुई थी जिस पर चितानी निवासी कन्हैयालाल गुर्जर एवं सत्यनारायण गुर्जर ने दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज करवाए थे।

    पर जिस पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जहां शुरू कर दी थी इसके अगले दिन ही एक पक्ष द्वारा थाने पर रिपोर्ट के साथ कारतूस सहित फायरिंग की घटना की जानकारी देकर मुकदमा दर्ज करवाए जिस पर पुलिस ने कारतूस जप्त कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

    वही बनेठा थाना प्रभारी हरीमन मीणा का कहना है कि 20 फरवरी को दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट के मुकदमे दर्ज हुए थे वहीं अगले दिन पीड़ित पक्ष रिपोर्ट के साथ कारतूस लाए थे पुलिस ने कारतूस जप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है फायरिंग की संभावना है मामले की जांच की जा रही है।

  • अब सिर व रीड की हड्डी की बीमारी के मरीजों को नही जाना पड़ेगा जयपुर,सआदत अस्पताल टोंक में हुआ रीड की हड्डी का जटिल ऑपरेशन 

    अब सिर व रीड की हड्डी की बीमारी के मरीजों को नही जाना पड़ेगा जयपुर,सआदत अस्पताल टोंक में हुआ रीड की हड्डी का जटिल ऑपरेशन 

    टोंक। अब सिर व रीड की हड्डी की बीमारी के मरीजों को टोंक से इलाज के लिए जयपुर नही जाना पड़ेगा। सआदत अस्पताल टोंक में तैनात डॉ. रामजस चौधरी, न्यूरो सर्जन ने रीड की हड्डी का जटिल ऑपरेशन कर मरीज को दर्द से छुटकारा दिलाया है । अस्पताल की न्यूरो सर्जरी यूनिट में भर्ती मरीज आजाद कमर दर्द व पैर दर्द से पिछले 6 माह से बहुत परेशान था ।

    इस वजह से उसको चलने फिरने में भी परेशानी आ रही थी । अस्पताल में दिखाने पर डॉ. रामजस चौधरी ने जॉच देखकर बताया कि मरीज की स्लीप डिस्क (सियाटिका) की वजह से नसों पर दबाव है ऐसे में मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी गई ।

    आवश्यक जॉचे कराने के बाद मरीज का 17 फरवरी को ऑपरेशन किया गया, ऑपरेशन सफल रहा। एक सप्ताह मरीज को ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद मरीज को दर्द से निजात मिल गई। अब मरीज को चलने फिरने में कोई परेशानी नही है। मरीज को 23 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सआदत चिकित्सालय में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन हैं ।

    इससे पूर्व डॉ. रामजस चौधरी, एस.एम.एस. चिकित्सालय जयपुर में कार्यरत थे । इस ऑपरेशन में इनकी टीम में डॉ. एस.के.बृजेश, डॉ. सुरेश सैनी, डॉ. रामनरेश शर्मा, लईक अहमद, अशोक बंशीवाल, दिनेश जैन, श्रीमती नोशाद बानो, नर्सिग ऑफिसर सआदत चिकित्सालय टोंक आदि का सहयोग रहा ।

    प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सआदत अस्पताल टोंक डॉ. बहादुर लाल मीणा ने बताया कि डॉ. रामजस चौधरी, न्यूरो सर्जन के चिकित्सालय में ड्यूटी ज्वाईन करने से टोंक जिले के लोगों को न्यूरो से संबधित बीमारी का ईलाज आसानी से टोंक में ही मिल सकेगा।

  • भीलवाड़ा के नए एसपी दुष्यंत कल ग्रहण करेंगे कार्यभार,आमजन को राहत,अपराधियों पर नकेल प्राथमिकता – दुष्यंत

    भीलवाड़ा के नए एसपी दुष्यंत कल ग्रहण करेंगे कार्यभार,आमजन को राहत,अपराधियों पर नकेल प्राथमिकता – दुष्यंत

    भीलवाड़ा । राज्य सरकार द्वारा कल दे रात जारी की गई आईपीएस की तबादला सूची में भीलवाड़ा लगाए गए नए एसपी राजन दुष्यंत कल शनिवार को अपने नए पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

    राजेंद्र सिंह ने बातचीत में बताया कि वह शनिवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे और उनकी प्राथमिकता सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत कार्य करना और अपराधियों पर शिकंजा कसना तथा आम जनता को राहत देना महिला अत्याचारों पर अंकुश लगाना बद्री माफिया और मादक पदार्थों के तस्करों पर राम लगाते हुए।

    उनका साला को तक पहुंचाना और सरकार की योजनाएं और आदेशों की समय पर क्रियान्वित्ती उनकी प्राथमिकता रहेगी।

    विदित है की राजन दुष्यंत भीलवाड़ा में डिप्टी एसपी के पद पर सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूरा किया था और इसके बाद में विभिन्न पदों पर रहे और आईपीएस आईपीएस में पदोन्नति होने के बाद पाली एसपी फिर चितौड़गढ़ एसपी के पद पर रहे।

    और अभी पिछले सप्ताह हुई तबादला सूची में उनका स्थानांतरण जोधपुर कर दिया था फिर कल रात ए तबादला सूची में दुष्यंत को एक बार फिर से भीलवाड़ा लगाया गया है

  • लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान दल अधिकारियों को दिया जा रहा है प्रथम प्रशिक्षण

    लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान दल अधिकारियों को दिया जा रहा है प्रथम प्रशिक्षण

    टोंक । आगामी लोकसभा सभा आम चुनाव 2024 के तहत निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) के निर्देश पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) टोंक कपिल शर्मा की उपस्थिति में पीआरओ, पीओ प्रथम के प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुए।

    23 से 26 फरवरी तक पीओ-2 एवं पीओ-3 का प्रशिक्षण कृषि प्रशिक्षण केंद्र टोंक में आयोजित किया जा रहा है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम टोंक कपिल शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना करते हुए प्रशिक्षण गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि मतदान दिवस पर आने वाली समस्याओं से बचा जा सके।

    निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय के शाखा प्रभारी रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि प्रथम दिवस में 235 पीआरओ एवं पीओ-1 को प्रशिक्षण दिया गया।

    प्रशिक्षण के दौरान एसएलएमटी विमल कुमार जैन, कृष्ण गोपाल शर्मा व भंवरलाल, महेश दाधीच, जितेंद्र जैन, राजू लाल यादव, अशोक मीणा, तुलसीदास मास्टर ट्रेनर ने मॉक पोल प्रक्रिया से संबंधित मतदान अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम,

    मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय के कार्यों व नवीन निर्देशों के बारे में विस्तार से समझाते हुए ईवीएम मशीन के सफल संचालन का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सहायक प्रभारी अधिकारी सरिता मल्होत्रा, तहसीलदार रामधन गुर्जर व नायब तहसीलदार निर्भय ने प्रशिक्षण प्रक्रिया का जायजा लिया।

  • सरकार गरीब, महिला, युवा एवं किसान सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता – गजेन्द्र सिंह

    सरकार गरीब, महिला, युवा एवं किसान सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता – गजेन्द्र सिंह

    जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  गजेन्द्र सिंह ने गुरूवार को अपने राजकीय आवास पर जनसुनवाई की। उन्होंने प्रदेशभर से बड़ी संख्या में आए लोगों की परिवेदनाएं सुनीं एवं ज्ञापन लिए और अधिकारियों को इनके शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिए।

    प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से चिकित्सा मंत्री आत्मीयता के साथ मिले और उनकी परिवेदनाओं पर शीघ्र कार्यवाही कर राहत पहंुचाने के निर्देश दिए।

    चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आयुष्मान राजस्थान के संकल्प के साथ प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को निरंतर सुगम और सुदृढ़ बनाया जा रहा है। राज्य सरकार गरीब, महिला, युवा एवं किसान सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

    हमारी सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग और हर क्षेत्र का समग्र विकास हो और आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण हो

  • सीआईडी की सूचना पर भीलवाड़ा की भीमगंज थाना पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से किया मादक पदार्थ जब्त

    सीआईडी की सूचना पर भीलवाड़ा की भीमगंज थाना पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से किया मादक पदार्थ जब्त

    जयपुर / भीलवाडा। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की सूचना पर भीलवाड़ा जिले की भीमगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर एक महेंद्रा एक्सयूवी गाड़ी से 105 ग्राम एमडी ड्रग एवं 138 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया है।

    जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 95 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के पीछे लगने पर गाड़ी लॉक कर तस्कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

    अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि वांछित बदमाशों, अवैध मादक पदार्थ एवं हथियार तस्करों के बारे में आसूचना संकलन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित की गई ।

    टीम के सदस्य कांस्टेबल गोपाल लाल धाबाई व विजय सिंह को जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश के सिंगोली क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थों की खेप मारवाड़ की ओर आएगी।

    एडीजी एमएन ने बताया कि सूचना की पुष्टि होने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने भीलवाड़ा डीएसटी को साथ लेकर कोटा बाईपास से सन्दिग्ध एक्सयूवी का पीछा करते हुए माण्डल थाना पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई। लेकिन एक्सयूवी सवार तस्कर को पुलिस के पीछे लगने की भनक लगते ही उसने अपनी गाड़ी शहर की ओर मोड़ ली।

    पीछा कर रही सीआईडी टीम और डीएसटी ने भीमगंज एसएचओ को कॉल कर आगे से तस्कर का मार्ग ब्लॉक करने को कहा गया। पुलिस से अपने आप को घिरा देख आरोपी तस्कर आदर्श नगर कॉलोनी की एक गली में गाड़ी को लॉक कर फरार हो गया। गाड़ी का लॉक तोड़ तलाशी ली गई ।

    तो 5 कट्टों में 138 किलो अफीम डोडा चूरा एवं गाड़ी की डैशबोर्ड में रखी प्लास्टिक की थैली से 105 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई। एमएन ने बताया कि गाड़ी में पुलिस को दो और नंबर प्लेट भी मिली है। प्रारंभिक जांच में एक्सयूवी में लगी नंबर प्लेट भी जाली पाई गई।

    थाना पुलिस द्वारा अफीम डोडा चूरा व एमडी ड्रग समेत एक्सयूवी जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम अनुसंधान कोतवाली पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

    एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच टीम के कांस्टेबल गोपाल लाल धाबाई व विजय सिंह की विशेष भूमिका एवं हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व कांस्टेबल सोहन देव की तकनीकी भूमिका रही।

    भीलवाड़ा डीएसटी से एसआई अशोक विश्नोई, हेड कांस्टेबल करण सिंह व कांस्टेबल राजाराम एवं एसएचओ भीमगंज आशुतोष पांडेय मय टीम के शामिल थे।

  • चिकित्सा विभाग को जल्द मिलेंगे 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी

    चिकित्सा विभाग को जल्द मिलेंगे 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी

    जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपलब्ध होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2022 का परिणाम जारी कर दिया है।

    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा है कि युवाओं का भविष्य हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसको दृष्टिगत रखते हुए विभाग में भर्ती प्रक्रिया को गति दी जा रही है।

    राजस्थान लोक सेवा आयोग से 200 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती के लिए परिणाम जारी हो चुका है। जल्द ही इन्हें नियुक्ति दी जाएगी।

    चिकित्सा मंत्री ने कहा कि नए अधिकारी मिलने से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय और मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता की दिशा में इन अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

    साथ ही राज्य सरकार द्वारा मिलावट के खिलाफ चलाया जा रहा ‘‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’’ अभियान और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा।

    नर्सिंग अधीक्षक के पद पर 363 एवं नेत्र सहायक प्रथम के पद पर 69 कार्मिक पदोन्नत

    जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंषा पर अधीनस्थ नर्सिंग काडर में नर्सिंग अधीक्षक के पद पर कुल 363 एवं पैरामेडिकल के नेत्र सहायक ग्रेड प्रथम के पद पर 69 कार्मिकों को पदोन्नति प्रदान की है।

    निदेशक अराजपत्रित  सुरेश नवल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि नर्सिंग अधीक्षक के पद पर कुल 363 में 297 पुरुष एवं 91 महिला कार्मिक शामिल है।

  • खाद्य इकाई लगाने के लिए मिलेगा 90 प्रतिशत तक का ऋण, 10 लाख रूपये तक का अनुदान, मदद के लिए करे इस नबंर  पर फोन

    खाद्य इकाई लगाने के लिए मिलेगा 90 प्रतिशत तक का ऋण, 10 लाख रूपये तक का अनुदान, मदद के लिए करे इस नबंर पर फोन

    जयपुर । प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को पंत कृषि भवन में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी.एम.एफ.एम.ई.) की बैठक राज्य के प्रमुख बैंकों के स्टेट हैड के साथ आयोजित की गई।

    प्रमुख शासन सचिव द्वारा बैंक अधिकारियों को इस योजना के प्रति संवेदनशील रहते हुए योजना के लक्ष्य अर्जित करने के लिए निर्देशित किया गया।

    उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य खाद्य से सम्बन्धित योजना में अनुदान प्रदान कर इकाईयों को बढ़ावा देना है। उल्लेखनीय है कि आटा मील, दाल मील, प्रोसेसिंग यूनिट, ग्रेडिंग क्लिनिंग यूनिट, आचार व पापड़ के उद्योग, दूध व खाद्य पदार्थो से सम्बन्धित इकाईयों के लिए इस योजना में अनुदान दिया जा रहा है।

    प्रमुख शासन सचिव ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों द्वारा छोटे व मंझले खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों को अधिक से अधिक किस प्रकार लाभान्वित करवाया जा सकता हैं।

    उन्होंने बताया कि इस योजना में नई व पुरानी खाद्य इकाईयों को स्थापित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपये का अनुदान दिया जा रहा हैं तथा इस योजना के तहत विभिन्न बैंको की ओर से खाद्य इकाई लगाने पर 90 प्रतिशत तक की ऋण सहायता दी जा रही है।

    उन्होंने कहा कि राज्य में योजना को जन-जन तक पहुंचाने एवं आवेदकों की सहायता हेतु हैल्पलाईन नम्बर 9829026990 कार्यरत है। योजना में आवेदनों की संख्या बढ़ाने की दृष्टि से रोलिंग प्रक्रिया के द्वारा अधिक से अधिक डिस्टिक रिसोर्स पर्सन सूचीबद्ध किये जा रहे हैं। सामान्य प्रक्रिया के तहत डिस्टिक रिसोर्स पर्सन के लिए आवेदन पत्र पी.एम.एफ.एम.ई. राजस्थान पोर्टल पर उपलब्ध है।

    राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के जनरल मैनेजर श्रीमती आशु चौधरी ने बताया कि इस योजना का संचालन विपणन बोर्ड द्वारा विगत 3 वर्षो से किया जा रहा है जिसमें भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा सम्मिलित रूप से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है।

    इसके लिए राज्य में एक प्रबंध यूनिट का संचालन भी किया जा रहा है। यह यूनिट इकाई को मशीन, आवेदन, ब्राण्डिंग व मार्केटिंग में भी सहयोग करती है। इस योजना में आवेदन पूर्ण रूप से निःशुल्क है तथा डिस्टिक रिसोर्स पर्सन को 20 हजार रूपये की राशि का भुगतान भी राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाता है।

  • भाजपा ने की भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा संयोजकों की घोषणा

    भाजपा ने की भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा संयोजकों की घोषणा

    भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभाओं के संयोजकों की घोषणा की है।

    जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आसींद में अशोक तलाइच, मांडल में ओमप्रकाश भंडिया, सहाड़ा में रामेश्वर छीपा, भीलवाड़ा में अनिल जैन, शाहपुरा में शिवराज कुमावत, जहाजपुर में कन्हैयालाल जाट, मांडलगढ़ में अनिल पारीक, हिंडोली में सीताराम सैनी को विधानसभा संयोजक मनोनीत किया गया है।

     

    केंद्र की गरीब कल्याणकारी योजनाओ को अंतिम छोर तक पहुंचाना लाभार्थी संपर्क अभियान की आत्मा है – अग्रवाल

    भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला कार्यालय पर जिला स्तरीय लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता, अभियान जिला संयोजक शंकरलाल जाट, सह संयोजक ज्योति आशीर्वाद, रमेश नवहाल, जिला मंत्री गोपाल तेली की विशिष्ट उपस्थिति में हुआ।

    जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने उपस्थित सहभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की गरीब कल्याणकारी योजनाओ को अंतिम छोर तक पहुंचाना लाभार्थी संपर्क अभियान की आत्मा है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में गरीब कल्याण का जितना काम हुआ है वो पिछले 60 वर्षों में नहीं हुआ है।

    सोशल मीडिया के इस युग में मोबाइल और लैपटॉप में नित नई तकनीक देखने को मिल रही है। इसी तरह के नवाचार को अपनाकर पार्टी की अपेक्षा के अनुसार नमो एप व विकसित भारत एंबेसेडर अभियान को जन जन तक पहुंचाना इस कार्यशाला का उद्देश्य है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत घर घर दस्तक देनी है।

    जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान एवं नमो ऐप, विकसित भारत एंबेसेडर अभियान में भीलवाड़ा को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है। अभियान जिला संयोजक शंकरलाल जाट ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अभियान संबंधी तकनीकी जानकारी प्रदान दी। इस अवसर पर जिले भर से आए मंडल अध्यक्ष, लाभार्थी संपर्क अभियान मंडल संयोजक, सहसंयोजक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

  • एसपी को बैठक मे थप्पड मारने और एएसपी की वर्दी  फाड़ने के मामले के तत्कालीन  विधायक बरी

    एसपी को बैठक मे थप्पड मारने और एएसपी की वर्दी फाड़ने के मामले के तत्कालीन विधायक बरी

    जयपुर । प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को 23 साल पहले भरी बैठक में पुलिस अधीक्षक को थप्पड़ मारने और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की वर्दी फाड़ने के मामले मे कोर्ट ने तत्कालीन कांग्रेस विधायक को बरी कर दिया तथा और एक धारा मे चेतावनी देकर छोड दिया ।

    क्या था मामला

    बाबूलाल सिंगारिया अब केडी नया जिला जो पहले अजमेर जिले मे था और विधानसभा क्षेत्र था इस केकडी से कांग्रेस से विधायक थे । 30 जून 2001 को अजमेर जिला कलेक्ट्रेट मे तत्कालीन जिला कलेक्टर उषा शर्मा की अध्यक्षता में जन अभाव अभियोग की बैठक चल रही थी इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राजपाल सुमित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी और तत्कालीन एसपी आलोक त्रिपाठी और अतीत पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट भी मौजूद थे।

    बैठक में किसी मुद्दे पर भैंस के दौरान केकड़ी से तत्कालीन कांग्रेस के विधायक बाबूलाल सिंगारिया अचानक आवेश में आ गए और उन्होंने बैठक में ही मौजूद तत्कालीन एसपी आलोक त्रिपाठी को गाली गलौज करते हुए थप्पड़ मार दिया इस घटना में बीच बचाव करने आए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट की वर्दी विधायक सिंगारिया ने फाड़ दी इस घटना से बैठक में सभी अधिकारी चौंक गए थे और माहौल भी गर्मा गया था ।

    इस घटना के उनके खिलाफ तत्कालीन एड एम शहर अशफाक उल्ला की ओर से सिविल लाइन थाने में एक मामला धारा 332 353 186 आईपीसी और 323 में दर्ज कराया गया था पुलिस ने इस मामले की जांच की इसके बाद यह मामला सीआईडी सीबी को सौंप दिया गया और सीआईडी सिविल विश्व में जांच की इस मामले में तत्कालीन कलेक्टर और अशोक गहलोत सरकार में चीफ सेक्रेटरी रही उषा शर्मा भी गवह थी ।

    आरोपी तथा तत्कालीन विधायक बाबूलाल सिंगारिया के वकील प्रीतम सिंह सोनी ने बताया कि एडीजे कोर्ट टीम के जज अमर वर्मा ने इस मामले में सुनवाई के बाद कल फैसला देते हुए बाबूलाल सिंगारिया को बड़ी कर दिया तथा धारा 323 के तहत सिंगारिया को हिदायत देकर छोड़ दिया है ।

    विदित है कि पीसीपीएनडीटी कोर्ट ने में इस मामले में बाबूलाल सिंगारिया को 24 मार्च 2023 को 3 साल की सजा और ₹50000 का जुर्माना लगाया था इस सजा के खिलाफ सिंगारिया की ओर से अपील की गई थी जिसमें सजा स्थगित करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत पर छोड़ दिया था और अब ऊपर ही अदालत में उन्हें बरी कर दिया है।