चिकित्सा विभाग को जल्द मिलेंगे 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परिणाम जारी किया

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपलब्ध होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2022 का परिणाम जारी कर दिया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा है कि युवाओं का भविष्य हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसको दृष्टिगत रखते हुए विभाग में भर्ती प्रक्रिया को गति दी जा रही है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग से 200 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती के लिए परिणाम जारी हो चुका है। जल्द ही इन्हें नियुक्ति दी जाएगी।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि नए अधिकारी मिलने से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय और मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता की दिशा में इन अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

साथ ही राज्य सरकार द्वारा मिलावट के खिलाफ चलाया जा रहा ‘‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’’ अभियान और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा।

नर्सिंग अधीक्षक के पद पर 363 एवं नेत्र सहायक प्रथम के पद पर 69 कार्मिक पदोन्नत

जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंषा पर अधीनस्थ नर्सिंग काडर में नर्सिंग अधीक्षक के पद पर कुल 363 एवं पैरामेडिकल के नेत्र सहायक ग्रेड प्रथम के पद पर 69 कार्मिकों को पदोन्नति प्रदान की है।

निदेशक अराजपत्रित  सुरेश नवल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि नर्सिंग अधीक्षक के पद पर कुल 363 में 297 पुरुष एवं 91 महिला कार्मिक शामिल है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/