Tag: Dainik reporters

  • अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन में पुस्तक मेले का आयोजन, समापन आज

    अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन में पुस्तक मेले का आयोजन, समापन आज

    टोंक । अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा टोंक शहर में पहली बार पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। अज़ीम प्रेमी फाउण्डेशन के शिवादीप भट्ट ने बताया कि यह मेला 22 से 25 फरवरी तक आयोजित किया गया।

    मेले का समापन रविवार को किया जायेगा। अज़ीम प्रेमी फाउण्डेशन के देवेन्द्र जोशी ने बताया कि मेले में विभिन्न गतिविधियाँ जैसे कठपुतली नाटक, गणित की मजेदार पहेलियाँ, गेम्स, विज्ञान का चमत्कार, स्टोरी पार्क, पत्र लेखन, कई तरह की लेखन गतिविधियां, औरिगमी, म्यूजिक एवं नाटक मंचन का सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं टोंक के लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। पढऩे लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन टोंक द्वारा इस भव्य आयोजन किया।

    शिक्षकों की बेहतर कक्षा-कक्षीय प्रक्रियाओं को शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिले के सभी ब्लॉक से आए शिक्षकों ने इन प्रक्रियाओं को सुनकर सराहा। इस पुस्तक मेले में बच्चों एवं बड़ों ने बाल साहित्य एवं अलग-अलग शैली की पुस्तकें खरीदी। साहित्य एवं पढऩे लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शिक्षक संवाद एवं साहित्यकार चर्चा की जाएगी।

    शिक्षक संवाद में शिक्षिका प्रियंका एवं शिक्षक परवेज़ इकबाल अपने शिक्षण अनुभवों को साझा करेगें। साथ ही साहित्यकार प्रेमलता सोनी, पारुल, कहानी वाचन एवं कहानी सुनाने के हुनर पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। रविवार को शिक्षिका अनीता जांगिड़ एवं प्रिया कुलदीप को रीडर ऑफ द इयर से नवाज़ा जाएगा।

  • अमृता हाट मेला परवान पर,कुर्सी रेस और चम्मच रेस में उत्साह से शामिल हुए आमजन

    अमृता हाट मेला परवान पर,कुर्सी रेस और चम्मच रेस में उत्साह से शामिल हुए आमजन

    भीलवाड़ा / अमृता हाट मेले में भीलवाड़ा वासियों ने खास रूचि दिखाई, बढ़-चढ़ कर खरीददारी की, बच्चो ने झूलो का लुत्फ उठाया साथ ही प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

    अमृता हाट मेले के तृतीय दिवस पर रविवार को दोपहर में महिलाओं, बालिकाओं व बच्चो के लिए कुर्सी दौड़, नींबू चम्मच दौड़ व व्यंजन ( फायरलेस कुकिंग) का आयोजन किया गया। जिसमें आम जनता ने खास रूचि दिखाई व आगे बढकर प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

    कुर्सी दौड़ में प्रकाश सोमानी, रजनी भंडारी, आशा जाठीया व नींबू चम्मच दौड़ (महिला) में रंजना, पिंकी जीनगर, चन्द्रकांता व नींबू चम्मच दौड़ (बालक-बालिका) में चिराग सेन, शानवी, अहाना व व्यंजन प्रतियोगिता में रजनी भंडारी, भाविनी, आशा खटीक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सायं कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं व बालिकाओं ने राजस्थानी परिवेश को दर्शाने वाली विभिन्न प्रस्तुतियां दी। जिसका भीलवाड़ा वासियों ने जमकर लुत्फ उठाया। चतुर्थ दिवस में दोपहर में बणी-ठणी ( राजस्थानी वेशभूषा), मटका दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

  • अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली सहित 6 गिरफ्तार

    अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली सहित 6 गिरफ्तार

    सीसवाली/बारा /फ़िरोज़ ख़ान।सीसवाली थाना के पाटुन्दा से अवेध बजरी का खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली सहित छ व्यक्ति गिरफ्तार।थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि पाटूनदा से अवैध बजरी का खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जाते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली सहित दिलख़ुश,अजय,जगदीश,महावीर,हंसराज,बँटी,महावीर को  गिरफ्तार किया।ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर थाने में खड़ा कर दिया।

    इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया।नवनियुक्त थानाधिकारी की इस कार्यवाही खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया।अवेध खनन की लगातार शिकायतों को देखते हुए ।

    थानाधिकारी ने मय स्टाफ़ के साथ खनन माफ़ियाओ के ठिकाने पर दबिश देकर कार्यवाही को अंजाम दिया।

     

  • मोबाइल पशु चिकित्सा के माध्यम से पशुओं को शीघ्र चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध होंगी – सरोज बंसल

    मोबाइल पशु चिकित्सा के माध्यम से पशुओं को शीघ्र चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध होंगी – सरोज बंसल

    टोंक । केंद्रीय प्रवर्तित योजना के तहत मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों का लोकार्पण एवं फ्लैग ऑफ कार्यक्रम शनिवार को जिला कलेक्टर परिसर में किया गया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा एवं नगर परिषद की पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जिले के विभिन्न गांवों में जाकर पशुपालकों के पशुओं का उपचार करेगी।

    संयुक्त निदेशक बैरवा ने मोबाइल चिकित्सा वाहनों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न पशु चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाईल वाहन में पशुचिकित्सक एवं पशुधन सहायक हर समय तैनात रहेंगे। पशु चिकित्सा वाहन में 137 प्रकार की औषधियां एवं 31 प्रकार के सर्जिकल आईटम मौजूद रहेंगे। साथ ही, पशु चिकित्सा के साथ-साथ माईनर वेटनरी सर्जरी की सुविधा भी पशुपालकों को उनके घर पर ही उपलब्ध होगी।

    डॉ. विजय अग्रवाल ने बताया की टोंक जिले को 11 वाहन उपलब्ध कराये गये है जो कि जिले में व्यवस्थित 11 लाख पशुधन को पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे उन्होंने बताया कि वाहनों को टोल फ्री नंबर 1962 आवंटित किया गया है जो शीघ्र ही क्रियाशील हो जायेगा।

    इस अवसर पर दुर्गेश गुप्ता, प्रभु बड़ोलिया, विष्णु शर्मा,विभाग के उपनिदेशक डॉ. दिलीप गिदवानी, वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॉ. चंद्रशेखर अरोड़ा, डॉ. सोनल ठाकुर, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. शिवराज शर्मा, डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. लहना सिंह, डॉ. मुकेश चावला, डॉ. सौभाग सिंह चौधरी, डॉ. हरीश मीणा, डॉ. दीप्ति मीणा, डॉ. विवेकानंद, डॉ. फहीम अख्तर, डॉ. अतुल जैन,

    डॉ. रामवतार गोयल, डॉ. आलोक गौड़, डॉ. अनिल शर्मा, पशुधन सहायक कैलाश चौधरी, मोहम्मद फारूख खान, दिग्विजय सिंह मीणा, तब्बसुम बानो, दिव्या सैनी, टीना सैनी, रूपवति वर्मा, आरती सैनी, वरिष्ठ सहायक संदीप तसेरा, घनश्याम नायक, दीपक बैरवा, शफीक नागौरी, मोहम्मद सालिक खान समेत विभागीय कार्मिक मौजूद रहें।

  • मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रविवार को निवाई आएंगे

    मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रविवार को निवाई आएंगे

    टोंक,। राज्य के मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन ईआरसीपी आभार यात्रा पर है। ईआरसीपी आभार यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रविवार, 25 फरवरी को निवाई आएंगे।

    जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग द्वारा सायं 5ः30 बजे निवाई पहंुचकर ईआरसीपी आभार सभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा सायं 6ः30 बजे चाकसू के लिए प्रस्थान करेंगे।

    जिले में मुख्यमंत्री की जल स्वावलंबन ईआरसीपी आभार यात्रा को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

    मुख्यमंत्री के निवाई आगमन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश

    टोंक। जिले से होकर गुजरने वाली मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन ईआरसीपी आभार यात्रा में मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा के रविवार को निवाई आगमन को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने शनिवार को पंचायत समिति निवाई के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें यात्रा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

    जिला कलेक्टर ने पुलिस विभाग को मुख्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, सार्वजनिक निर्माण को सुगम सड़क मार्ग आवागमन, स्वायत्त शासन विभाग को अग्निशमन व्यवस्थाएं, चिकित्सा विभाग को समस्त चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    इसके साथ ही, विद्युत विभाग को मुख्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए। बैठक में निवाई-पीपलू विधायक श्री राम सहाय वर्मा, नगर पालिका चेयरमैन दिलीप ईसरानी, एडीएम उम्मेदी लाल मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीसलपुर पुनर्वास हरिताभ आदित्य, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी,

    जिला परिवहन अधिकारी संपत राम वर्मा, जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव, जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल बैरवा, विकास अधिकारी रानू इंकिया, महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक सरोज मीणा एवं नगर परिषद आयुक्त ममता नागर समेत विभिन्न जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

  • जुआ सट्टा, बजरी माफिया पर करेंगे सख्त कार्रवाई पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन की सेवा करना –  नंद सिंह चौरु

    जुआ सट्टा, बजरी माफिया पर करेंगे सख्त कार्रवाई पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन की सेवा करना – नंद सिंह चौरु

    अलीगढ़ / सुरेन्द्र शर्मा । टोंक जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देश पर अलीगढ़ थाने की जिम्मेदारी संभालने वाले नए थाना प्रभारी नंद सिंह ने नवज्योति से विशेष बातचीत की। सिंह ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन की सेवा करना है पुलिस का ध्येय है कि आमजन में विश्वास अपराधीयो में डर बना रहे।

    आमजन को समय पर न्याय मिले एवं परिवादी की सूचना पर शीघ्रता शीघ्र उचित कार्रवाई हो पुलिस का मुख्य उद्देश्य है एवं कार्य शैली है। आमजन का भी पुलिस के साथ बराबर सहयोग होना जरूरी है जिससे कि अपराधी किसी भी आपराधिक कार्य को करने से डरे एवं समय रहते पुलिस द्वारा अपराध को रोका जा सके।

    पुलिस अपनी उचित कार्यशैली से समय रहते आमजन का विश्वास जीते तब जाकर ही आमजन पुलिस का सहयोग देने के लिए आगे आते हैं, यह विचार टोंक जिले के अलीगढ़ थाने पर कार्यभार संभालने वाले नए थाना प्रभारी नंद सिंह ने पचाला चौकी पर निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए हैं।

    सिंह ने कहा कि अलीगढ़ थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा एवं बजरी माफिया के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा। छात्राओं एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने एवं अभद्रता करने वाले मनचलों पर राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश है कि पुलिस ऐसे मनचलो एवं शराबियों पर समय रहते उचित कार्रवाई करें। जिससे समय रहते महिलाओं को आवागमन के दौरान असुरक्षा महसूस नहीं हो।

    मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देश को देखते हुए थाना प्रभारी आगामी दिनों में थाना क्षेत्र की सभी शिक्षा संस्थाओं में जाकर छात्राओं को सुरक्षा हेतु आश्वासन देंगे एवं किसी तरह की मनचलो से परेशानी होने पर उचित कार्रवाई करेंगे।

    सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार के परिवाद पर तवरित कार्यवाही होना जरूरी है। जिससे कि पीड़ित परिवार का विश्वास पुलिस पर कायम रहे, समय पर उचित कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित परिवार का विश्वास पुलिस की कार्यशैली से उठ जाता है।

    आमजन और पुलिस दोनों एक सिक्के के दो पहलू है पुलिस का मुख्य उद्देश्य तभी सार्थक हो पाता है जब आमजन दोनों में आपसी सामंजस्य बना रहे। कई बार आमजन कानूनी दावपेच में फसने के डर से पुलिस का सहयोग नहीं कर पाते हैं जिससे अपराधी समय रहते अपनी वारदात को अंजाम दे जाता है। पुलिस का सहयोग करने वाले को पुलिस कभी भी किसी तरह के कानूनी दांवपेंच में नहीं फसाती हैं।

  • राजस्थान बोर्ड परीक्षा-चेहरे पर मास्क और स्कार्फ का उपयोग नहीं कर सकेंगे

    राजस्थान बोर्ड परीक्षा-चेहरे पर मास्क और स्कार्फ का उपयोग नहीं कर सकेंगे

    जयपुर/ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार बोर्ड ने शक्ति करते हुए भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह व्यवस्था लागू करने लिया है

    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने परीक्षाओं में नकल की रोकथाम तथा पारदर्शिता के लिए कुछ उपाय पहली बार किए हैं। केंद्रों पर परीक्षार्थियों की कड़ी फ्रिस्किंग और आवेदन पत्र के फोटो से चेहरे का मिलान किया जाएगा।

    नकल विरोधी विधेयक राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा विधेयक 22 का भी पहली बार इन परीक्षाओं में इस्तेमाल किया जाएगा।परीक्षा केंद्राधीक्षकों को इस बात की व्यवस्था करनी होगी कि परीक्षार्थियों के चेहरे स्पष्ट दिखते हुए ।

    प्रतीत हों यानी उनके चेहरे पर किसी प्रकार का कोई आवरण न हो ताकि सही तरीके पहचान की जा सके। प्रदेश भर के 50 जिलों के 6641 केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिसमें 19.39 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कार्यकाल की यह पहली परीक्षा है। उनका पूरा फोकस नकल की रोकथाम पर है

  • शिक्षा निदेशक मोदी की एक और पहल लगाया स्वयं ने झाड़ू

    शिक्षा निदेशक मोदी की एक और पहल लगाया स्वयं ने झाड़ू

    जयपुर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय मे निदेशक का पद संभालने के बाद आशीष मोदी नवाचार करते हुए निदेशालय को पैपर लेस ऑफिस और राजकाज के तहत e-फाइल में एवं e डाक से ही पत्र व्यवहार का संकल्प लेने बाद अब एक और पहल करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय परिसर को स्वच्छता प्रदान करने एवं सुंदर बनाने के लिए प्रयास प्रारंभ किया है ।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की पहल पर तथा उनके नेतृत्व में उनके साथ निदेशालय के 200 से अधिक कार्मिक,शनिवार प्रात 8:00 बजे कार्यालय परिसर में पहुंचे । झाड़ू, तगारी , पावड़ा, कुल्हाड़ी लिए, इन स्वच्छता के संवाहकों ने निदेशालय के तीन पार्कों मे श्रमदान किया । निदेशक मोदी और दस से अधिक अधिकारियो कामिर्को ने पोधारोपण किया।

    स्वच्छ निदेशालय व सुन्दर निदेशालय की इस पहल के अन्तर्गत निदेशालय की एक दिवार को पैंट भी किया गया और स्वयं निदेशक मोदी ने कुंची चलाते नजर आए ।

  • मदरसा खेल महोत्सव 2024 का दो दिवसीय आयोजन

    मदरसा खेल महोत्सव 2024 का दो दिवसीय आयोजन

    टोंक। विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ सह शैक्षिक गतिविधियां खासी अहम मानी जातीं हैँ। इसी को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर की और से टोंक ज़िले में मदरसा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।

    दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन आज मदरसा के हज़ारो विद्यार्थियों ने स्पून रेस, 100 मीटर रेस, खो-खो कबड्डी, रस्सा-कशी सहित कई खेल कूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

    टोंक ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नितेश जैन ने शहर के नायब साहब की नाल, फारूक अली अकादमी सहित अन्य स्थानों पर आयोजित हुई सभी खेल प्रतियोगिताओं की मॉनिटरिंग की ,प्रतियोगिता में ज़िले में मदरसा बोर्ड से पंजीकृत करीब 270 मदरसों के क़रीब हज़ार छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

    ज़िले भर के सैंकड़ो मदरसा शिक्षा अनुदेशको ने सुचारु रूप से प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया।साथ ही सरकार से खेल प्रतियोगिताओं के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाने की भी गुहार लगाई है।

    वहीं खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी भी खासे उत्साहित नज़र आए।इस दौरान मदरसा शिक्षा अनुदेशक संघ ज़िला अध्यक्ष नदीम अख्तर, मदरसा रममनिया इस्लामिया से फरहीन खान,समरीन, शाज़िया मुदस्सर, इरशाद,इमरान नासिर, आमिर, अनीस, खुर्शीद सहित कई शिक्षा अनुदेशक मौजूद

  • मंत्री अविनाश गहलोत ने छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, छात्रावास में 39 बच्चों का पंजीयन था, छात्रावास में 13 बच्चे मिले, जिनमें से 4 फर्जी बच्चे निकले.

    मंत्री अविनाश गहलोत ने छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, छात्रावास में 39 बच्चों का पंजीयन था, छात्रावास में 13 बच्चे मिले, जिनमें से 4 फर्जी बच्चे निकले.

    टोंक । अविनाश गहलोत, मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आज  टोंक दौरे पर रहे। यात्रा के दौरान मंत्री  ने दूनी में स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास का किया औचक निरीक्षण किया l  निरीक्षण के दौरान एक भी बच्चा छात्रावास में नहीं मिला।

    उसके बाद बच्चों को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि कुल 17 बच्चे मिले जबकि छात्रावास  में नामांकन अधिक बच्चों का है।

    अविनाश गहलोत द्वारा  छात्रावास अधीक्षक  भागचंद जाट से जानकारी  लेने पर अधीक्षक ने बताया कि सभी बच्चे किसी अन्य बच्चे के जन्म दिवस पर कार्यक्रम में गए हैं । सामाजिक न्याय मंत्री द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया है

    उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिये कि जो भी बच्चे आसपास में कहीं गए हुए हैं उनको मेरी गाड़ी ले जाकर लेकर आओ। उसके बाद 17 बच्चों को छात्रावास में लाया गया। निरीक्षण के दौरान दुर्गा प्रसाद मीना उपखंड अधिकारी देवली भी मौजूद थे।

    राजकीय अंबेडकर छात्रावास निवाई प्रथम का औचक निरीक्षण

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत ने राजकीय अंबेडकर छात्रावास निवाई प्रथम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 4 बच्चे फर्जी मिले। छात्रावास अधीक्षक राजेंद्र चौधरी ने रजिस्टर में 39 बच्चों का रजिस्ट्रेशन दिखाया हुआ है। छात्रावास में 13 बच्चे मिले,इनमें 4 फर्जी बच्चे पाए गए हैं। छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

     

  • टोंक जिला कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण,अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

    टोंक जिला कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण,अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

    टोंक । राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जिले में सुशासन सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा राजकीय कार्यालयों, एवं अन्य महकमों का निरंतर निरीक्षण कर रही है। साथ ही, उन्होंने आमजन से जुड़ी सुविधाओं को और बेहतर बनाने और कार्यों को प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए एसडीएम को उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।

    जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्री का सुबह 9ः30 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने उपस्थिति पंजिका जब्त की। साथ ही, जिला कलेक्टर ने सभी अनुभागों में ई-फाइल की प्रगति, फाइलों के निस्तारण का औसत समय, विभागीय पदोन्नति की प्रगति, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण आदि की विस्तार से जानकारी ली।

    जिला कलेक्टर ने रिकार्ड रूम में साफ-सफाई के अभाव एवं अव्यवस्थित बस्तों को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित शाखा प्रभारी को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।

    कलेक्ट्रेट की छत से पानी के रिसाव से हो रही गंदगी एवं बदबू की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंनेे अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीणा को सार्वजनिक निर्माण विभाग से मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए।

    साथ ही, कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने वाली सड़क को दुरूस्त करने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर के निजी सचिव प्रदीप जैन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अवनीश सिंह नरूका, जितंेद्र सिंह नरूका, नाजीर बबलू कुमार नागर सहित अन्य शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

    अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

    जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान कुल 102 कार्मिकों में से 11 कार्मिक अनुपस्थित रहे। साथ ही, शुक्रवार को कलेक्ट्रेट टीम ने उपखंड देवली 30 कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिनमें 306 कार्मिकों में से 45 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिला कलेक्टर ने अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

  • श्री श्याम जी महाराज जयंती महोत्सव संपन्न. सेन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

    श्री श्याम जी महाराज जयंती महोत्सव संपन्न. सेन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

    उनियारा /चौरु। अशोक कुमार सैनी।नगर फोर्ट तहसील मुख्यालय कस्बे में सैन समाज की ओर से श्री श्याम जी महाराज के चित्र को बग्गी में रखकर बैंड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें हजारों की संख्या में समाज के महिला पुरुष शामिल हुए ।

    शोभायात्रा राजामुचकंदेश्वर महाराज मंदिर परिसर से रवाना हुई जो पंचकुइया चोरहा,हताई मोहल्ला ,कचहरी चौक, मेंन बाजार, मिलन चौराहा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौराहा होते हुए राजा मुचकण्देश्वर महादेव मंदिर में स्थित श्री श्याम जी महाराज मंदिर पर संपन्न हुई ।

    शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत भी हुआ । उत्साहित समाजजन डीजे व बैंड -बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए । राजा मुचकण्देश्वर महादेव व श्री श्याम जी महाराज मंदिर प्रांगण में स्थित भव्य समारोह में समाज के की ओर से अतिथियों का स्वागत भी किया गया ।

    मंच पर अतिथि के रूप में एडवोकेट भूपेंद्र कुमार वर्मा सैन पुष्कर ,कृष्ण वल्लभ सैन काका अकलेरा, राजकुमार सैन विजयगढ़, लक्ष्मीनारायण सैन कोटा, श्री मति कंचन सैन पुष्कर सहित वरिष्ठ जन भी मौजूद थे । कार्यक्रम मैं संबोधित करते हुए समाज के भूपेंद्र कुमार

    एडवोकेट ने कहा कि, धार्मिक कार्यक्रम समाज के अभिन्न अंग है । ऐसे कार्यक्रमों से भारतीय संस्कृति उभरती हैं। साथ ही ऐसे आयोजनों से समाज की एकता बनी रहती । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कृष्ण वल्लभ सैन ने कहा कि समाज से असामाजिक कुरीतियों को खत्म करें, समाज से मृत्यु भोज बंद करने की अपील की ओर साथ मे बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालक -बालिका में अंतर ना समझे और बालिका को भी उच्च शिक्षा दिलाई जाए ।

    कार्यक्रम कंचन देवी ने कहा कहा कि समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज में पूर्व में हुए महान व्यक्तियों को याद करते हुए समाज को उनके बताए गए रास्ते पर चलने तथा संगठित होकर कार्य करने का समाज से आह्वान किया । इस अवसर पर दिनेश मोरजाल(एडवोकेट), छितर लाल सेन, श्याम लाल सेन, राकेश सेन, अशोक सेन, रामलाल सेन, गोलू सेन, अनिल सेन सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

  • पैलेस ऑन व्हील पर अब होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

    पैलेस ऑन व्हील पर अब होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

    जयपुर । प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से नवाचार किए जा रहें हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग में प्रदेश को सिरमौर बनाने के लिए अब राजस्थान पर्यटन विकास निगम ( आरटीडीसी) ने भी कदम बढ़ाए हैं।

    जिसके परिणाम स्वरुप जल्द ही दुनिया की सबसे सुन्दर और लग्जरी ट्रेन में शुमार पैलेस ऑन व्हील्स को अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। यही नहीं वैवाहिक गठबंधन में बंधने वाले जोड़े पैलेस ऑन व्हील्स में प्री और पोस्ट वेडिंग शूट भी करवा सकेंगे।

    राजस्थान की उप मुख्यमंत्री, पर्यटन दिया कुमारी के अनुसार पैलेस ऑन व्हील्स को डेस्टिशन वेडिंग के लिए उपलब्ध करवाना एक बड़ा निर्णय है। इससे न सिर्फ राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा वहीं राजस्थानी कला व संस्कृति के साथ वैदिक वैवाहिक रीति-रिवाजों के प्रति विदेशी सैलानियों में आकर्षण बढ़ेगा।

    दिया कुमारी ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स दुनिया की सबसे खूबसूरत और लग्जरी ट्रेनों में से एक है। पैलेस ऑन व्हील्स में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले जोड़े अपनी जिन्दगी के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों को न सिर्फ यादगार बना सकेंगे वरन वे राजस्थान और भारत के लिए पर्यटक राजदूत की भूमिका भी निभा सकेंगे।

    बुनियादी सुविधाएं विकसित करने की ओर अग्रसर-

    विदित है कि राज्य के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाएं वैश्विक मानकों के अनुसार विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कार्य किये जा रहे हैं। इससे प्रदेश की ओर विदेशी पर्यटक तो अधिक से अधिक रुख करेंगे ही साथ ही देशी सैलानी भी यहां आने के लिए आतुर होंगे। राजस्थान में देश की 75 प्रतिशत हैरिटेज प्रॉपर्टी हैं।

    यही कारण है कि पूरे देश में राजस्थान वेडिंग डेस्टिनेशन क्षेत्र में पहली पसंद बनता जा रहा है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित राज्य के कई अन्य जिलों में भी किले, गढ़, हवेलियां इत्यादि हैं जो धीरे-धीरे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देशी-विदेशी सैलानियों को अपनी ओर खींच रहे हैं।

    यूं तो प्रदेश में अनगिनत हैरिटेज गढ़, हवेलियां, किले आदि हैं जिनमें 120 से अधिक गढ़, किले, हवेलियों पर डेस्टिनेशन वेडिंग की जा रही है। इस संख्या से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कितना मुफीद है।

    प्रसिद्ध हस्तियों को डेस्टिनेशन वेडिंग लुभा रही

    राजस्थान पर्यटन विभाग इन दिनों प्रसिद्ध और ख्यातनाम डेस्टिनेशन वेडिंग स्थानों के अतिरिक्त प्रदेश के दूसरे जिलों में स्थित हैरिटेज स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने पर जोर दे रहा है। जहां पर लगातार डेस्टिनेशन वेडिंग हो रही हैं। देश में चाहे फिल्मी सितारे हो या फिर उद्योगपति यही नहीं हॉलीवुड के सितारे भी अपनी शादी को विवाहोत्सव में बदलने के लिए राजस्थान का रूख कर रहे हैं।

    डेस्टिनेशन वेडिंग-परिकथाओं का अहसास-

    राजस्थान के गढ़, किले, हवेलियों पर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जब सजावट की जाती है तब यह विवाह के आनंद को दो गुना करते हुए वर- वधू पक्ष को राजा-रानी की कहानियों व परिकथाओं का अहसास करवाते हैं। यह शाही अनुभव उनके वैवाहिक गठबंधन को भावनात्मक मजबूती प्रदान करने के साथ ही यादगार बन जाता है।

    प्रदेश को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मिले कुछ महत्वपूर्ण अवार्डः 

    वर्ष 2019- ट्रैवल एण्ड लेज़र्स द्वारा बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड।

    वर्ष 2020- आउटलुक ट्रेवलर द्वारा राजस्थान बेस्ट इण्डिया वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड। ट्रेवल एण्ड लेज़र्स (इण्डिया एण्ड साउथ एशिया) द्वारा राजस्थान को बेस्ट वेडिंग एण्ड हनीमून डेस्टिनेशन अवॉर्ड।

    वर्ष 2021- ट्रेवल एण्ड लेजर्स द्वारा बेस्ट वेडिंग डेस्टीनेशन अवार्ड।

    वर्ष 2023- आउटलुक ट्रेवलर अवार्ड समारोह-बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग अवार्ड

  • स्वामी जी श्रीरामचरण जी महाराज की 304 वीं जयंती मनाई, गायक कलाकारों ने दी भजनों पर अपनी प्रस्तुति

    स्वामी जी श्रीरामचरण जी महाराज की 304 वीं जयंती मनाई, गायक कलाकारों ने दी भजनों पर अपनी प्रस्तुति

    टोंक । अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा शाखा टोंक के तत्वावधान में शुक्रवार को रामस्नेही सम्प्रदाय के संत शिरोमणी स्वामी जी श्रीरामचरण जी महाराज की 304 वीं जयंती उत्सव संत कोमलराम जी महाराज एवं रामनिवास जी महाराज के सानिध्य में पंचकुईयां दरवाजा पुरानी टोंक स्थित श्रीरामद्वारा में मनाई गई।

    इस अवसर पर समाज बंधुओं ने स्वामी रामचरण जी महाराज की पूजा-अर्चना कर आरती की गई। अध्यक्ष गोविन्द नारायण विजयवर्गीय ने बताया कि इस मोके पर संगीतमय कीर्तन में गायक कलाकार संजय अग्रवाल श्याम परिवार टोंक एवं गौत्तम शर्मा दूनी द्वारा अपनी प्रस्तुती से समा बांध दिया।

    गोविन्द नारायण विजयवर्गीय ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में वर्ष 2022-23 में कक्षा 10 व 12 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात शिरोमणी संत कोमलराम जी महाराज एवं रामनिवास जी महाराज द्वारा वाणी जी का पठन किया गया, जहां स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

    इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीताराम विजय, महामंत्री राधेश्याम विजय, संयोजक कमलेश विजय, रामजीलाल विजय, किशनगोपाल विजय देवपुरा, श्याम सुन्दर विजय, नवरतन विजय, लादूराम कम्पाउण्डर, हेमराज सांखना, ओमप्रकाश विजय सांखना, सुरेश विजय, ज्योति विजय, अंजू विजय, मुन्नी देवी विजय, शिक्षा विजय, रामलाल ठीकरिया, रेणु विजय, जया विजय, रितु विजय, नीलम, मनोहर विजय, शंकरलाल विजय, ताराचंद विजय, प्रेम विजय एवं अशोक गांधी आदि कई मौजूद थे।

  • शिक्षा निदेशालय की एक और पहल अब आप जान सकेंगे अपने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का विवरण

    शिक्षा निदेशालय की एक और पहल अब आप जान सकेंगे अपने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का विवरण

    जयपुर । प्रदेश में भाजपा की सरकार ने आमजन में सरकारी कार्य प्रणाली को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य और मंशा को मध्य नजर रखते हुए शिक्षा निदेशालय ने एक और अच्छी पहल की है कि अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अभिभावक और आमजन विद्यालय की शैक्षिक व प्रशासनिक वस्तु स्थिति का अवलोकन कर सकेगा अर्थात अब आप जान सकेंगे कि अपने विद्यालय में कार्य शिक्षकों का विवरण ।

    शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि समग्र शिक्षा अभियान एवं भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में शैक्षिक एवं प्रशासनिक वस्तु स्थिति का अवलोकन अभिभावकों एवं सामान्य जन के द्वारा अवलोकन के प्रयोजन से समस्त आवश्यक सूचनाओं विद्यालय की नजर में शीर्षक से संकलित कर अद्यतन (प्रदर्शित) रूप से नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना होगा इस संबंध में सभी संस्था प्रधानों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।

    निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि इस क्रम में समस्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का विवरण फोटो सहित समस्त विद्यालयों द्वारा अद्यतन अर्थात प्रदर्शित कर विद्यालय में प्रविष्ट होने वाले आगुंतकों के लिए हमारे शिक्षक शीर्षक के साथ सहज अवलोकन्या नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करना है ।

    किसी निर्देशक के अनुसार 23 फरवरी से ही समस्त नागरिक अधिकारी गण अभिभावक गण जनप्रतिनिधि आदि सुगम तरीके से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल शाला दर्पण पर सिटीजन कॉर्नर के माध्यम से बिना किसी लाॅगिन प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया है ।

    निदेशक मोदी ने बताया कि इस संबंध में सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि अपने संस्थानों में कार्यरत कार्मिकों का यदि कोई विवरण गलत प्रदर्शित हो रहा है तो शाला दर्पण टीम को प्रेषित कर अभिलंब अद्यतन कराएं।