श्री श्याम जी महाराज जयंती महोत्सव संपन्न. सेन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

उनियारा /चौरु। अशोक कुमार सैनी।नगर फोर्ट तहसील मुख्यालय कस्बे में सैन समाज की ओर से श्री श्याम जी महाराज के चित्र को बग्गी में रखकर बैंड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें हजारों की संख्या में समाज के महिला पुरुष शामिल हुए ।

शोभायात्रा राजामुचकंदेश्वर महाराज मंदिर परिसर से रवाना हुई जो पंचकुइया चोरहा,हताई मोहल्ला ,कचहरी चौक, मेंन बाजार, मिलन चौराहा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौराहा होते हुए राजा मुचकण्देश्वर महादेव मंदिर में स्थित श्री श्याम जी महाराज मंदिर पर संपन्न हुई ।

शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत भी हुआ । उत्साहित समाजजन डीजे व बैंड -बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए । राजा मुचकण्देश्वर महादेव व श्री श्याम जी महाराज मंदिर प्रांगण में स्थित भव्य समारोह में समाज के की ओर से अतिथियों का स्वागत भी किया गया ।

मंच पर अतिथि के रूप में एडवोकेट भूपेंद्र कुमार वर्मा सैन पुष्कर ,कृष्ण वल्लभ सैन काका अकलेरा, राजकुमार सैन विजयगढ़, लक्ष्मीनारायण सैन कोटा, श्री मति कंचन सैन पुष्कर सहित वरिष्ठ जन भी मौजूद थे । कार्यक्रम मैं संबोधित करते हुए समाज के भूपेंद्र कुमार

एडवोकेट ने कहा कि, धार्मिक कार्यक्रम समाज के अभिन्न अंग है । ऐसे कार्यक्रमों से भारतीय संस्कृति उभरती हैं। साथ ही ऐसे आयोजनों से समाज की एकता बनी रहती । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कृष्ण वल्लभ सैन ने कहा कि समाज से असामाजिक कुरीतियों को खत्म करें, समाज से मृत्यु भोज बंद करने की अपील की ओर साथ मे बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालक -बालिका में अंतर ना समझे और बालिका को भी उच्च शिक्षा दिलाई जाए ।

कार्यक्रम कंचन देवी ने कहा कहा कि समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज में पूर्व में हुए महान व्यक्तियों को याद करते हुए समाज को उनके बताए गए रास्ते पर चलने तथा संगठित होकर कार्य करने का समाज से आह्वान किया । इस अवसर पर दिनेश मोरजाल(एडवोकेट), छितर लाल सेन, श्याम लाल सेन, राकेश सेन, अशोक सेन, रामलाल सेन, गोलू सेन, अनिल सेन सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.