उनियारा पुलिस ने ग्राम देवरी में हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा 2 मुलजिम गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters

पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि देवरी में हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा करते हुये घटना के मुख्य आरोपि सहित उसके साथी को जयुपर से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

चौरु/उनियारा/अशोक सैनी। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि थाना उनियारा के ग्राम देवरी में हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा करते हुये घटना के मुख्य आरोपी नादान उर्फ लुक्का गर्जर सहित उसके साथी को जयुपर से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना :- दिनांक 19.06.2023 को थाना उनियारा पर जरिये टेलिफोन सूचना मिली की ग्राम देवरी में अज्ञात युवको ने धर्मराज गुर्जर निवासी देवरी के साथ मारपीट व फायरिंग कर फरार हो गये है, उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता घटना स्थल पर पहॅूचा ।

घटना स्थल पर पहुचकर अज्ञात मुल्जिमानों के लिए जिलें में नाकाबन्दी करवायी गयी परन्तु कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई। धर्मराज गुर्जर के पिता शोजी लाल गुर्जर निवासी देवरी द्वारा रिपोर्ट पेष करने पर प्रकरण सं0 142/2023 धारा 147,148,149,341,323,365,511,307 भा.द.स. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उनियारा जिला टोंक में दर्ज कर अनुसंधान भोपाल सिंह थानाधिकारी थाना उनियारा द्वारा प्रारम्भ किया गया।

टीम का गठन :- उक्त वारदात की गम्भीरता को देखते हुये मुलजिमान की तलाष हेतु पुलिस अधीक्षक टांक के आदेषानुसार पुलिस अधीक्षक गीता के मार्गदर्षन में वृताधिकारी वृत उनियारा रोहित मीणा के सुपरवीजन,

थानाधिकारी थाना उनियारा के नेतृत्व में थाना उनियारा के रतन लाल स0उ0नि0, साईबर सैल टोंक से राजेष गुर्जर है0कानि0 51 व राजेष शर्मा कानि0 65 की एक विशेष टीम का गठन किया जाकर मुलजिमानों की गहनता से तलाष शुरू की गई।

वारदात का विवरण :- दिनांक 19.06.2023 को शाम करीबन 6-7 बजे अज्ञात युवकों ने बोलेरो कार में सवार होकर ग्राम देवरी के तेजाजी मंदिर के पास नहर की पुलिया (खुर्रा) पर धर्मराज गुर्जर निवासी देवरी पुलिया पर 4-5 व्यक्तियों के साथ बैठा हुआ था।

जहॉ काले रंग के शीशे वाली बोलेरो कार पुलिया के पास आकर रूकी उसमें से अज्ञात मुल्जिमानों द्वारा बोलेरो से नीचे उतरकर धर्मराज गुर्जर पर ताबडतोड हमला कर दिया तथा धर्मराज गुर्जर पर पिस्टलनुमा हथियार लगाकर फायर कर दिया गोली उसके दाहिनी जांघ पर जाकर लगी, जिससे घायल होकर धर्मराज गुर्जर रोड पर नीचे गिर गया।

उसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने बोलेरो गाडी को रोकने की भरसक कोषिष की परन्तु सभी अज्ञात मुल्जिमान बोलेरो में बैठकर उनियारा की तरफ फरार हो गये।

अभियुक्तगण की गिरफतारी :- साईबर सैल, डीएसटी टीम, व वृत स्तर व थाना स्तर की विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा मुलजिमानों की गिरफतारी के अथक प्रयास किये गये, परन्तु गिरफ्तारी नहीं होने से यह घटना पुलिस के लिये चुनौती बन गई। घटना की गंभीरता व आमजन में बढते आक्रोष के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार साईबर सैल टीम द्वारा गोपनीय तौर पर आसुचना संकलन व तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुये।

शातिर मुलजिम व मुख्य सरगना नादान उर्फ लुक्का गुर्जर व कुलदीप मीणा को जयपुर के गायत्री नगर से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की। घटना में प्रयुक्त हथियार, वाहन तथा शेष अभियुक्तों की गहनता सें तलाष जारी है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.