TONK : रामनवमी पर भव्य श्रीराम वाहन शोभायात्रा निकाली, सैकड़ो मोटरसाईकिलों पर हजारों लोगो ने लिया भाग, जगह जगह हिन्दु-मुस्लिम भाईयों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

liyaquat Ali

टोंक, (नि.स.)। जिला मुख्यालय पर रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव समिति टोंक द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर भव्य श्रीराम वाहन शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो मोटरसाईकिलों पर हजारों लोगो ने भाग लेकर जय श्री राम, वन्देमातरम के जयघोष के साथ शांति पूर्वक शोभायात्रा निकाली। जिसका शहर में जगह जगह हिन्दु-मुस्लिम भाईयों ने पुष्प वर्षा का भव्य स्वागत किय।

रामनवमी पर जिला मुख्यालय पर निकाली गई भव्य श्रीराम जन्मोत्सव वाहन शोभायात्रा पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के साथ निर्देशानुसार तैनात पुलिस प्रशासन की टीम में पुलिस अधिकारियों व जवानों की टीम के चलते शहर में शांतिपूर्वक निकाली गई और इस दौरान हिन्दु-मुस्लिम भाईयों ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत कर भाईचारे व गंगा जमनी तहजीब का संदेश दिया।

समिति के संयोजक विजय चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा जय श्री राम, वन्देमातरम के जयघोष के साथ गांधी खेल मैदान डिपो से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य बाजार से होते हुए रामलीला मैदान गीता मंदिर पहुँची, जहाँ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मोहन कुमार ने भगवान श्री राम जी महाआरती कर यात्रा का समापन किया । शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर शहर के नागरिकों ने स्वागत किया ।

यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र राम सबरी की झांकी, भारत माता की झांकी, तेजाजी महाराज, भगवान परशुराम जी, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की झाकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही । यात्रा के दौरान मार्ग में रामभक्त अपने अपने वाहनों पर जयश्री राम, राम लक्ष्मण जानकी-जय बोलों हनुमान की, वंदे मातरम जय श्री राम आदि का जयगोष किया ।

शोभायात्रा में रामकिशन कहल्या, राधेश्याम चावला, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता, चन्द्रवीर सिंह चौहान, नरेंद्र जयसिंहपूरा, दीपक संगत, राजेन्द्र पराना, नरेश बसंल, वेणी प्रसाद जैन, गणेश माहुर, प्रभु बडोलिया, अनिल टिक्कीवाल, आदि रामभक्त उपस्थित रहे ।

शोभायात्रा को लेकर सुबह से मुख्य बाजार में पुलिस प्रशासन ने यातायात का आवागमन बंद कर दिया और पुलिस टीम शहर में गली मौहल्ले व छतों पर तैनात रही। टोंक शहर के दोनों समुदाय के मोजिज व्यक्तियों की बैठक आयोजित कर समझाईश की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों को पाबन्द करवाया गया। सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी गई एवं

टोंक शहर के संवेदनशील क्षेत्रों पर सतर्कतापूर्ण निगरानी एवं आसूचना संकलन की गई, फिक्स पिकेट, हाईराईज बिल्डिंगों, मस्जिदों, गलियों पर निगरानी रखी गई एवं शोभायात्रा के दौरान लगभग 500 जवानों का पुलिस बल नियोजित करते हुऐ शहर में ड्रोन से निगरानी की गई। जिसके चलते शहर में शांतिपूर्वक शोभायात्रा निकाली गई।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.