टोंक जिले में शुरू हुआ मतदान दलों का प्रशिक्षण

liyaquat Ali

Tonk News। टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने विधानसभा चुनाव 2023 के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जिले में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी (प्रथम) प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को तहसील निवाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण किया।

प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन ने कहा कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरी गंभीरता से ग्रहण करें। लगभग 2 घंटे जिला कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों से लिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और सवाल-जवाब किए। जिला कलेक्टर ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों से कहा कि एकाग्रता से सभी चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों को सुने, ताकि मतदान दिवस पर आने वाली समस्याओं को समय रहते दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी मास्टर ट्रेनर से अपनी शंकाओं का समाधान करें। चुनाव में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान पोलिंग प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमों की पूरी जानकारी रखे। साथ ही, किसी भी विवाद से बचने के लिए पारदर्शी एवं निष्पक्ष व्यवहार व राज्य क्रियाकलापों में दिखाई दे।

इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन कार्यालय में बनाए गए प्रकोष्ठों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा एवं निर्वाचन कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे।

मतदान दल अधिकारियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) कपिल शर्मा के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के सफल आयोजन के लिए मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 12 से 14 अक्टूबर एवं 16 से 18 अक्टूबर तक कृषि प्रशिक्षण केंद्र टोंक में आयोजित किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने गुरुवार को प्रशिक्षण निरीक्षण किया। साथ ही, मतदान अधिकारियों के दायित्व और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा किए गए नवीन परिवर्तनों से अवगत करवाया। इस दौरान निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) टोंक ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया ताकि मतदान दिवस पर आने वाली समस्याओं से बचा जा सके।

प्रशिक्षण के दौरान एसएलएमटी विमल कुमार जैन, कृष्ण गोपाल शर्मा व विधानसभा स्तर के सभी मास्टर ट्रेनर्स ने पॉल प्रक्रिया से संबंधित मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के कार्यों बारे में विस्तार से बताते हुए ईवीएम मशीन के सफल संचालन का प्रशिक्षण दिया।

प्रथम दिवस प्रशिक्षण के दौरान 115 पीआरओ, 83 पीओ-1, तहसीलदार रामधन गुर्जर, नायब तहसीलदार निर्भय शर्मा, विडीओ संजय शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.