टोंक पुलिस को हनी ट्रेप मामले में मिली बड़ी सफलता, पति पत्नी गिरफ्तार,अच्छी लाइफ स्टाइल की चाह ने बना दिया मुजरिम

Firoz Usmani

टोंक (फिरोज़ उस्मानी)। पुरानी टोंक थाना पुलिस को हनी ट्रेप के एक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है,,बलात्कार के झूठे मुकद्दमे में फंसाने का डर दिखाकर आरोपी पति पत्नी ने परिवादी से 1 लाख 70 हज़ार रूपए ऐंठ लिए,, नग्न वीडियो बनाकर दोनों उसे ब्लैकमेल कर रहे थे,,शिकायत पर पुलिस ने 50 हज़ार की दूसरी किश्त लेते दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,,,पुलिस ने आरोपियों से राशि भी बरामद की है।।आरोपी खुशीराम प्रजापत पुत्र नाथूलाल कुम्हार निवासी मेहंदवास थाना और पत्नी संजना रेगर है,,,पुलिस अधीक्षक  राजर्षि राज वर्मा ने की जानकारी देते हुए बताएं की

ये है मामला

जानकारी के अनुसार सदर थाने में 15 अगस्त को मालपुरा निवासी एक दुकानदार ने मामला दर्ज कराया था कि 3 अगस्त को एक महिला संजना रैगर उसकी दुकान से कुछ सामान खरीदा, सामान के पैसे मांगने पर पैसे नहीं होना व बाद में फोन पे द्वारा पैसे देने की बात कहकर मोबाईल नम्बर ले लिए,,

पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने की जानकारी देते हुए

उस दिन से संजना रैगर ने लगातार परिवादी से चैटिंग व विडियो कॉल कर चिकनी चुपड़ी बाते प्रेम जाल में फंसा लिया,,, इसके बाद 6 अगस्त को उसने दुकानदार को टोंक बुला लिया,,, टॉक में संजना रैगर परिवादी को अपने के किराये के कमरे महावर नगर छावनी टोंक पर ले आई,

विज्ञापन DIPR

उसे अपनी बातों में फंसाकर अर्द्धनग्न कर दिया,,, इसी दौरान अचानक से संजना का पति खुशीराम प्रजापत ने आकर परिवादी का विड़ियो बनाकर उसको झूठा बलात्कार के मुकदमें में फंसाने व पुलिस को बुलाने की धमकी देकर दो लाख रूपये की मांग करने लगता है,,, परिवादी घबराकर बेइज्जती के डर से आरोपीगणों को एक लाख सत्तर हजार रूपये दे देता है,,

प्रताड़ित होकर कराया मामला दर्ज

आरोपी उसके पश्चात बार बार कॉल व ब्लैकमेल और पैसों की मांग कर रहे थे,, परिवादी ने काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश की, जिस पर अभियोग दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ की गई।
जब आरोपी खुशीराम प्रजापत व उसकी पत्नी संजना द्वारा दुबारा झूठे बलात्कार के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर और राशि की मांग की गई राशि दुसरी किश्त के पचास हज़ार रुपये देकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया,,,

जाल बिछाकर पकड़ा

पचास हजार रूपयों में से दो नोट पर लघु हस्ताक्षर कर अस्थाई रूप से परिवादी को सुपुर्द कर फेंक कॉल करवाया जाकर आरोपीगणों द्वारा बताये गये स्थान पर जाने की हिदायत दी एवं सादा वस्त्रों व वर्दी में सुनियोजित तरीके से पुलिस टीमों को आरोपीगण द्वारा बताये गए स्थान के आस-पास तैनात कर सतर्कतापूर्ण निगरानी शुरू की गई।
कुछ समय बाद आरोपी दोनों पति-पत्नी और परिवादी उस स्थान पर मिले। परिवादी द्वारा हल्का सा इशारा कर आरोपीगण की तस्दीक करवाई एवं झूठे बलात्कार के मुकदमें में फंसाने की एवज में धमकी देकर मांगी गई।

डिमाण्ड राशि पचास हजार रूपये लेते आरोपीगण खुशीराम प्रजापत, संजना रैगर को महावर नगर कॉलोनी छावनी में रंगे हाथों पकड़ लिया गया। रकम के बारे में पुछताछ की गई तो दोनों आरोपीगण ने उक्त राशि “परिवादी से झूठे ब्लात्कार के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर मांग की गई राशि होना बताया। दोनों आरोपीगण ने पहले भी एक लाख सत्तर हजार रूपये परिवादी से ले लिए थे।

आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस ने बताया कि करीब 4-5 साल पहले आरोपी खुशीराम नींदड थाना हरमाड़ा जयपुर में छगन लाल रैगर (आरोपिया का ताउ ) का ट्रेक्टर चलाता था। वहां पर आरोपी व आरोपिया की जान-पहचान हुई। खुशीराम नाबालिक संजना को भगाकर ले गया था, जिसके प्रकरण में करीब 3 साल जेल में रहा। आज से करीब 3 महिने पहले ही आरोपी जैल से बाहर आया था। आरोपी व आरोपिया एक दुसरे से प्रेम करते थे एवं दोनों से शादी कर ली और साथ रहने लग गए,,,

अच्छी लाइफ स्टाइल थी पसंद

आरोपी खुशीराम के जैल जाने और जमानत करवाने में काफी पैसे खर्च हो जाने से दोनों आर्थिक तंगी में आ गए,,
खुशीराम व संजना ने अखबार में पढकर लोगों को झूठों मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर रूपये ऐंठने की भी कई बातें सुनी। दोनों ने मिलकर अपनी आर्थिक तंगी से बाहर निकलने व लाईफ स्टाईल चेंज करने के लिए ही यह एक रास्ता चुना। उसी योजना के तहत दोनों मालपुरा आ गए और वहां किराये का कमरा लेकर रहने लग गए।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।