टोंक में राज्य सरकार घर-घर पहुंचाएगी कोविड ट्रीटमेंट किट

Firoz Usmani
3 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। राज्य सरकार के आदेशों के बाद अब कोरोना से बचाने के लिए पेरासेटामोल, लिवोसिट्राजिन सहित 5 तरह की दवाइयां देगी। कोरोना के हल्के लक्षण के समय मरीजों को दी जाती है। इन किटों को पहली प्राथमिकता के आधार पर उन घरों में भिजवाया जाएगा जहां कोविड मरीज है होम आइसोलेशन में है। इसके अलावा उन एरिया में भी प्राथमिकता से वितरित करवाया जाएगा । किटों को जहां सबसे ज़्यादा संक्रमित मिल रहे हैं । इन दवाइयों के प्रयोग से हल्के लक्षण वाले मरीजों व उनके संपर्क में आए मरीजों को लाभ मिलेगा।

ये होंगी दवाएं

कोरोना ट्रीटमेंट किट में होंगी एजीथ्रोमायसिन (AZITHROMYCIN) टेबलेट 500 एमजी की 3 गोली, पैरासेटामोल (PARACETAMOL) 500 एमजी की 10 गोली, लिवोसिट्राजिन (LEVOCEITRIZINE) 50 एमजी की 10 गोली, जिंक सल्फेट (ZINC SULPHATE ) 10 एमजी की 20 गोली और एस्कोरबिक एसिड (ASCORBIC ACID) 500 एमजी की 10 गोली।

25 अप्रैल से घर घर सम्पर्क अभियान

चिकित्सा,शिक्षा,आयुर्वेद,icds की टीम स्थानीय प्रसाशन के supervision में पूरे जिले में सर्वे टीमो द्वारा 25 अप्रैल से घर घर सम्पर्क अभियान के तौर पर खांसी,जुकाम,बुखार के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनको घर पर ही मेडिसिन किट उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

ताकि लक्षण वाले व्यक्तियों का समय पर स्क्रीनिंग हों कर उपचार प्रारम्भ हो सके ताकि गंभीर लक्षणों की संभावना को कम किया जा सके।जिला कलेक्टर महोदया द्वारा भी उक्त कार्यक्रम की फील्ड में जाकर नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।उलकेखनिय है कि 25 अप्रैल से अब तक जिले में गठित 1324 सर्वे दल द्वारा पूरे जिले में 316356 घरों में जाकर जानकारी जुटाई गई है,जिसमे 1617385 सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई है।

स्क्रीनिंग के उपरांत 9698 लोगों के खांसी,जुखाम,बुखार के लक्षण मिले है ।सभी चिन्हित ili के व्यक्तियों की मेडिसिन किट व आवश्यक चिकित्सकिय परामर्श उपलब्ध कराया गया है।फॉलोअप विजिट के दौरान सुधार नही होने वाले व्यक्तियों को चिकित्सक से परामर्श हेतु PHC, CHC पर भिजवाया गया है।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में किसी के भी खांसी,जुकाम व बुखार मेसे कोई भी लक्षण होने पर अपने पास की आशा,आंगनबाड़ी या एएनएम  से तुरंत सम्पर्क कर सकते है।उनके द्वारा उनकी स्क्रीनिंग कर आवश्यक दवा किट उपलब्ध करा दी जावेगी।साथ जी लक्षणों में सुधार नही होने पर सम्बधित चिकित्सक द्वारा आवश्यक परामर्श दिया जावेगा।

कोरोना के लक्षण आने पर तुरंत उपचार अतिआवश्यक है। लक्षण आने पर भी लापरवाही बरतने पर कई व्यक्तियों के कॉम्प्लिकेशन होने की सम्भवना रहती हैं।उलकेखनिय है कि उक्त मेडिसिन किट की दवाइयां की विशेषघ्य चिकित्सको द्वारा अनुसंशा की गई है।

विभाग द्वारा सर्वे टीम आने पर लक्षण नही छिपाने तथा सर्वे टीम का सहयोग करने एवम मेडिसिन किट की दवा पूरी तथा बताए निर्देश अनुसार लेने का आह्वान किया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।