सांड ने सब्जी खरीद रही महिला पर किया हमला ,पैर फैक्चर, सब्ज़ी मंडी में आवारा पशुओं का जमावड़ा,प्रशासन नही दे रहा ध्यान

Firoz Usmani

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। ज़िलेंभर में आमजन आवारा पशुओं से परेशान है,शहर भर में रोड पर इनका जमावड़ा रहता है।। आमजन का सब्जीमंडीयों में जाना तक दुश्वार हो गया है।। आए दिन इनके हमलों से लोग घायल होते है,ऐसा ही एक मामला टोंक ज़िलें के बनेठा उपतहसील मुख्यालय पर देखने को मिला है, वहां के बस स्टैंड पर सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रही महिला को एक सांड ने उठाकर दूर सड़क पर फेंक दिया जिससे वह घायल हो गई और पैर फैक्चर हो गया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने घायलावस्था मे महिला को नीजी क्लिनिक पर ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया और टोंक जिला मुख्यालय पर सआदत अस्पताल मे ले गए जहां पर घायल महिला का उपचार जारी है। रोज़ाना आये दिन सांड के हमला करने से ग्रामीणो मे स्थानीय प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।

ग्रामीणो ने आरोप लगाया है कि रोजाना आवारा घूमते जानवर और सांड कई लोगो को घायल कर देते है । ग्रामीणो ने प्रशासन से आवारा पशु और सांडो को पकड़कर अन्यत्र भेजने की मांग की है । जानकारी के अनुसार बनेठा कस्बा निवासी कैलाशी देवी पत्नी रतन लाल सेन उम्र 60 वर्ष सोमवार शाम को सब्जी मंडी में बस स्टैंड पर सब्जी खरीद रही थी इसी दौरान आवारा घूम रहे सांड ने अचानक हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई ।

Advertisement

वही पर एक दुकानदार ने उसको उठाकर नीजी क्लिनिक पर ले जाकर उपचार कराया मगर पैर में फैक्चर हो जाने पर उसे टोंक ले जाकर भर्ती कराया गया जहां पर मंगलवार को पीड़िता का आपरेशन किया गया। कई ग्रामीणों ने बताया कि यह आवारा विचरण करते सांड अब तक कई राहगीरो पर हमला करके घायल कर चुके है ।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK

 

प्रशासन द्वारा आवारा घूमते जानवरो और सांडो पर कोई कार्रवाई नही करने से ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है । कस्बे के ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा सांडो को पकड़ कर दूर ले जाकर अन्यत्र छोड़ने की मांग की है ।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।