टोंक कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सोनू मीणा अपहरण मामले में युवक-युवती गिरफ्तार

Firoz Usmani

टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी क़ामयाबी मिली है, युवक को अपहरण कर फिरौती मांगने वाले आरोपित युवक युवती नवल और इंद्रा डिग्वाल उर्फ इंदु को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है।। पूर्व में इस प्रकरण में दो आरोपित गिरफ्तार हो चुके है।

कोतवाली थाना प्रभारी भवँर लाल वैष्णव ने बताया कि 2 अप्रेल को राहुल मीणा ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था कि उसका चचेरा भाई सोनू पुत्र पृत्वीराम मीणा आदर्श नगर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करता है।

इलाके के एसबीआई बैंक के सामने वो खड़ा था,तभी एक कार में चार लड़के और एक लड़की आए,और सोनू को ज़बरदस्ती कार में डाल कर अपहरण कर ले गए।। आरोपियों ने उसी के फोन से परिजनों को कॉल कर 50 हज़ार रुपये की फिरौती की मांग की।। रुपये बैंक खाते में डालने का दबाव बनाया,रुपये नही देने पर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस में मामला आते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोनू को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया।। घटना में शामिल आकाश पुत्र धन्नापाल निवासी गरड़वास थाना चौथ का बरवाड़ा ज़िला सवाई माधोपुर और मोहित कुमार पुत्र जयसिंह मीणा निवासी मेनडेरु थाना टोडाभीम ज़िला गंगापुर को गिरफ्तार किया गया था।।पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में थी।

Advertisement

पुलिस ने पूरे प्रकरण में लिप्त एक युवक युवती नवल सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी ग्राम गरडवास थाना चौथ का बरवाड़ा ज़िला सवाई माधोपुर और कुमारी इंद्रा डिग्वाल उर्फ इंदु निवासी ग्राम जाहोता थाना चौमू ज़िला जयपुर को गिरफ्तार किया है।। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।