सहायक कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम मांगों को ज्ञापन दिया

liyaquat Ali
2 Min Read
सहायक कर्मचारियों के 8 सूत्रीय मांग पत्र के निराकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए। 

Tonk News । राजस्थान सहायक कर्मचारी परिषद टोंक ने सहायक कर्मचारियों के 8 सूत्रीय मांग पत्र के निराकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

परिषद के जिलाध्यक्ष कैलाशचंद गुर्जर, महामंत्री मोहसिन आलम आदि सहायक कर्मचारियों ने दिए ज्ञापन में बताया कि संपूर्ण राजय के सहायक कर्मचारी अल्प वेतन भोगी है, संगठन द्वारा पूर्व प्रेषित मांग पत्र के निराकरण के लिए राज्य सरकार से बार-बार अनुरोध करता रहा है, परन्तु सहायक कर्मचारियों की मांगों पर सरकार गंभीर नही दिखाई दे रही है। उन्होंने मांग करते हुए बातया कि सहायक कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर मांगों का निराकरण कर राहत प्रदान करे।

उन्होंने मांग रखी कि वर्ष 1993 के बाद सहायक कर्मचारियों को भर्ती नही होने से काफी कार्य प्रभावित हो रहे है। सभी विभागों में सहायक कर्मचारियों के पद स्वीकृत कर अतिशीघ्र भर्ती की जाएं व भर्ती पर लगा प्रतिबंध शीघ्र हटाया जाएं। वेतनमान के अधिकतम पद रुके कर्मचारियों को नियमित रुप से वेतन वृद्धि स्वीकृत की जाएं।

राजस्व विभाग में सहायक कर्मचारियों से कनिष्ठ लिपिक में पदोन्नति की भांति प्रोसेस सर्वर को पटवारी पद पर पदोन्नति किया जाएं, डीपीसी के माध्यम से पदोन्नति की जाकर पटवार प्रशिक्षण दिलाया जाएं। प्रदेश में कार्यरतत अल्पवेतन भोगी सहायक कर्मचारियों को रियायती पद पर भूखंड व आवास उपलब्ध कराएं जाएं। नई पेंशन नीति को समाप्त कर पूर्व पेंशन योजना को यथावत रखी जाएं।

प्रत्येक विभाग में एक ही सहायक कर्मचारी होने की वजह से उक्त कर्मचारी को राजकीय अवकाश से वंचित रहना पड़ता है। साईकिल सवार भत्ता 50 रुपए के स्थान पर 400 रुपए दिया जाएं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.