एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहे- डॉ. सौम्या झा

Sameer Ur Rehman

टोंक। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा ने शनिवार को कलेक्टर कक्ष में लोकसभा चुनाव की आवश्यक तैयारियों को लेकर चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने घर से मतदान (होम वोटिंग) के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी के विशेष योग्यजन को मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य प्लान बनाने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहें, चुनाव आयोग की इस मंशा के अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग का विकल्प चयन करने वाले मतदाताओं की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को समय पर उपलब्ध कराएं।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

मतदान दिवस पर वैब कास्टिंग के लिए चिन्हित पोलिंग बूथों पर तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीओआईटी के उपनिदेशक संदीप कुलश्रेष्ठ को कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नोडल अधिकारी स्वीप प्रतिष्ठा पिलानिया को स्वीप गतिविधियों में जनसहभागिता को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि 12 वैकल्पिक दस्तावेजों का उचित प्रचार-प्रसार, महिला मतदान, वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण, मतदान दिवस पर स्वीप वॉर रूम की कार्य योजना एवं हैला टोली, वोटर गाइड व वोटर सूचना पर्ची का वितरण, मतदान की शपथ आदि पर विशेष जोर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस पर पोलिंग पार्टी एवं पुलिस बल के मतदान केंद्रों पर सुगम ढंग से पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्था का आकलन सही प्रकार से करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी संपतराम वर्मा को निर्देश दिए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश चौधरी, एडीएम बीसलपुर हरिताभ आदित्य, उपखंड अधिकारी टोंक राहुल सैनी, उपखंड अधिकारी पीपलू कपिल शर्मा, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश चंद जैन, कोषाधिकारी हरीश लालावत समेत अन्य प्रकोष्ठ प्रभारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/