उनियारा में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अधिकारियों की ली बैठक

Sameer Ur Rehman

टोंक / उनियारा /सुरेन्द्र शर्मा।लोक सभा आम चुनाव के मध्य नज़र आज शतक रिटर्निंग अधिकारी त्रिलोक चंद मीना द्वारा विधान सभा क्षेत्र देवली उनियारा के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारिगण एवं थानाधिकारीयो की बैठक ली गई जिसमें सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ किए जाने के निर्देश दिये गये। सभी थानाधिकारी को निर्देश दिये गये कि FST, VST के साथ मिलकर अवेध नक़दी, ग़ैर क़ानूनी शराब आदि पर प्रभावी कार्यवाही करने पर बल दिया।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK

 

सभी पटवारी भू अभिलेख निरीक्षक और ग्राम विकास अधिकारियों को प्रत्येक मतदाता तक पहुँच बनाते हुये अधिक से अधिक मतदान करवाये जाने के लिए हर मतदाता तक व्यक्तिगत संपर्क करे। किसी प्रकार से किसी को मतदान में कोई समस्या हो तो उसका निदान करने के प्रयास करे।

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर शुद्ध पेयजल और पर्याप्त छाया और बैठने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिये।

बैठक में उपखंड अधिकारी देवली दुर्गा प्रसाद जी मीना, पुलिस उप अधीक्षक सलेह मोहम्मद जी, तहसीलदार उनियारा, तहसीलदार देवली, तहसीलदार दूनी, तहसीलदार नगरफ़ोर्ट, विकास अधिकारी देवली रानू इंकिया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका देवली, नगर पालिका दूनी, नगर पालिका उनियारा सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सभी FST प्रभारी, SST प्रभारी सभी पटवारी गिरदावर और ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/