टोंक आदर्श नगर से अपहरण छात्र को छुड़ाया, फिरौती की कर रहे थे मांग, 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Firoz Usmani

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के कोतवाली थाना पुलिस को छात्र के अपहरण के मामले में बड़ी सफलता मिली है।। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छात्र को छुड़ाकर बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है,छात्र को छोड़ने की एवज में बदमाश 50 हज़ार रुपये की फिरौती की मांग कर रहे थे, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

 अपहरणकर्ताओं में महिला भी शामिल

जानकारी के अनुसार राहुल मीणा ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था कि उसका चचेरा भाई सोनू पुत्र पृथ्वी राम मीणा आदर्श नगर में किराए के कमरा लेकर पढ़ाई करता है, इलाके के एसबीआई बैंक के सामने से चार बदमाश एक कार में आए।और सोनू को कार में जबरदस्ती डाल कर ले गए कार में बदमाशों के साथ लड़की भी मौजूद थी।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK

 फिरौती की मांग

इसके बाद बदमाशों ने सोनू के ही फोन से परिवारजनों को फोन कर फिरौती मांगी,सोनू को छोड़ने की एवज में 50 हज़ार रुपये की डिमांड करने लगे, पैसे नही देने पर छात्र को जान से मारने की धमकियां भी दे रहे थे।

   टीम की गठित

पुलिस में मामला आते ही टोंक एसपी संजीव नैन के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी सरिता सिंह और डिप्टी राजेश विधार्थी के सुपरविजन में टीम का गठन किया,टीम में कोतवाली थानाधिकारी भवँरलाल नेतृत्व में आरोपियों की तलाश शुरू की।। पुलिस ने तकनीकी संसधानों और सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की सूचना पर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने अपहरण किए गए छात्र को ग्राम कुरतला थाना रवाजना डंगर ज़िला सवाई माधोपुर से छुड़ाया। पुलिस ने 2 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

पुलिस टीम थे

1. रतनलाल सउनि

2. पन्नालाल सउनि

3 रुकमकेश कानि0 154

4. हेमराज कानि0 919

5. यशराज कानि0 1062

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।