जय श्री राम के नारों के साथ निकाली विशाल अक्षत कलश यात्रा ,श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश यात्रा,शोभायात्रा में उमड़े ग्रामीण 

Reporters Dainik Reporters

उनियारा। अशोक कुमार सैनी। टोंक जिले उनियारा उपखंड ग्राम पंचायत चौरु में भगवान श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या में जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, तो वहीं 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं उनियारा उपखंड ग्राम पंचायत चौरु में भी यह श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशाल कलश यात्रा का भव्य जुलूस का आयोजन किया गया है जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चौरु कस्बें में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ग्रामवासी चौरु द्वारा अक्षत कलश शोभायात्रा का भव्य जुलूस रविवार को निकाला गया एवं ग्रामवासीयों ने जानकारी में बताया कि अयोध्या से आए हुए ।

अभिमंत्रित चावलो को गाजे बाजे के साथ ग्राम पंचायत चौरु के मुख्य मार्गों से होते हुए पहुंचाने के लिए भव्य जुलूस निकाला गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कंकाली माता परिसर से किया गया ।

जहां अयोध्या से आए पूजित अक्षत और कलश का पूजन अर्चना कर वहीं घोड़ी पर ध्वज लेकर मुख्य मार्ग से होते हुए गांव को चारों ओर । जगह-जगह कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई ।कार्यक्रम में मुख्य कस्बे के मुख्य चौराहा पर रंगोली सजाई जाएगी।अक्षत कलश यात्रा को पूरे नगर में धूमधाम से निकला गया ।

शोभायात्रा में हजारों की संख्या में बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी हाथों में ध्वज लेकर जय श्री राम के नारे लगाते-लगाते रामभगवान की शोभायात्रा को लेकर चौरु पंचायत व आसपास के क्षेत्र के लोगों मे खास उत्साह देखनें को मिला आस पास ग्रामीण भी कलश यात्रा में लोग शामिल हुए। शोभायात्रा कंकाली माता शुभारंभ किया गया।

शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए बाल के बड़ के बालाजी शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया गया।प्राण प्रतिष्ठा पर 201 महिलाओं ने संग निकाली कलश शोभायात्रा में महिलाओं ने अति उत्साह के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। जहां से शोभायात्रा मालियों का मौला होते हुए श्री राम के जयकारे लगाते हुए शोभा यात्रा डीजे की धुन में निकाली गई।

जिससे शोभायात्रा यात्रा में डीजे,बैंड, ढोल, नगाड़े, बग्गी साथ अखाड़े करतब भी दिखाएंगे गये।वहीं युवा डीजे पर बज रही धुन राम जी की निकली सवारी पर थिरकते नजर आएं। शोभायात्रा मे भगवान श्री राम सीता,हनुमान की झाकियां सजाई गई। जहां से शोभायात्रा सड़क मार्ग होते हुए जहां राम भगवान की झांकी को टोंक-सवाई माधोपुर रोड़ माली धर्मशाला में पंडित द्वार समापन कर महा आरती उतारी गई। जिसमें समस्त ग्रामवासी आसपास के लोग मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.