गौ सेवकों ने पिक अप में से पांच गौवत्सों को कराया तस्करो से मुक्त, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार, गौसेवक ने कराया मामला दर्ज

Reporters Dainik Reporters

Tonk News। टोंक जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 116 टोंक सवाईमाधोपुर मार्ग पर शुक्रवार देर रात्रि को ककोड से नयाग्राम के बीच गो तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पांच गौवत्सो को गौ सेवकों ने पिकअप का पीछा कर तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया ।

इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप चालक पिकअप को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पिकअप को पुलिस द्वारा जप्त कर गौवंश की तस्करी करने पर गौसेवक द्वारा बनेठा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए कल्याणपुरा निवासी मानसिंह मीणा 21वर्ष पुत्र सत्यनारायण मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को हंसराज माली, हेमराज मीणा, शिवराज सैनी एवं खुशीराम सैनी निवासी ककोड के साथ नया गांव की तरफ लगभग साढ़े बारह बजे जा रहे थे ।

इस दौरान नहर के पास मोडू लाल मीणा के मकान के पीछे की ओर दूर अंधेरे में एक पिकअप खड़ी हुई दिखाई दी। इसके बाद तत्काल मौके पर जाकर देखा तो अंधेरे का फायदा उठाते हुए युवकों के पहुंचने पर पिकअप का चालक फरार होने में कामयाब हो गया।

उन्होंने पिकअप के पीछे फन्टे हटाकर देखा तो पिकअप के अंदर पांच गोवंश बछड़े भरे हुए थे। आसपास में पिक अप चालक को काफी ढूंढने का प्रयास किया परंतु कामयाबी नहीं मिली। इस दौरान ककोड़ पुलिस चौकी को भी सूचना दी गई । इसके पश्चात उक्त गोवंश को पिक अप में से उक्त बछड़ों को मुक्त कर आजाद हिंद गौशाला ककोड़ में लाकर सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।

वहीं पिकअप को ककोड़ चौकी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। गौ सेवक मानसिंह मीणा ने बताया कि इस मामले में पिकअप चालक के विरुद्ध गोवंश की तस्करी करने का मामला बनेठा पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.