न्यायाधीश डॉ. रूबीना परवीन अंसारी के मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखा पूरा समान जलकर स्वाहा

Sameer Ur Rehman

टोंक । शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. रूबीना परवीन अंसारी के आवासीय मकान में शनिवार सुबह आग लग गई। हालांकि इस दौरान न्यायाधीश मकान में नहीं थी एवं ताला लगा हुआ था।

जानकारी के अनुसार सवेरे मकान से लपटे उठती देख पड़ोसियो ने पुलिस एंव दमकल को सूचना दी, जिसके बाद पुरानी टोंक थानाधिकारी उदयवीर सिंह मोके पर पहुंचे तथा इस दौरान वहां पहुंची नगर परिषद की दमकल की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक आग के कारण मकान में रखा पूरा सामान आग की लपटों में स्वाहा हो चुका था।

आग लगने की इतला पर न्यायाधीश डॉ. रूबीना परवीन अंसारी एवं  अन्य न्यायिक अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला एसी या बिजली लाईन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का है, शॉर्ट सर्किट के कारण एसी भी जलकर राख हो गया। मोहल्लेवासियो ने बताया कि आग लगने के समय घर में कोई नही था, वरना जन हानि हो सकती थी।

Advertisement
S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

 

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/