कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में उमड़े जन-सैलाब ने बीजेपी प्रत्याशी की बड़ाई बेचैनी, बीजेपी के जन-सम्पर्क कार्यक्रम में नेताओं के नाम गायब,गुटबाज़ी दिखी

Firoz Usmani

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।टोंक-सवाई माधोपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा की सभा मे उमड़ा जन-सैलाब बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया की नींद उड़ाने के लिए काफी है। सभा मे हरीश मीणा को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट का पूरा समर्थन मिला। पायलट की सभा मे अपील के बाद हज़ारों की संख्या में सभा मे मौजूद लोगों ने हरीश मीणा को समर्थन देने का वादा किया है।

पायलट के समर्थन के बाद अब बीजेपी प्रत्याशी के जाति -फैक्टर भी काम नही आने वाला है। सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट का चुनाव उनकी प्रतिष्ठा का चुनाव है,पूरे देश की नज़र राजस्थान की टोंक -सवाई माधोपुर सीट पर रहेगी।

पायलट ने हरीश मीणा को विश्वास दिलाया है।।खुले शब्दों में उन्होंने गुर्जर समाज से हरीश मीणा को समर्थन देने की अपील भी कर दी।।

 गुटबाज़ी आई सामने

रही सही कसर टोंक बीजेपी में आपसी गुटबाज़ी कर सकती है।। जिसका उदाहरण आज बीजेपी प्रत्याशी जनसंपर्क कार्यक्रम के एक पम्पलेट में देखने को मिल रहा है,इस पम्पलेट में बीजेपी प्रत्याशी के कल होने वाले जनसंपर्क कार्यक्रम समय और ग्राम का नाम दिया हुआ है।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

इसमें टोंक से सम्बंधित किसी भी नेता का ना ही फ़ोटो है और ना ही किसी का नाम दिया गया है।। भाजपा प्रत्याशी का ये बेनर ही काफी कुछ बयां कर रहा है।। पार्टी के नेताओं को ही नज़र अंदाज़ करने का मतलब है,पार्टी में गुटबाजी अभी समाप्त नही हुई है,,जो बीजेपी प्रत्याशी के लिए घातक साबित हो सकती है।।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।