टोंक / चौरू / सुरेंद्र शर्मा ।अलीगढ़ थाना पुलिस ने अवैध खनन के परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पत्थरों से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक ट्रेक्टर बिना नम्बर महिन्द्रा 475 इन्जन नम्बर JCE247 मय ट्रोली पत्थर भरी हुई।

डिटेन के दौरान चालक रघुवीर सिंह पुत्र मोम सिंह राजपुत उम्र 47 साल निवासी गरढवास थाना चौथ का बरवाडा जिला सवाईमाधोपुर द्वारा ट्रेक्टर-ट्रोली में भरे पत्थरों के संबंध में कोई वैध रवन्ना व कागजात पेश नही करने पर आज दिनांक 01/04/2024 को ट्रेक्टर चालक के विरुध्द जुर्म धारा 379,188 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया ।