TONK : मोटरसाईकिल चोरी का मास्टमाईन्ड गिरफ्तार, चोरी की 14 मोटसाईकिलें बरामद

liyaquat Ali

Tonk।  देवली पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी प्रकरण में मोटरसाईकिल चोरी के मास्टरमाईंड को गिरफ्तार कर 14 चोरी मोटरसाईकिले बरामद की।

पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार बैरवा,  पुलिस उप अधीक्षक देवली सुरेश कुमार के निर्देशानुसार देवली थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा द्वारा एसआई नाहरसिंह के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार, कानि. जगदीश कालूराम, रामेश्वर, हंसराज, नरेन्द्र सिंह चालक गठित

विशेष टीम ने थाना देवली में चोरी गई मोटरसाईकिलों की वारदातों को खोलने के लिये लगातार इलाका थाना में गश्त निगरानी बदमाशान करते हुये इलाका थाना में सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध व्यक्तियों से काफी जानकारी की गई एवं भरसक प्रयास किये गये ।

गठित टीम द्वारा इलाका थाना में चोरी की मोटरसाईकिल की जानकारी देने के मुखबीर खास मामूर किये गये । 25 मार्च को गठित टीम द्वारा इलाका थाने में संदिग्ध चोरी के स्थानों की गहनता से निगरानी जारी की गई। दौराने गश्त निगरानी मुखबीर खास ने बताया कि प्रताप कॉलोनी देवली में 2 व्यक्ति एक होण्डा ड्रीम योगा मोटरसाईकिल को बेचने की फिराक में है।

मोटरसाईकिल चोरी की हो सकती है, प्राप्त इत्तला पर गठित टीम के सदस्य एसआई नाहर सिंह मय जाप्ता के रवाना होकर प्रताप कॉलोनी देवली पहुंचे जहां मुताबिक मुखबीर की इत्तला के 2 व्यक्ति 1 चोरी शुदा होण्डा ड्रीम मोटरसाईकिल को बेचने के फिराक में थे, जो पुलिस जाप्ता को देखकर घबरा गये।

जिनको उक्त मोटरसाईकिल के बारे में पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। आरोपी सीताराम उर्फ मोनू बैरवा का न्यायालय से प्रोडेक्शन वारण्ट प्राप्त कर उप कारागृह मालपुरा से मुल्जिम को प्राप्त कर पुन: प्रकरण हाजा में अनुसंधान किया गया  तो मुल्जिम ने कुल 14 मोटरसाईकिलें जो जयपुर दूदू मालपुरा, टोंक, केकड़ी, देवली से चोरी करना बताया है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.