परिषद आयुक्त ने सडक पर बैठ कांग्रेसी पार्षदो की सुनी समस्याएं,पार्षदो ने परिषद मे बजाया ढोल

Dr. CHETAN THATHERA

भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा नगर परिषद विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षदों ने आज शहर की जन समस्याओं और परिषद में व्याप्त अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर ढोल बजाकर परिषद में प्रदर्शन किया और पार्षदों की मांग पर नगर परिषद आयुक्त ने अपने कक्ष से बाहर निकल कर पार्षदों के साथ सड़क पर बैठकर उनकी समस्याएं सुन और निवारण का आश्वासन दिया

नगर परिषद में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व में आज कांग्रेस के पार्षद गण शहर की जनसमस्याओं और परिषद में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर ढोल बजाते हुए नगर परिषद पहुंचे तथा सभापति हाय हाय के नारों से विरोध प्रदर्शन किया और ढोल बजाकर यह प्रदर्शित किया है कि जागो सभापति जागो परिषद आयुक्त ।

सभी पार्षदों ने सभापति राकेश पाठक के कक्ष के दरवाजे से पहले ही सड़क पर बैठकर सभापति और आयुक्त को बाहर आकर उनकी बात सुनने की मांग रखी जिस पर नगर परिषद आयुक्त हेमाराम बाहर आए और नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों के बीच सड़क पर ही उनके साथ बैठ कर उनकी समस्याएं सुनी।

नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने आयुक्त को 17 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए बताया कि सरकार और मुख्यमंत्री के घोषणा पत्र सरकार के आदेश के बाद भी आज तक नगर परिषद में 1000 परिवारों को पट्टे नहीं दिए गए शहर की सफाई व्यवस्था बिल्कुल लक्चर है।

नालों की सफाई के लिए ढाई करोड़ रुपए के ठेके दिए हैं लेकिन अब तक कितना भुगतान किया गया और बारिश से पहले नालों की सफाई होनी थी लेकिन अभी तक नालों की सफाई नहीं हुई है उसमें जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।

इसके साथ ही मांग पत्र में पारीक ने यह भी बताया कि शहर के सभी पार्को के रखरखाव पर परिषद द्वारा करोड़ों रुपए के ठेके दिए जाकर ठेकेदारों द्वारा करोड़ रुपयों का भुगतान उठा लिया गया है । लेकिन आज भी पार्को की हालत खराब है पारीक ने आयुक्त से स्वयं पार्को की दशा देखने का अनुरोध किया तथा मांग पत्र में सड़कों पर अतिक्रमण पहले वाले खड़े रहते हैं ।

उनको हटाने आजाद चौक में मालकिन का ठेका देने शहर में कितने अवैध कमर्शियल कॉन्प्लेक्स या भवन बने हैं उनको क्यो नही रोका जा रहा है तथा कितना को नोटिस दिया गया तो कितना के खिलाफ कार्रवाई की गई अवगत कराएं।

इसके साथ ही मांग पत्र में ऑटो डिपर के साथ हेल्पर लगाने और कुत्तों के टेंडर तथाआवारा पशुओं को पकड़ने कृपया और सर्किल मे ऐसे संविदा कर्मियों को हटाकर स्थाई कर्मियों को लगाया जाए और उनको कितना भुगतान दिया गया है उस से अवगत कराया जाए शहर की सड़कों जो खड्डे पड़े हैं सड़कें बदहाल हो रही है।

इनको तत्काल टेंडर करके दूरस्थ की जाए। कांग्रेस के पार्षदों के साथ भेदभाव बंद किया जाए गौशाला के गाए हुए मासिक खर्च कितना किया जा रहा है से अवगत कराया जाए शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है किस वार्ड में कितने-कितने सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं इससे प्रतिपक्ष से अवगत कराया जाए ।

नेता प्रतिपक्ष पारीक ने शहर के नगर परिषद के प्लॉट पर पार्षद नरेश जाट द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर परिषद के प्लॉट को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की और साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए शिविर लगाने का भी मांग की है और आमजन को नामांतरण पट्टे कि अब तक कितनी फाइलें रोकी गई है और क्यों रोकी गई है इसकी सूची उपलब्ध कराने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व पार्षद और सेवा दल के नेता मनोज पालीवाल कुंदन शर्मा लक्ष्मी योगेश सोनी बद्री लाल सैनी सुशीला बेरवा दीपमाला लोट राजकुमारी प्रहलाद शर्मा आदि सभी कांग्रेस के पार्षद गण थे।

नगर परिषद आयुक्त में पार्षदों से उक्त समस्याओं के समाधान और निराकरण करने का आश्वासन दिया ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम