टोंक जिले के उनियारा के बेगमपुरा गांव के निवासी शिव दास मीना बनें तमिलनाडु के नए मुख्य सचिव, गांव में खुशी का माहौल

Reporters Dainik Reporters

उनियारा/चौरु/ अशोक कुमार सैनी । राजस्थान के टोंक ज़िले के शिवदास मीना तमिलनाडु के मुख्य सचिव बने है। स्टालिन सरकार ने ब्यूरोक्रेसी की कमान शिवदास मीना को सौंपी है। आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है। वी इराई अंबू की जगह बनाया गया है। आदेश जारी ।

राजस्थान के शिवदास मीना तमिलनाडु के मुख्य सचिव बने है। स्टालिन सरकार ने ब्यूरोक्रेसी की कमान शिवदास मीना को सौंपी है। आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है।शिवदास मीना राजस्थान के रहने वाले है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी शिवदास मीना राजस्थान के टोंक जिले के बेगमपुरा गांव के रहने वाले हैं।

शिवदास मीना ने जयपुर के एमएनआईटी संस्थान से इंजीनियरिंग की है। शिवदास मीना तमिलनाडु में विभिन्न पदों पर रहे हैं। मुख्य सचिव बनने से पहले शिवदास मीना जल आपूर्ति विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव थे।

सीएम स्टालिन ने उन्हें मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया है।बता दें शिवदास मीना जिस आदिवासी समुदाय से आते है, उस समाज के शायद पहले आईएएस अधिकारी है जो मुख्य सचिव बने हैं। शिवदास के मुख्य सचिव बनने पर टोंक स्थित उनके

पैतृक गांव में खुशी का माहौल है। स्टालिन सरकार ने जारी आदेश में कहा है कि वरिष्ठ नौकरशाह शिव दास मीना को वी इराई अंबू के स्थान पर तमिलनाडु का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

मीना सरकार के नगर निगम प्रशासन एवं जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव थे। सरकार ने आज जारी एक आदेश में कहा कि वह इराई अंबू का स्थान लेंगे जो 30 जून को सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। डॉ. विश्वास मेहता भी रह चुके है मुख्य सचिव

उल्लेखनीय है कि शिव दास मीना से पहले मई 2020 में उदयपुर संभाग के डूंगरपुर शहर के मूल निवासी डॉ. विश्वास मेहता को दक्षिण भारत के प्रमुख राज्य केरल का मुख्य सचिव बनाया गया था।

मेहता ने टॉम जोस का स्थान लिया था। मेहता भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1986 बैच के अधिकारी थे उन्होंने 31 मई को अपना कार्यभार संभाला था। राज केरल कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टीकाराम मीना अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.