आसींद सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवाने की मुख्य मांग 

Reporters Dainik Reporters

आसींद/ निसार अहमद शेख ।15 वी विधानसभा के अंतिम सत्र में क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को रखेंगे विधानसभा के पटल पर ।

विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र आसीन्द हुरड़ा की विभिन्न जन समस्याओं एवं किसान महिला एवं युवा वर्ग की मांगो को विधानसभा के पटल पर पुरजोर रखेंगे।

विधायक जबर सिंह सांखला ने बताया कि बदनोर व गुलाबपुरा में नवीन महाविद्यालय एवं ब्राह्मणों की सरेरी में संस्कृत महाविद्यालय । नगर पालिका आसीन्द व गुलाबपुरा इनडोर स्टेडियम उपखंड आसींद बदनोर हुरड़ा के चिकित्सालय में रिक्त पदों को भरने आसींद सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने, कंवलियास, ब्राह्मणों की सरेरी में नवीन सीएससी की घोषणा तथा ग्राम पंचायत बरसनी व भादसी पर पीएचसी की घोषणा की जाए।

मोड़ का निम्बाहेड़ा में सिरेमिक जॉन की घोषणा करने आसीन्द से सरेरी स्टेशन वाया मालासेरी सहित 65 से अधिक टूटी सड़कों का बजट स्वीकृत करना, 4 साल में अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर में प्रेम सागर तालाब का सौंदर्यीकरण तथा गोठा दडावट में देवनारायण मंदिर पेनोरमा घोषणा की जाये। साथ ही मालासेरी भगवान देवनारायण की जन्म स्थली को पर्यटन के रूप में विकसित कराए जाएं ।

तथा तामेश्वर की बावड़ी बंक्यारानी माताजी का मंदिर बैराट माता मंदिर और बदनोर महल बैकुंठ धाम बरनाघर सहित मुख्य स्थलों का सौंदर्य करण तथा विकास कार्य के लिए इसी सत्र में घोषणा कराई जाए।बाउंड्री वहिन विद्यालय एवं भवनों की इसी स्तर में घोषणा कराई जाए। ब्राह्मणों की सरेरी में उप तहसील कार्यालय खोलने की स्वीकृति। नेशनल हाईवे 158 मांडल से रास वाया आसीन्द व 148 डी पर रोडवेज बसों का

संचालन। खारी बांध व सरेरी बांध का जीणोद्धार करवाने, आसीन्द से सरेड़ी स्टेशन वाया मालासेरी नेशनल या स्टेट हाईवे स्वीकृत करवाने हेतु। आसींद में ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत करवाने जैसे प्रमुख मांगों को लेकर विधानसभा के पटल पर रखेंगे और पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.