ट्रक तीस फीट घसीटते हुए ले गया स्कूटी को ,हादसे में जीजा साले की मौत

Three youths riding bike over collision of truck, one killed, two wounded

 

जयपुर। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के जयपुर सीकर हाईवे स्थित नींदड़ मोड पर सोमवार देर रात रोड क्रॉस कर रहे स्कूटी सवार जीजा साले को  एक जयपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी । जिससे स्कूटी ट्रक के नीचे घुस  गई और ट्रक करीब 30 फीट स्कूटी को घसीटता हुआ ले गया । इस  हादसे में जीजा की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलने पर  मौके पर पहुंची  पुलिस ने कांवटिया अस्पताल में घायल को भर्ती करवाया । जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया । जहां इलाज के दौरान साले की भी मौत हो गई । पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया गया।

पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर  परिजनों को हवाले कर दिया वही मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है