जाट समाज ने ही उसे निष्कासित कराया वह मेरे खिलाफ है – अमीन खान

Dr. CHETAN THATHERA

जयपुर। कांग्रेस की गद्दार नेता और पूर्व मंत्री अमीन खान ने कांग्रेस के निष्कासन होने के बाद आज पहली बार चुप्पी तोड़ते मीडिया से रूबरू हुए और कहां की पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित किया लेकिन उनकी उम्र ही 6 साल ही नहीं बची है तो निष्कासन का क्या मतलब तथा जाट समाज ने ही उसे कांग्रेस से निक शासित कराया है क्योंकि वह समाज उसके खिलाफ है।

अमीन खान सोमवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर से अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में मिलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए निष्कासन के सवाल पर अमीन खान ने कहा कि पार्टी को हम जैसों की जरूरत नहीं है। 6 साल के लिए निष्कासित किया है, लेकिन 6 साल तो मेरी उम्र ही नहीं बची है. 85 साल का हो गया हूं। अब निष्कासन के आदेश के क्या हाल होंगे।।

पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि मैंने 50 साल पार्टी की सेवा की लेकिन अब लगता है पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है। निष्कासन को लेकर कहा जाट समाज मेरे खिलाफ है इसी समाज ने उन्हें निष्कासित करवाया है। अमीन खान रविंद्र भाटी का सपोर्ट करने के मामले में अमीन खान ने कहा कि वो मेरा पड़ोसी है और इसी रिश्ते से मैं उसका हितेषी हूं और रविंद्र सिंह भाटी के अहसान उतारने के सवाल पर कहा कि वो क्या अहसान उतारेंगे वो देखेंगे। लेकिन इंसान का धर्म बनता है ऐसा बोलने का तो उन्होंने बोला है।

Advertisement

विदित है कि अमीन खान बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे हैं। प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के फतेह खान द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने के चलते को चुनाव हार गए थे। इसके बाद से अमीन खान लगातार फतेह खान की कांग्रेस पार्टी में वापसी का विरोध कर रहे थे।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

लेकिन पार्टी ने उनके विरोध को नजरअंदाज करते हुए लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी में शामिल किया था जिसके बाद अमीन खान खुले मंच से कांग्रेस के खिलाफत कर रहे थे और लोकसभा चुनाव में उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन और मदद करने की शिकायत के बाद 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया गया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम