
जयपुर
लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन और चुनावी दावेदारों के नामों की छंटनी के लिए भाजपा के आला नेता शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निवास पर एकत्र हुए। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई वहीं प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर पैनल बनाने पर भी मशक्कत की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, राष्टï्रीय सह संगठन मंत्री वी.सतीश, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड, अरुण चतुर्वेदी और युनूस खान भी उपस्थित रहे।
बैठक में उन सीटों पर एकराय बनाने का प्रयास किया जहां एक से अधिक दावेदार सामने आए है वहां मजबूत और जिताऊ नाम के साथ ही जातिगत समीकरणों पर भी चर्चा की गई। बैठक में उन 13 सीटों पर मंथन हुआ जहां पार्टी प्रत्याशी बदलना चाहती है। बैठक में वसुंधरा राजे और मदन लाल सैनी ने प्रदेश की सीटों पर जातिगत समीकरणों को लेकर अपनी अपनी बात रखी। पूर्व मुख्यमंत्री से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी के नेताओं ने आपस में भी चर्चा की। हालांकि टिकटों को लेकर अभी कोई सहमति अंतिम तौर पर नहीं बनी है, लेकिन कई नामों को लेकर जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन के आधार पर चर्चा हुई।