जहाजपुर विधायक मीणा का बेर का पेड़ हिलाते हुआ वीडियो हुआ वायरल, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

Azad Mohammed nab

जहाजपुर (आज़ाद नेब) फसल खराबे की जानकारी के लिए खेतों में गए विधायक गोपीचंद मीणा का वीडियो बेर का पेड़ हिलाते हुए वायरल हुआ। जो क्षेत्र के लोग अलग-अलग तरीके की चर्चा करते नजर आए।

जानकारी के मुताबिक रविवार को विधायक गोपीचंद मीणा की सोशल साइट पर डाले गए फोटो जिसमें बताया गया कि फसल खराबे का निरीक्षण करने गए थे, बारिश ओले एवं तेज हवा के कारण फसलों मे खराबा हो गया था। उन्होंने सरकार से फसल मुआवजा की भी मांग की थी।

 

इसके अलावा सोशल मीडिया पर विधायक का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसने विधायक गोपीचंद मीणा कार्यकर्ताओं के साथ बेर के पेड़ को हिलाते हुए एवं हंसी ठिठोली करते हुए नजर आए।

फसल खराबे का निरीक्षण करने गए विधायक का इस तरह खेतों पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ हंसी ठिठोली करते हुए बेर के पेड़ को हिलाते हुए वीडियो बनवाया ओर सोशल मीडिया पर डलवाया जो जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रथम नागरिक को शोभा नहीं देता। विधायक की हरकतों की क्षेत्र के लोगों द्वारा तरह तरह की चर्चा करते नजर आए।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365