बागूदार स्कूल मे प्रधानाचार्य ने सेवानिवृत्त पर मां सरस्वती मंदिर निर्माण के लिए 25 हजार किए भेंट, वाटर कूलर किया लोकार्पण

Azad Mohammed nab

जहाजपुर (आज़ाद नेब) ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागूदार में शनिवार को मां सरस्वती मंदिर व वाटर कूलर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस मौके पर सेवानिवृत्त होने जा रहे प्रधानाचार्य शोभालाल लखारा का भी विद्यालय व ग्रामीणों की ओर से अभिनंदन किया गया। 

कार्यवाहक प्रधानाचार्य जगदीश शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त होने जा रहे प्रधानाचार्य शोभालाल लखारा की ओर से विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा निर्माण के लिए 25 हजार रुपए भेंट किए गए। जिसका अतिथियों व शिक्षकों की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया।

इसी तरह मंदिर निर्माण के लिए भगवान सिंह व महेंद्र सिंह ने 51 हजार रुपए की राशि भेंट की थी। उधर, बच्चों के ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए मुकेश कुमार पुत्र कल्याणमल सोनी ने 41 हजार रुपए की लागत से वाटर कूलर लगाया है।

इसके अलावा दानदाता भंवर सिंह राजपूत ने स्टेज निर्माण के लिए 31 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। जबकि स्टेज निर्माण में शेष राशि स्कूल स्टाफ ने वहन की। इस मौके पर हवन हुआ। जिसमें मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी गई। वहीं प्रधानाचार्य लखारा का सेवानिवृत्त कार्यक्रम भी हुआ। 

इस मौके पर उनका माल्यार्पण, साफा बंधाकर व प्रशस्ति पत्र सौपकर सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना शिक्षकों का कर्तव्य हैं। जिसे ईमानदारी से निभाना चाहिए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र सिंह, रितंभरा गौतम, राधेश्याम शर्मा, कैलाश गगरानी, राजेंद्र पारीक, त्रिलोक चंद जैन समेत अतिथि व शिक्षक मौजूद थे। इस मौके पर बच्चों को भोजन भी कराया गया।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365