बिजली कम्पनियों में हैल्पर द्वितीय का परिणाम जारी

परीक्षार्थी निगम की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म तिथि डालकर परीक्षा परीणाम देख सकते हैं

Constable Recruitment 2021
जयपुर
प्रदेश की चार बिजली कम्पनियों में हैल्पर द्वितीय के 2506 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए.के.गुप्ता ने जारी किया। परीक्षार्थी निगम की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म तिथि डालकर परीक्षा परीणाम देख सकते हैं।
जयपुर डिस्कॉम के सचिव (प्रशासन) एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम, अजमेर डिस्कॉम, जोधपुर डिस्कॉम व राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम में हैल्पर-द्वितीय के पदों पर भर्ती के लिए गत वर्ष सितम्बर में आवेदन पत्र लिए गए थे। इसके बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा 26 दिसम्बर से 3 जनवरी तक विभिन्न परीक्षा केद्रों पर आयोजित की गई थी।
परीक्षा में 3 लाख 74 हजार अभ्यर्थी सम्मलित हुए थे। शर्मा ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के लिए रिक्त पदों के 1.5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, जिसकी सूचना अलग से निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।