शिक्षा विभाग- शिक्षिका मधुबाला महाजन के खिलाफ जांच जारी,नोटिस थमाया

Dr. CHETAN THATHERA

भीलवाड़ा/ राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव भीलवाड़ा विधानसभा शहरी क्षेत्र से टिकट मांगने और सामाजिक गतिविधियों की आड़ में प्रचार प्रसार करने के मामले में शिक्षा विभाग में शिक्षिका मधुबाला महाजन को विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

भीलवाड़ा शहर के गुलमंडी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में कार्यरत थर्ड ग्रेड लेवल टू शिक्षिका मधुबाला महाजन द्वारा राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने भाजपा की बैठकों में शामिल होने तथा भाजपा नेताओं की पार्टी मीटिंग में हिस्सा लेने और उनका स्वागत अभिनंदन करने तथा सामाजिक गतिविधियों की आड़ में भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने आप को प्रत्याशी घोषित करने के मामले में शिक्षा विभाग में जहां एक और शिक्षिका मधुबाला महाजन के खिलाफ जांच कार्यवाही जारी कर रखी है ।

लेकिन शिक्षिका द्वारा जांच के चलते हुए भी अपनी गतिविधियों को जारी रखने पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक विद्यालय डॉ महावीर कुमार शर्मा ने शिक्षिका मधुबाला महाजन को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2 दिन में जवाब तलब किया है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम