गाजी सरकार की दरगाह पर चादर चढ़ी, शुरू हुआ सालाना उर्स

Azad Mohammed nab

जहाजपुर (आज़ाद नेब) पहाड़ी पर स्थित औलिया हजरत गेयबना गाजी रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर आज सालाना उर्स के पहले दिन चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया। नगर के गाजी चबूतरे से जुलूस निकाला जो जामा मस्जिद, गोलहथाई मौहल्ला, चमन चौराहा, नौ चौक, सदर बाज़ार, गलगट्टी से होता हुआ तकिया मस्जिद से हरिजन मौहल्ले से आशापुरी माता होते हुए बड़ का चौक से खोहल्ला मौहल्ला से दरगाह तक निकला।

चादर मौजूदा कमेटी के साथ साथ पिछले इक्कीस वर्षों से मम्मू भाई पठान एवं उनके परिवार द्वारा भी चादर पेश की जाती रही है। चादर सरवाड़ शरीफ से लाई गई है। चादर के जुलूस में मलंगों ने करतब दिखाए ओर जगह जगह पर छबील पिलाकर लोगों ने जुलूस का इस्तकबाल किया गया।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी राजू लाल पलासिया, अंजुमन कमेटी सदर हाजी अब्दुल सत्तार गौड़, गाजी विकास सोसायटी सदर सैयद हुसैन अली, जब्बार मिलावत, रईस चौहान, मुजाहिद चौहान, शरीफ पठान, आरिफ संतरी, सलमान पठान, सनीफ शाह, रईश नेब, मोइन शाह, रफीक पुंवार, शाहरुख पुंवार, सहित कई जायरीन मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365