सुश्री यशोदा को  राज्य स्तरीय ‘  तेजस्विनी बालिका शक्ति रत्न सम्मान 

Dr. CHETAN THATHERA

भीलवाड़ा / अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की 125 जिला शाखाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में समाज की प्रतिभाओं को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता है इसी क्रम में भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा सुश्री यशोदा मंडोवरा को महिला सशक्तिकरण एवं अन्य क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के आधार पर सादे समारोह में राज्य स्तरीय ” तेजस्विनी बालिका शक्ति रत्न सम्मान – 2023 ” भेंट किया गया !

वकालात की पढ़ाई कर रही सुश्री यशोदा मंडोवरा,  माहेश्वरी समाज भीलवाड़ा के मुख्य चुनाव अधिकारी रतनलाल मंडोवरा एवं हमीरगढ़ की निवर्तमान सचिव श्रीमती आशा देवी मंडोवरा की सुपुत्री है !

विजय सिंह पथिक नगर भीलवाड़ा में आयोजित सम्मान समारोह अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी की अध्यक्षता एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ सुमन सुरेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में तथा पूर्व भीलवाड़ा ज़िलाध्यक्ष श्रीमती कुसुम राकेश जागेटिया एवं श्रीमती कांता मेलाणा, ज़िलाध्यक्ष श्रीमती चेतना सुनील जागेटिया , जिला सचिव श्रीमती खुशी राकेश देवपुरा , जिला क्रीड़ा सचिव श्रीमती रेणु राजेश कोगटा, जिला स्वास्थ्य सेवा सचिव श्रीमती सुनिता मनीष पलोड़, जिला परिवार समन्वय सचिव श्रीमती राखी प्रमोद राठी, तथा जिला समाज सचिव रामचंद्र मूंदड़ा के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ !

कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए रतनलाल मंडोवरा व श्रीमती आशा देवी मंडोवरा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के आधार पर बच्चों को नियमित रूप से सम्मानित करने का जो कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही उल्लेखनीय और अन्य संगठनों के लिए भी अनुकरणीय है ! सभी का‌ आभार कार्यक्रम संयोजक श्रीमती सुनिता श्री मनीष पलोड़ ने व्यक्त किया !

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम