विधान सभा में विधायक सांखला ने कँवलियास ब्राह्मणों की सरेरी को सीएचसी व भादसी बरसनी कटार को पीएचसी मैं क्रमोन्नत की मांग,मरेवडा में सब सेंटर खोलने की मांग

Reporters Dainik Reporters

आसींद/ निसार अहमद शेख।विधायक सांखला ने कँवलियास ब्राह्मणों की सरेरी को सीएचसी व भादसी बरसनी कटार को पीएचसी मैं क्रमोन्नत की मांग,मरेवडा में सब सेंटर खोलने की मांग।

आसींद के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को पुनः संचालित करने एवं नवीन गांधी विद्यालय के भवन का बजट जारी करने की रखी मांग।

15 वी विधानसभा के आठवें बजट सत्र में क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने नियम 295 व 50 के अंर्तगत विधानसभा क्षेत्र आसीन्द हुरड़ा की चिकित्सा व शिक्षा संबंधित मांगों को विधानसभा के पटल पर पुरजोर रखा।

विधायक जब्बर सिंह सांखला ने नियम 295 व 50 के अंतर्गत चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने मेरे विधानसभा क्षेत्र में पिछले 4 वर्ष में चिकित्सा सुविधा को लेकर सरकार ने जनता को निराश करने का काम किया। विधायक सांखला ने बताया कि कँवलियास में नवीन सीएससी केंद्र की अति महत्वपूर्ण आवश्यकता है कंवलियास गुलाबपुरा भीलवाड़ा से 30 किमी की दूरी पर स्थित है।

जहां पर आसपास के क्षेत्र पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिस पर लोगों को समय पर प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण मृत्यु हो जाती है। ब्राह्मणों की सरेरी को सीएचसी पर क्रमोन्नत किया जाए क्योंकि आसपास चिकित्सा व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन जिला चिकित्सालय जाने पड़ता है ।

कई मरीजो को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा नही मिलने पर रास्ते में दम तोड़ देते। तथा ग्राम पंचायत बरसनी पर पीएचसी की घोषणा की जाए क्योंकि मेरे विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है जिसमें 21 मजरे एवं ढाणियां लगती है वही ग्राम पंचायत भादसी जो अरावली की पहाड़ियों में बसी हुई पंचायत है जिसके आसपास 40 गांव बसते हैं मंगरा क्षेत्र भादसी व कटार में पीएससी की घोषणा कराई जाए। साथ ही मरेवडा रहा प्रयास में सब सेंटर की घोषणा की जावे।

राज्य सरकार द्वारा पूर्व बजट घोषणा में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को बंद करके नवीन गांधी विद्यालय खोल दिया गया जिससे सैकड़ों लड़कियों के पढ़ाई का संकट प्रतिवर्ष बढ़ रहा है मेरी राज्य सरकार से विनती है कि पूर्व में संचालित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को पुनः उसी विद्यालय में संचालित करवाया जाये एवं नवीन गांधी विद्यालय के लिए अलग से भवन का बजट स्वीकृत कराकर अन्यत्र स्थान पर बिल्डिंग निर्माण करवाया जाए।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.