नाकाबंदी में 4 शिकारी तो भाग छूटे, मृत वन्यजीवों समेत पकड़ा गया ऑटोचालक

Dr. CHETAN THATHERA

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती । वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को चिकसाना थाना क्षेत्र के इकरण से मृत वन्यजीवों समेत एक ऑटोचालक को गिरफ्तार किया है। ऑटो से शिकार के काम में लिए जाने वाले कई हथियार और फंदे भी बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान चार शिकारी वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गए।

 

वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से शिकारियों के आने की सूचना मिली थी। इस पर वन विभाग की टीम ने इकरन के पास नाकाबंदी की। पहचान के अनुसार इकरन की तरफ से लाल झंडी लगा एक ऑटो आता दिखाई दिया, जिसे हाथ देने पर वह भाग छूटा। वन विभाग की टीम ने पीछा कर ऑटो को घेर लिया, लेकिन तब तक उसमें सवार चार शिकारी मौके से भाग छूटे। ऑटो चालक कल्लू को टीम ने पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ने ऑटो से दो जिंदा मॉनिटर लिजार्ड (गोह), दो मृत जैकोल, तीन मृत जंगली बिल्ली समेत करीब दो दर्जन लोहे के फंदे और हथियार बरामद किए हैं।

 

पूछताछ में आरोपी ऑटो चालक ने बताया कि करीब 15 दिन पहले वह उन 4 लोगों को इकरन छोड़ कर आया था। शुक्रवार सुबह अचानक उनका फोन आया और उसे इकरन बुलाया गया। वहां पहुंचने पर उन्होंने थैलों में पैक कर मृत वन्यजीवों को ऑटो में लोड कर दिया। आरोपी ऑटो चालक ने बताया कि उसे यह सारा सामान और चारों लोग शहर की रनजीत कॉलोनी में स्थित एक दुकान पर छोडऩे थे।

 

वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शिकारी दिन में हाथ में भगवत गीता लेकर और गूंगे-बहरे होने के पर्चे छपवा कर क्षेत्र में भीख मांगते थे। इस दौरान वो आसपास के वन क्षेत्र में भी आते जाते और शिकार करने का सही समय और सही जगह भी तलाश लेते। फिलहाल पकड़े गए आरोपी ऑटो चालक से वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है और शिकार में लिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों की छानबीन में जुटी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम