रेंज आईजी गोगोई ने देखी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारियां

liyaquat Ali

Barmer News। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई ने गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी आनंद शर्मा, एएसपी नरपत सिंह समेत पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

 
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर बाड़मेर में किस प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, इसका जायजा लेने के लिए आज बाड़मेर मुख्यालय का दौरा किया है। परीक्षा केंद्रों की भी व्यवस्थाओं को जांचा है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर एसपी द्वारा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां फिलहाल सब कुछ संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि 6 से 8 नवंबर तक होने वाली पुलिस कांस्टेबल परीक्षाओं के 6 केंद्रों पर करीब 16 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा देने के लिए बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ठहरने और उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा एक व्हाट्सएप ग्रुप का नंबर भी जारी किया जाएगा। इस ग्रुप के जरिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की समस्या होने पर वे इस ग्रुप के जरिए बता सकेंगे। परीक्षा के दिनों में नकल ग्रुप के सक्रिय होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेगी। कांस्टेबल परीक्षा पूरी पारदर्शिता और शांति व्यवस्था के साथ संपन्न करवाई जाएगी।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.