
Barmer News। थाना शिव पुलिस की टीम ने 13 जनवरी की मध्य रात गांव आरंग स्थित सोलर प्लांट में हुई तोड़फोड़ ओर सुपरवाइजर व सिक्योरिटी गार्ड को अगवा कर मारपीट करने के मामले में वांछित आरोपी महेंद्र सिंह व रावल सिंह निवासी नाथडाऊ थाना चामू जिला जोधपुर और रावल सिंह निवासी भेरवा थाना सदर जैसलमेर को गिरफ्तार किया है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि घटना के संबंध में गांव आरंग स्थित सोलर प्लांट में सिक्योरिटी सुपरवाइजर जालम सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
रिपोर्ट में बताया कि 13 जनवरी की मध्य रात तीन-चार वाहनों में करीब 15-20 व्यक्ति हथियारों से लैस होकर तांबे की तार व केबिल चोरी करने के आशय से घुसे। सिक्योरिटी गार्ड मग सिंह ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन से हथियार निकाल कर डराया धमकाया गया।
बदमाश उन दोनों को अपनी गाड़ी में डालकर राजमथाई की ओर ले गए। सुनसान जगह पर मारपीट कर गले में पहनी सोने की चैन व पर्स लूट कर चले गए।
घटना की गंभीरता को देख एसपी दिगंत आनंद द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ शिव राम प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी भियाड हरिराम के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
पुलिस गठित टीम द्वारा आ सूचना प्राप्त करते हुए घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर संदिग्धों से पूछताछ की गई।
आरोपियों की पहचान कर जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, गुजरात और महाराष्ट्र में तलाश की गई।
तलाशी के दौरान घटना में शामिल इन तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
एसपी आनन्द ने बताया कि गांव आरंग स्थित सोलर प्लांट की सुरक्षा मारुति सिक्योरिटी फर्म करती है। सिक्योरिटी ठेके को लेकर कई हार्डकोर बदमाशों और ठेकेदारों के बीच विवाद चल रहा है।
इसी वजह से हिस्ट्रीशीटर बदमाश श्रवण सिंह नाथडाऊ और पपू सिंह केतु द्वारा अपने गुर्गों के साथ दिन में रैकी कर रात को घटना को अंजाम दिया गया था।
श्रवण सिंह कई बार संगीन अपराधों में जेल जा चुका है। अभी नागौर व जैसलमेर में लूट और डकैती के मामलों में फरार चल रहा है।